Showing posts with label Rana Daggubati. Show all posts
Showing posts with label Rana Daggubati. Show all posts

Monday, 16 March 2020

हाथी मेरे साथी की रिलीज़ पर कोरोना वायरस



एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही 2020 की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी ने अपने पोस्टर और टीज़र के माध्यम से दर्शको  में उत्साह पैदा कर दिया था।  इस फिल्म में  राणा डग्गुबाती , पुलकित सम्राट , श्रिया पिलगाओंकर और  ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल में 'कदान' और तेलुगु में 'अरण्या' के नाम से भी रिलीज़ हो रही है।  एक तरफ जहाँ फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है तो वहीँ अब कोरोनावायरस के चलते मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ डेट को टालने की घोषणा कर दी है|

इरोस इंटरनेशनल में प्रोडक्शन टीम को लगता है कि COVID19 के वैश्विक डर के मद्देनजर, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना एक जिम्मेदार कदम है। निर्माता यह भी कहते हैं कि यह सामूहिक आह्वान दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है|  यह निर्णय महामारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन में है।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है| स्वस्थ और खुश दर्शकों ने हमें हमेशा अनूठी कहानियों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए हमें प्रेरित किया है|  COVID19 कोरोनावायरस के दुर्भाग्यपूर्ण हालिया घटनाक्रम के प्रकाश में आने के बाद , हाथी मेरे साथी, अरण्या और कादन की निर्धारित रिलीज के बारे में हमारी घोषणा में बदलाव किया गया है| अपने सहयोगियों, एक्सीबिटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और दर्शकों के साथ हम सभी के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं और जैसा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज की तारीख के साथ वापस लौटेंगे| स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें|

 हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या नाम से रिलीज़ होगी| इसे एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है|  फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी|

Saturday, 14 March 2020

बनदेव की भूमिका के लिए Rana Daggubati


तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस साल की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी में राणा डग्गुबाती बनदेव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल से बनाई गई एरोस इंटरनेशनल की फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ श्रिया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन भी दिलचस्प भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे दिलचस्प है तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबाती का बनदेव। इस भूमिका में राणा डग्गुबाती का लुक चर्चा में है। उन्हें इससे पहले इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया । ३५ साल के राणा फिल्म में बनदेव नामक जंगल मैंन की भूमिका में है । फिल्म में, वह लम्बी दाढ़ी और ग्रे रंग के बालों में दिखाई देते हैं। पूरी फिल्म में उनके कंधे झुके हुए होंगे। इस लुक के लिए राणा ने एक सख्त डायट का पालन किया। उन्होंने अपना वजन तीस किलो से भी ज्यादा वज़न कम करने के लिए कड़ी  मेहनत की । राणा डग्गुबाती के बनदेव में, दर्शकों की दिलचस्पी बनाये रखने के लिए फिल्म शुरू होने के पहले दिन तक उनका लुक रिवील नहीं किया गया था। अपने इस फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में राणा खुलासा करते हैं, “प्रभु सर चाहते थे कि सब कुछ रियल और ऑर्गैनिक हो। मेरे लिए वजन कम करना बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि मैं हमेशा से ही बड़ी फिज़िक वाला रहा हूं। मुझे बनदेव के इस किरदार में दुबला दिखने के लिए व्यापक फिज़िकल ट्रेनिंग लेनी पड़ी। यह मेरे लिए अद्भुत और सीखने वाला अनुभव रहा है।हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या टाइटल के साथ २ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ रही है। हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं।राणा दगुपति द्वारा निभाया गया किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जिसने अपने जीवन का अधिकांश समय जंगल में व्यतीत किया हैं और जिसने जानवरों को बचाने का एकमात्र लक्ष्य बनाया है।  लेकिन इन सबके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता हैं।

Friday, 14 February 2020

तीन भाषाओं में हाथी के साथी Rana Daggubati


अभी हाउस एरोस इंटरनेशनल द्वारा अलग अलग भाषाओँ में तीन पोस्टर जारी किये। इन तीन पोस्टरों में अंग्रेजी में हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलगु में अरण्या लिखा हुआ नज़र आता है। इससे ऐसा लगता है कि यह पोस्टर तीन अलग अलग भाषाओं की फिल्मों के हैं। जबकि वास्तविकता यह नहीं है।

एक फिल्म तीन पोस्टर
पहले बताते चलें कि यह पोस्टर हाथी और इंसान की दिल छू लेने वाली भावुक कथानक वाली फिल्म के हैं। लेकिन, यह तीन फ़िल्में नहीं, एक फिल्म है। इन फिल्मों को तीन अलग अलग भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है। एक महावत और उसके हाथी के बीच के संबंधों की पड़ताल करती यह फिल्म २ अप्रैल २०२० को रिलीज़ हो रही है।

दग्गुबती हैं बनदेव
हाथी मेरे साथी, कदान और अरण्या में तेलुगु फिल्म स्टार राणा दग्गुबती बनदेव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तीन भाषाओँ में शूट तेलगु कदान और तमिल अरण्या में तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल, सिंगा की भूमिका में नज़र आएंगे। यह भूमिका हिंदीं संस्करण हाथी मेरे साथी में पुलकित सम्राट कर रहे हैं।

तीनों फिल्मों के श्रिया और जोया
राणा दग्गुबती, हिंदी, तमिल और तेलुगु दर्शकों को बनदेव की भूमिका में दिखाई देंगी। इन तीनों ही भाषाओं की फिल्मों के दर्शकों में राणा की अच्छी पहचान बनी हुई है। ;लेकिन, ख़ास बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों में अरुंधति की भूमिका में श्रीया पिलगांवकर और अरवी की भूमिका में जोया हुसैन नज़र आएंगी। इस लिहाज़ से इन दोनों बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण लगती है।

असम के हाथियों पर
तीन भाषाओँ में इस फिल्म की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी के रहने वाली जगहों को हथियाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म में राणा दग्गुबत्ती ने एक ऐसे आदमी की भूमिका निभायी है जो अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा जानवरों को बचाने में समर्पित कर चुका है। फिल्म में उनके किरदार के संघर्ष चित्रण हुआ है।

ऑस्कर विजेताओं का प्रभाव
फिल्म के निर्देशक  प्रभु सोलोमन मशहूर तमिल फिल्म निर्देशक होने के अलावा वन्य जीव संरक्षण के पैरोकार हैं। इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इसके वीएफएक्स हॉलीवुड की फिल्मों लाइफ ऑफ पाई, थॉर और प्लेन्स के वीएफएक्स से जुड़े प्राण स्टूडियोज द्वारा तैयार किये गए है। फिल्म के साउंड डिज़ाइनर ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पुकुट्टी है। 

Wednesday, 3 April 2019

भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !


हाल ही में घोषित की गई फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के छः मुख्य चरित्र काफी दिलचस्प हैं। निर्देशक अभिषेक दुधइया (Abhishek Dudhaiya )की इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) की भूमिकाएं बड़ी ख़ास हैं। इन्हे 'सुपर सिक्स ऑफ़ भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया कहा गया है। यह छह चरित्र पाकिस्तान से युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।



अजय देवगन- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  विजय कार्णिक ने, १९७१ में पाकिस्तानी बमबारी के दौरान भुज में नष्ट हो गई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करा कर, इस लायक बना दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पैर उखाड़ पाने में सफल हुई थी। उल्लेखनीय है कि युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र में सिविलियन का जाना मना होता है।



पदचिन्ह पहचानने वाले पागी संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका, सेना की मदद करने वाले भुज के निवासी रणछोड़दास सयभाई रावरी पागी है। रणछोड़दास को पागी इसलिए कहा जाता था कि वह पैरों के निशान से यह बता सकता था कि पैर के निशान वाला वह व्यक्ति किस देश का है।  वह औरत है या मर्द।  उसकी ऊंचाई और वजन भी पैर की छाप देख कर बता सकता है। उसकी यह खासियत विजय कार्णिक के बड़ी काम आई थी।



सामाजिक कार्यकर्त्री सुंदरबेन सोनाक्षी सिन्हा
एक समाज कार्यकर्त्री सुंदरबेन जेठा माधारपरया की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। यह महिला खेती बाड़ी करती है। वह विजय कार्णिक के मदद के लिए भुज २९९ महिलाओं को प्रेरित करती है। क्योंकि, पाकिस्तानी बमबारी के दौरान लोग हवाई पट्टी में काम करने में घबरा रहे थे।



मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राणा डग्गुबती
बाहुबली सितारे और दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म मे मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका कर रहे हैं। इस चरित्र की तैनाती भुज की सीमा पर स्थित विघाकोट चौकी में थी। उसने पाकिस्तानी सेना से भयंकर युद्ध कर इस तरह व्यस्त रखा कि हवाई पट्टी की मरम्मत में कोई रुकावट न हो।



भारतीय जासूस हिना परिणीती चोपड़ा
लोमड़ी की तरह चालक और खतरनाक महिला हीना रेहमान की भूमिका में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) है।  इस युद्ध के दौरान हीना, भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी कर रही थी और उसने भारतीय सेना को अहम् भूमिकाये मुहैया करवाई थी।



साथी स्क्वाड्रन लीडर एमी विर्क
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) भी अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका कर रहे हैं। एमी विर्क की भूमिका काफी प्रेरक बताई जा रही है।  

Friday, 23 November 2018

हाउसफुल ४ के ग्रुप फोटो में कोने में भल्लालदेवा !


साजिद खान के निकल जाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला की पुनर्जन्म कॉमेडी  फिल्म हाउसफुल ४ के निर्देशन का जिम्मा फरहाद सामजी को सौंप दिया गया था।  मूल रूप में लेखक (साजिद) फरहाद ने, अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट और हाउसफुल ३ का निर्देशन किया था। इसीलिए, साजिद खान के मीटू की गिरफ्त में आने के बाद, हाउसफुल ४ का निर्देशन उन्हें ही सौंपा गया ।

हाउसफुल ४ पूरी
आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई।  इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म के क्रू के साथ चित्र खिंचवाए। इस फिल्म से जुड़े हर एक्टर ने अपने सोशल अकाउंट में चित्र अपलोड करते हुए, फिल्म पूरी होने का ऐलान किया।

ग्रुप फोटो में
इस चित्र में, अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा नज़र आ रहे हैं।  उनके साथ  फिल्म के लेखन और एक्शन से  जुड़े कुछ दूसरे लोग भी नज़र आ रहे हैं।  सबसे पीछे की कतार पर साजिद नाडियाडवाला अपनी दुख्तर के साथ नज़र आ रहे हैं।

बाहुबली सितारे की उपेक्षा !
लेकिन, हैरानी होती है यह देख कर कि इस चित्र में बाहुबली का भल्लालदेवा और तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती बिलकुल पीछे की कतार में कोने में साजिद नाडियाडवाला के पास खड़े नज़र आ रहे हैं।  जो व्यक्ति, भारत की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म का  एक्टर  रहा हो, उसे आखिरी कतार में खड़ा रखना कहाँ तक जायज है।

क्या नाना पाटेकर के साथ ऐसा होता !
सबसे बड़ी बात ! राणा डग्गुबाती, ऐन मौके पर आपकी फिल्म के लिए समय निकाल कर आये।  उन्हें नाना पाटेकर के रोल के लिए  लिया गया है। लेकिन, अगर नाना पाटेकर फिल्म से निकलते नहीं तो क्या साजिद नाडियाडवाला की हिम्मत उन्हें इस तरह कोने में खड़ा करने की होती ? मराठी मानुष जाग जाता !


एली एवराम का छम्मा छम्मा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 21 November 2018

हाउसफुल ४ के ग्रुप फोटो के कोने में भल्लालदेवा !


साजिद खान के निकल जाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला की पुनर्जन्म कॉमेडी  फिल्म हाउसफुल ४ के निर्देशन का जिम्मा फरहाद सामजी को सौंप दिया गया था।  मूल रूप में लेखक (साजिद) फरहाद ने, अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट और हाउसफुल ३ का निर्देशन किया था। इसीलिए, साजिद खान के मीटू की गिरफ्त में आने के बाद, हाउसफुल ४ का निर्देशन उन्हें ही सौंपा गया ।

हाउसफुल ४ पूरी
आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई।  इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म के क्रू के साथ चित्र खिंचवाए। इस फिल्म से जुड़े हर एक्टर ने अपने सोशल अकाउंट में चित्र अपलोड करते हुए, फिल्म पूरी होने का ऐलान किया।

ग्रुप फोटो में
इस चित्र में, अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा नज़र आ रहे हैं।  उनके साथ  फिल्म के लेखन और एक्शन से  जुड़े कुछ दूसरे लोग भी नज़र आ रहे हैं।  सबसे पीछे की कतार पर साजिद नाडियाडवाला अपनी दुख्तर के साथ नज़र आ रहे हैं।

बाहुबली सितारे की उपेक्षा !
लेकिन, हैरानी होती है यह देख कर कि इस चित्र में बाहुबली का भल्लालदेवा और तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती बिलकुल पीछे की कतार में कोने में साजिद नाडियाडवाला के पास खड़े नज़र आ रहे हैं।  जो व्यक्ति, भारत की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म का  एक्टर  रहा हो, उसे आखिरी कतार में खड़ा रखना कहाँ तक जायज है।

क्या नाना पाटेकर के साथ ऐसा होता !

सबसे बड़ी बात ! राणा डग्गुबाती, ऐन मौके पर आपकी फिल्म के लिए समय निकाल कर आये।  उन्हें नाना पाटेकर के रोल के लिए  लिया गया है। लेकिन, अगर नाना पाटेकर फिल्म से निकलते नहीं तो क्या साजिद नाडियाडवाला की हिम्मत उन्हें इस तरह कोने में खड़ा करने की होती ? मराठी मानुष जाग जाता !

इंडियन आइडल १० में तारक मेहता का परिवार !- क्लिक करें 

Thursday, 4 October 2018

Rana Daggubati to help aspiring filmmakers, writers


KWAN Entertainment, India’s leading entertainment marketplace- entered into a Joint Venture with Rana Daggubati’s (Suresh Productions) introducing a specialized division- KWAN South as an entertainment marketplace with a regional focus. KWAN South is a one stop shop for all stakeholders- from actors, directors, producers, writers to technicians which takes a holistic approach in talent representations and focuses on building profiles.

In south industry, where stars are managed by family members or secretaries, the evolution to a structured agency format has been fairly recent with KWAN South. In another first of its kind venture nationwide, KWAN South branches a new team known as the Literature team or the LIT team whose sole purpose is to generate the best content and to help good content find its audience. The LIT team helps aspiring filmmakers and writers develop their ideas into workable scripts that can be taken to producers and actors. Apart from this regular workshops are conducted by mentors and experts. Along with that Rana Daggubati will mentor the team and overlook the complete process of taking the right stories, to the right place at the right time. KWAN South will rope in experts from various writing fields to guide them.

Actor, Businessman and Partner- KWAN South, Rana Daggubati (SP) added, “With the LIT team we want to change the way content is perceived, created and treated.  We would want to train more filmmakers and writers and help them get their work to the audience. With a start of 10 members in the LIT team, we would hope to train more writers and bring experts from various fields to mentor them. We pitch these stories to production houses and directors, help them set it up and package it”


Anirban Das Blah, managing director at Kwan Entertainment commented, “Indian viewers are now indulging more in content- centric scripts and KWAN South has uniquely placed to capitalize on this opportunity with the advent of the LIT Team. The idea is to promote new talent and push original content in a refined form. We would help our talent effectively to monetize their work on various digital platforms.”

While commenting on being on board with KWAN South LIT team and collaborating with the writers, Director Tharun Bhascker said, “I had a wonderful time working with KWAN. I talked to the literature team about story structure and I think it is a great opportunity for directors like us to choose different genres which otherwise we cannot do when we have a close knit writer’s team because in that scenario we can’t be creative with our choices. So KWAN is bridging the gap between directors and writers and it is the most important thing because as a film industry I think we are lacking good writers. I think KWAN is positioned in a critical place where they can bridge the gap and fill the demand for good scripts.”


The south film industry has a lot of talent and an incredible craft which requires proper streamlining. KWAN South aims is to change the nature of processes, make it a collaborative system and with the LIT team it takes a step ahead to add value to the entertainment industry.

MTV India Music Summit - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 13 September 2018

एनटीआर के पोस्टरों में रामाराव और चंद्रबाबू नायडू के किरदार

आज विनायक चतुर्थी के दिन, दक्षिण की तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म २.० का टीज़र रिलीज़ हुआ था।

अब, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और अभिनेता एनटी रामाराव पर तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म एनटीआर के दो फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुए है।

एक पोस्टर में राणा डग्गुबाती, रामाराव के दामाद और अब आंध्र के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू के रूप में नज़र आ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में  रामाराव (नन्दमुरि बालकृष्ण), चंद्रबाबू नायडू (राणा डग्गुबाती) के  कंधे पर हाथ रखे, कुछ बात करते नज़र आते हैं। यह पोस्टर बड़े प्रभावशाली बन पड़े हैं।

एनटीआर, रामाराव के जीवन पर बनाई जा रही बायोपिक फिल्म है। ऎसी फिल्मों में मुख्य किरदार को ही लक्ष्य में रखा जा सकता है। निर्देशक कृष ने फिल्म में ऐसा ही किया होगा। इस फिल्म में   रामाराव के अभिनेता से आंध्र के मुख्य मंत्री की गद्दी तक पहुँचने की कहानी का चित्रण है।

लेकिनचंद्रबाबू नायडू की भूमिका में राणा डग्गुबाती को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्योंकि, एनटीआर बायोपिक में, बेशक चंद्रबाबू नायडू की भूमिका छोटी होगी।

लेकिन, एक्टर से मुख्य मंत्री बने एनटीआर के राजनीतिक जीवन के  लिहाज़ से चंद्रबाबू नायडू अहम् साबित होते हैं। उन्होंने, रामाराव का तख्ता पलट कर तेलुगु देशम पार्टी की कमान खुद सम्हाल ली थी और सफलतापूर्वक आंध्र प्रदेश का नेतृत्व किया।  




मणिकर्णिका के लिए सरोज खान का डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 7 August 2018

चीफ मिनिस्टर बनेंगे राणा डग्गुबाती ?

हिंदी फिल्मों में, रोहन सिप्पी की फिल्म दम मारो दम (२०११) से डेब्यू करने वाले तेलुगु सुपर स्टार राणा डग्गुबाती की पहचान बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा से पुख्ता बन चुकी है।

अब राणा डग्गुबाती, हिंदी दर्शकों से किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।  हिंदी फिल्म दर्शक उनके लिए ठीक वैसे ही तालियां बजाता है, जैसे अपने सुपरस्टार्स के लिए।

यही राणा डग्गुबाती अब चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में फिलहाल अभी विधान सभा चुनाव होने में देर है।  इसलिए, आंध्र के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी को राणा डग्गुबाती से कोई खतरा नहीं है।

लेकिन, राणा डग्गुबाती रील लाइफ में चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं।

तेलुगु फिल्म सुपरस्टार से आंध्र के मुख्य मंत्री बने राजनेता नन्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म एनटीआर में, राणा डग्गुबाती आज के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका करेंगे।

इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके बेटे नान्दीमुरि बालकृष्ण कर रहे हैं।

बायोपिक फिल्म में, राणा डग्गुबाती को, चंद्रबाबू नायडू के छात्र जीवन, तेलुगु देशम पार्टी में प्रारंभिक दिनों और फिर सत्तारोहण का चित्रण है। आज के चंद्रबाबू नायडू की इमेज से फिल्म का कोई लेना देना नहीं है।

इस भूमिका को लेकर, राणा डग्गुबाती ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री से मुलाक़ात की थी।

एक ख़ास बात और कि राणा डग्गुबाती के दादा यानि ग्रैंड फादर डी रामा नायडू की तेलुगु फिल्म रामुडु भीमुडु में नन्दीमुरि तारक रामाराव ने दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म को हिंदी में राम और श्याम टाइटल से दिलीप कुमार के साथ बनाया गया था।

फिल्म एनटीआर में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, रामाराव की पत्नी बासवतारकम की भूमिका कर रही हैं।


फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं।  कृष इस समय, कंगना रनौत के साथ झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे हैं।


 यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !- क्लिक करें 

Thursday, 14 June 2018

इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !

इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दीवाली  धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
 
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और  हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका  में होंगे। 

दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे  साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली  स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।  यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई गई है। 

दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी फ़िल्में  टकराने की मुद्रा में हैं। 

निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७  नवंबर को  रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के नायक सुरिया है।  इस  फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी झिलमिलायेंगे। 

एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की फिल्में भी रेस में हैं। 

तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है।  इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी शामिल हैं। 


तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।  इस फिल्म  निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।  




सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 4 June 2018

इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा

इरोस इंटरनेशनल की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा कर लिया गया है।

तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु  में बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कई फिल्म पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक प्रभु सालोमन ने किया है।

फिल्म में राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।

उनके अलावा  फिल्म में पुलकित सम्राट, विष्णु विशाल, ज़ोया हुसैन  और कल्कि कोएच्लिन भी अहम् भूमिकाओं में हैं।

हिंदी में हाथी मेरे साथ टाइटल वाली फिल्म को तमिल में कादन और तेलुगु में अरण्य टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।

प्रभु सालोमन की इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगु में साथ साथ की जा रही है।  इसका अर्थ है कि इस फिल्म की डबिंग नहीं की जाएगी।

१९७१ की, राजेश खन्ना, तनूजा और हाथी के त्रिकोण वाली फिल्म हाथी मेरे साथी से  प्रेरित इस फिल्म को एम ए थिरुमुगम की फिल्म को श्रद्धांजलि बताया जा रहा है। 

ख़ास बात यह है कि राणा डग्गुबाती, ज़ोया हुसैन और कल्कि कोएच्लिन तीनों भाषाओँ में नज़र आएंगी।

पुलकित सम्राट का किरदार तमिल में विष्णु विशाल और तेलुगु में रघु बाबू द्वारा किया जायेगा।

फिल्म का संगीत शांतनु मोइत्रा तैयार कर रहे हैं।

ऑस्कर विजेता रसूल पूकुट्टी इस साउंड डिज़ाइनर हैं। 

फिल्म के नायक राणा डग्गुबाती ने अपने  किरदार के लिए काफी मेहनत की है।  उन्होंने थाईलैंड में हाथियों को समझने के लिए ५० दिनों की ट्रेनिंग ली थी।  इस चरित्र के लिए राणा ने अपना वजन १५  किलोग्राम तक घटाया। 

बड़े पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने दृश्यों के कारण अनोखी होगी।  फिल्म की शूटिंग थाईलैंड और केरल में की गई है। 

फिल्म के बारे में बताते हुए इरोस इंटरनेशनल के सुनील लूला कहते हैं, "यह सही मायनों में, मानव और पशुओं के रिश्तों को दर्शाने वाली पशु फिल्म है।  हम इस फिल्म को मनोरंजक तरीके से प्रकृति के नज़दीक बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म तीन भाषाओँ के दर्शकों तक पहुंचेगी। 

इस फिल्म पर प्रभु सालोमन कहते हैं, "यह फिल्म मुझे मेरे पसंदीदा विषय हाथी पर वापस ले आई है।  अपने साथी कलाकारों के साथ जंगलों में फिल्म की शूटिंग करना बहुत लुभावना अनुभव था।  हम इस फिल्म को अपने दर्शकों के साथ शेयर करने के उत्सुक है।"  

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 8 May 2018

'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती

तेलगु फिल्म लीडर (२०१०) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म करियर फ्लॉप फिल्म दम मारो दम और डिपार्टमेंट से शुरू हुआ था।

बेबी अक्षय कुमार की फिल्म थी। इसलिए, राणा डग्गुबाती को बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ा।

बाहुबली (२०१५) में भल्लाल देवा की भूमिका से राणा डग्गुबाती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए।

इसके साथ ही राणा डग्गुबाती का फिल्म करियर नया आकार लेता लग रहा है।

बाहुबली द बेगिनिंग के एक साल बाद रिलीज़ तीन फिल्मों ने राणा डग्गुबाती के करियर को नया आयाम और तेज़ रफ़्तार दी।

बाहुबली २ : द कन्क्लूजन भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

इससे पहले रिलीज़ फिल्म द गाज़ी अटैक में नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका में राणा डग्गुबाती बेहद प्रभावशाली लगे।  इस फिल्म को इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ तेलुगु फिल्म घोषित किया गया है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि राणा की २०१७ की दूसरी फिल्म बाहुबली २ भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा मनोरंजक फिल्म घोषित किया गया है।

यह फ़िल्में, जहाँ एक ओर राणा डग्गुबाती को बॉक्स ऑफिस का बिकाऊ अभिनेता साबित कर रही थी, वहीँ २०१७ में ही रिलीज़ राणा की तीसरी फिल्म नेने राजू नेने मंत्री (मैं ही राजा, मैं ही मंत्री) तो पूरी तरह से राणा के किरदार जोगेंद्र पर ही केंद्रित उनकी प्रतिभा को दर्शाने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म में, वह उधार पैसे देने वाले से सरपंच, फिर एमएलए, फिर मंत्री और फिर मुख्य मंत्री बनने वाले जोगेंद्र और उसके लालच को उजागर कर रहे थे।

इस फिल्म ने राणा डग्गुबाती को नायक बना दिया था।

नेने राजू नेने मंत्री का निर्देशन तेजा ने किया था।

इस फिल्म की सफलता के बाद, तेलुगु दर्शक, राणा को दूसरी फिल्म में भी देखना चाहते थे, ख़ास तौर पर तेजा की फिल्म में।

यही कारण है कि अब तेजा, एक बार फिर, राणा डग्गुबाती के साथ ही फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर केंद्रित है।

इस फिल्म के केंद्र में राणा डग्गुबाती का करैक्टर ही होगा।

राणा डग्गुबती पर सैनिक चरित्र फबने लगे हैं।  तभी तो बाहुबली के योद्धा भल्लाल देव और द गाज़ी अटैक के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा के बाद उन्हें फिर १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर फिल्म में भूमिका करने का मौका मिल रहा है।

राणा इस समय जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह १९४५ के द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म में वह नेता जी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज के एक सिपाही की भूमिका कर रहे हैं।

एक दूसरी फिल्म, हाथी मेरे साथी हाथियों के संरक्षण पर संदेशात्मक फिल्म है।


राणा डग्गुबाती का मलयालम फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है।  यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमे राणा त्रावणकोर के राजा मार्तण्ड वर्मा की भूमिका कर रहे हैं।

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय  पाठक और मनोज पाहवा - क्लिक करें