Showing posts with label Nandamuri Balakrishna. Show all posts
Showing posts with label Nandamuri Balakrishna. Show all posts

Thursday, 20 November 2025

#Nayanthara की #NandamuriBalakrishna के साथ चौथी फिल्म #NBK111



दक्षिण की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री नयनतारा का ४१वां जन्मदिन, उनके प्रशंसकों को चौंकाने वाला और गदगद कर देने वाला था। इस अवसर पर स्वयं नयनतारा और फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की कि आगामी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म अस्थाई शीर्षक    NBK111 में कर लिया गया है ।





इस प्रकार से, तेलुगु दर्शकों में लेडी सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध नयनतारा, तेलुगु दर्शकों के भगवान नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अभिनय करने जा रही है। इस फिल्म में नयनतारा के सम्मिलित होने की घोषणा के प्रभावशाली मोशन पोस्टर के माध्यम से की गई। इसमें नयनतारा को एक रानी के  राजसी और प्रचंड अवतार में दिखाया गया है। इस पोस्टर में वह एक अभेद्य किले के सामने युद्ध भूमि में घोड़े पर सवार हैं।





इस पोस्टर की टैगलाइन द क्वीन एंटर्स द एम्पायर द्विअर्थी है। इसका पहला अर्थ तो यह है कि वह इस फिल्म में एक रानी की भूमिका कर रही है। दूसरा अर्थ फिल्म के सन्दर्भ में है कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा फिल्म एनबीके १११ के साम्राज्य में प्रवेश कर रही है। स्पष्ट रूप से यह नयनतारा के लिए एक विशाल मंच बनाने जैसा है।  





 एनबीके १११, नयनतारा और बालकृष्ण के लिए पुनर्मिनल जैसा है।  यह इन दोनों प्रतिष्ठित कलाकारों की एक साथ चौथी फिल्म होगी।  इस फिल्म से पूर्व, इन दोनों का सफल सहकार एक्शन ड्रामा फिल्म  सिम्हा (२०१०), भक्ति फ़िल्म श्री राम राज्यम (२०११), और जय सिम्हा (२०१८) में एक दूसरे की प्रतिभा का आंकलन किया था । उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को लगातार अट्रैक्ट करती रही है। यही कारण है कि एनबीके १११ दर्शकों के लिए तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।





एनबीके १११ का निर्देशन  गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं। यह उनका बालकृष्ण के साथ दूसरा सहकार है। २०२३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी में बालकृष्ण ने गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में पहली बार अभिनय किया था।  गोपीचंद ने, सनी देओल की फिल्म जाट का लेखन और निर्देशन किया था।  यह गोपी की पहली हिंदी फिल्म थी। 






रोचक तथ्य यह है कि इस फिल्म से गोपीचंद मालिनेनी पहले बार कोई ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे है।  वह अभी तक आम दर्शकों को पसंद आने वाली मसाला एक्शन फिल्मों का ही निर्देशन करते रहे है।  बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म इतिहास के एक स्वर्णिम पृष्ठ का प्रारम्भ करेगी। इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ संवेदनायुक्त पात्र होंगे, फिल्म लार्जर-दैन-लाइफ़ एक्शन तो होगी ही ।





एनबीके १११ का निर्माण वेंकट सतीश किलारू वृद्धि सिनेमाज़ के बैनर तले निर्मित कर रहे हैं। यद्यपि अभी शेष स्टार कास्ट और क्रू की घोषणा नहीं हुई है, किन्तु, यह निश्चित हो गया है कि प्रसिद्ध संगीकार एस. थमन फिल्म का संगीत देंगे।  फिल्म को २६ नवंबर को आधिकारिक रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। तब तक संभव है कि अन्य विवरण भी मिल जाये। 

Sunday, 16 November 2025

५ दिसम्बर को #3D में रिलीज़ होगी #NandamuriBalakrishna की #Akhanda2Thaandavam



नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड २: ताण्डवं के निर्माताओं ने हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म के एक आश्चर्यजनक त्रिआयामी प्रारूप में रिलीज़ करने की घोषणा की।





इसके साथ ही यह भी पुष्टि की गई कि फिल्म ५ दिसंबर, २०२५ को २डी और ३डी दोनों ही प्रारूपों में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।






अखंड २, निर्देशक बोयापति श्रीनु और अभिनेता बालकृष्ण के साथ उनका चौथा सहयोग है। इस सीक्वल में बालकृष्ण दिव्य योद्धा अघोरा की भूमिका में हैं, जो प्रतिपक्षी आदि पिनिशेट्टी का सामना करते हैं।





थमन एस ने हिट सिंगल द थांडवम सॉन्ग सहित अन्य गीतों का संगीत दिया है। मूल फिल्म अखंड की दो सौ करोड़ की सफलता के बाद,  सीक्वल फिल्म के प्रमुख एक्शन दृश्यों के लिए बेहतर त्रिआयामी दृश्यों के अतिरिक्त निर्माता विशाखापत्तनम, कर्नाटक, चेन्नई, काशी और अमेरिका में फिल्म के प्रचार की योजना बना रहे हैं।

Tuesday, 19 August 2025

#Akhanda2 में पूनः अध्यात्मिक यात्रा पर #NandamuriBalakrishna



तेलुगु फिल्म अभिनेता नान्दीमुरि बालकृष्ण की एक्शन ड्रामा फिल्म अखण्डा २ अब २५ सितम्बर को प्रदर्शित नहीं होगी।  इस फिल्म को ५ दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है।  यह फिल्म बलैया के सम्बोधन से पहचाने जाने वाले नन्दीमुरि बालकृष्ण की २०२१ में प्रदर्शित तेलुगु भाषा की फंतासी एक्शन ड्रामा फिल्म अखण्डा की सीक्वल फिल्म है।  फिल्म अखण्डा में बालकृष्ण की मुरली कृष्ण और अखण्डा की दोहरी भूमिका थी।  फिल्म के निर्माण में साठ करोड़ व्यय हुए थे, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ का कुल व्यवसाय किया था। 






बोयापति श्रीनू निर्देशित फिल्म अखण्डा में मुरली कृष्ण दुष्ट शक्ति वरदराजुलू के आक्रमण का सामना करना पड़ता है।  मुरली उसे पराजित करने के लिए कोई कसर नहीं  चाहता।  वह सच्चा शिव भक्त है। इसलिए उसे शिवशक्ति मिलना तो स्वभाविक है।  मुरली कृष्णा की वरदराजुलू को पराजित करने की यात्रा यही समाप्त नहीं हुई थी। अब अखण्डा की यात्रा समाज के बच्चों की निश्छलता के प्रकृति से जुड़ाव के माध्यम से समाज में सुधार करना चाहता है।





अखण्डा २ बलैया की महंगी फिल्मों में से एक है। जहाँ, अखण्डा के निर्माण में ६० करोड़ व्यय हुए थे, वही अखण्डा २ का निर्माण २०० करोड़ के बजट से किया गया है।  इस फिल्म की सह भूमिकाओं में संयुक्त मेनन, शाश्वत चटर्जी, सर्वदमन बनर्जी, आदि के नाम उल्लेखनीय है। इस फिल्म के साथ विशेष बात यह है कि इस फिल्म से बजरंगी भाईजान फिल्म में पाकिस्तानी लड़की की मुन्नी वयस्क हो कर जननी की भूमिका में दिखाई देंगी।






अखण्डा २ के  ५ दिसंबर तक टाले जाने का लाभ तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की गैंगस्टर एक्शन फिल्म ओजी/ दे कॉल हिम ओजी को तेलुगु परदे पर बिना किसी स्पर्द्धा के बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का अवसर मिलेगा। फिलहाल हिंदी पेटी में भी ओजी को विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म हॉन्टेड ३ डी घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट का ही सामना करना है। 





किन्तु, अखण्डा २ के लिए ५ दिसंबर को हिंदी पेटी में रणवीर सिंह की स्पाई फिल्म धुरंधर का सामना करना होगा।  इसके अतिरिक्त विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर के साथ अनाम फिल्म भी प्रदर्शित हो सकती है । किन्तु, ऐसा प्रतीत होता है कि बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनू को तेलुग दर्शकों और हिंदी पेटी के शिवभक्तों पर भरोसा है।  

Friday, 13 December 2019

तुम फिर से आ गयी ? - Ragini M M S 2 Returns का ट्रेलर


Thursday, 13 September 2018

एनटीआर के पोस्टरों में रामाराव और चंद्रबाबू नायडू के किरदार

आज विनायक चतुर्थी के दिन, दक्षिण की तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म २.० का टीज़र रिलीज़ हुआ था।

अब, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और अभिनेता एनटी रामाराव पर तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म एनटीआर के दो फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुए है।

एक पोस्टर में राणा डग्गुबाती, रामाराव के दामाद और अब आंध्र के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू के रूप में नज़र आ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में  रामाराव (नन्दमुरि बालकृष्ण), चंद्रबाबू नायडू (राणा डग्गुबाती) के  कंधे पर हाथ रखे, कुछ बात करते नज़र आते हैं। यह पोस्टर बड़े प्रभावशाली बन पड़े हैं।

एनटीआर, रामाराव के जीवन पर बनाई जा रही बायोपिक फिल्म है। ऎसी फिल्मों में मुख्य किरदार को ही लक्ष्य में रखा जा सकता है। निर्देशक कृष ने फिल्म में ऐसा ही किया होगा। इस फिल्म में   रामाराव के अभिनेता से आंध्र के मुख्य मंत्री की गद्दी तक पहुँचने की कहानी का चित्रण है।

लेकिनचंद्रबाबू नायडू की भूमिका में राणा डग्गुबाती को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्योंकि, एनटीआर बायोपिक में, बेशक चंद्रबाबू नायडू की भूमिका छोटी होगी।

लेकिन, एक्टर से मुख्य मंत्री बने एनटीआर के राजनीतिक जीवन के  लिहाज़ से चंद्रबाबू नायडू अहम् साबित होते हैं। उन्होंने, रामाराव का तख्ता पलट कर तेलुगु देशम पार्टी की कमान खुद सम्हाल ली थी और सफलतापूर्वक आंध्र प्रदेश का नेतृत्व किया।  




मणिकर्णिका के लिए सरोज खान का डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें