Showing posts with label Krish. Show all posts
Showing posts with label Krish. Show all posts

Saturday, 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Thursday, 1 November 2018

मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत



राधा कृष्ण जगारलामुडी उर्फ़ कृष के, एनटीआर बायोपिक के लिए, यकायक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी छोड़ जाने के बाद, फिल्म में मणिकर्णिका की भूमिका कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने कमर कस ली थी।

निर्देशन से लेकर एडिटिंग तक 
उन्होंने इस फिल्म की ४५ दिन की शूटिंग पूरी कराई।  फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में निजी तौर पर रूचि दिखाई। वह अपने अमेरिका प्रवास को छोटा कर, भारत वापस आई और फिल्म के एडिटर के साथ बैठ कर एडिटिंग का काम पूरा कराया।  उन्होंने फिल्म वीएफएक्स, संगीत और फाइनल कट को व्यक्तिगत तौर पर समय दिया।  यह सारे काम फिल्म के डायरेक्टर को करने होते हैं।


कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं 
दिलचस्प बात यह थी कि कंगना ने इस अतिरिक्त काम के लिए फीस भी नहीं ली।  यहाँ तक कि फिल्म के निर्माताओं के, फिल्म के डायरेक्टर की जगह कंगना का नाम दिए जाने के प्रस्ताव को भी मना कर दिया।

देख रहे थे कमल जैन 
लेकिन, फिल्म के निर्माता कमल जैनअपनी रील लाइफ झाँसी की रानी के रियल लाइफ समर्पण को देख रहे थे।  उन्हें यह ठीक नहीं लगा कि कंगना के क्वीन ऑफ़ झाँसी को २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ करवाने के लिए खास ध्यान देने की उपेक्षा कर दी जाए।


लिया गया निर्णय 
इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि फिल्म के कास्ट टाइटल में निर्देशक कृष के साथ सह निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत का नाम रखा जायेगा।  कमल जैन ने बयान दिया कि फिल्म अंतिम रूप से वैसी ही बनी है, जैसी हम कल्पना करते थे। कंगना परफेक्शनिस्ट है।  उन्होंने हर डिपार्टमेंट का नेतृत्व किया है।  कंगना ने जो किया है, उससे हम बेहद खुश हैं।  इसलिए, उन्हें इसका क्रेडिट न दिया जाना, उनके साथ अन्याय होगा।"

अब सह निर्देशक कंगना रनौत 
तो देखने के लिए तैयार हो जाइये मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कास्ट क्रेडिट में कंगना रनौत को सह निर्देशक के तौर पर।  


एनबी के एल्बम एनबी चैप्टर वन का गीत शिवट्रांस - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 12 October 2018

'मणिकर्णिका' के मुकाबले 'एनटीआर'


क्या कोई डायरेक्टर अपनी ही फिल्म के खिलाफ अपनी दूसरी फिल्म को मुक़ाबले में ला सकता है तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशक राधा कृष्ण जगारलमुडी  ऐसा ही करते लगते हैं।  हिंदी फिल्म दर्शक जगारलमुडी को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर कृष के नाम से जानते हैं। वह कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे थे।  फिल्म लगभग पूर्णता की ओर थी कि यकायक कृष फिल्म छोड़ कर चले गए।  बाद में उनका नाम, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्दीमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर के लेखक और निर्देशक के तौर पर सामने आया।

कंगना ने कराई बाकी की शूटिंग
कृष के जाने के बाद, फिल्म के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग और पैच वर्क को पूरा करने का काम मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने हाथो में ले लिया।  बाद में खबर आई कि सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी थी। इसके बावजूद, कंगना रनौत ने मणिकर्णिका को न केवल पूरा किया, बल्कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने का रास्ता भी बना दिया।  कुछ दिनों पहले ही, मणिकर्णिका का टीज़र जारी हुआ था, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। ख़ास बात यह है कि इस काम के लिए कंगना रानौत ने फिल्म के निर्माताओं से अतिरिक्त पारिश्रमिक भी नहीं लिया । यहाँ तक कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक के तौर पर अपना नाम भी नहीं जाने दिया । फिल्म के ट्रेलर में कृष का नाम साफ़ देखा जा सकता है ।

कृष बनाम कंगना !
मगर, अब फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ही इस फिल्म के आड़े आते लगते हैं।  ऐसा लगता है कि कृष का मणिकर्णिका को छोड़ना दूसरे कारणों से हुआ।  शायद, सोनू सूद का यह हिंट काफी था कि कंगना रनौत निर्देशन में दखल दे रही थी। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि कृष ने एनटीआर बायोपिक को कंगना रनौत की झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बायोपिक फिल्म से पहले रिलीज़ करने का इरादा बना लिया है।  अभी ४ अक्टूबर को, यह ऐलान किया गया कि एनटीआर बायोपिक दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है । फिल्म में रामाराव की भूमिका उनके बेटे नंदिमुरी बालकृष्ण कर रहे हैं । फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन रामाराव की पहली पत्नी और राणा डग्गुबती आंध्र के वर्तमान मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका कर रहे हैं । पहला हिंसा ९ जनवरी को रिलीज़ होगा तथा दूसरा हिस्सा २४ जनवरी को।  यानि कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले ही एनटीआर बायोपिक रिलीज़ हो जाएगी।

एक महीने में कृष की ३ फ़िल्में
इस प्रकार से, डायरेक्टर राधा कृष्ण जगारलमुडी पहले ऐसे निर्देशक बन जाते हैं, जिनकी एक ही महीने में तीन तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी। इससे एक बात और भी साफ़ होती है कि कृष एनटीआर बायोपिक के दोनों हिस्से मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ कर, मणिकर्णिका की धार को कुंद करना चाहते हैं। क्योंकि, २४ जनवरी को दूसरा हिस्सा रिलीज़ होने पर मणिकर्णिका के दक्षिणी संस्करण को, ख़ास तौर पर आंध्र में स्क्रीन का टोटा हो सकता है ।

यहाँ यह भी बताते चलें कि मणिकर्णिका और एनटीआर फ़िल्में हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रहे है।  हिंदी बेल्ट में २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही है।  इस प्रकार से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कड़े मुक़ाबले में फंसी फिल्म नज़र आने लगी है।

Emraan Hashmi to include anti-sexual harassment clauses - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 5 October 2018

कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?


क्या कोई डायरेक्टर अपनी ही फिल्म के खिलाफ अपनी किसी दूसरी फिल्म को मुक़ाबले में ला सकता है तेलुगु और हिंदी फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण जगारलमुडी  ऐसा ही करते लगते हैं।

हिंदी फिल्म दर्शक जगारलामुडी को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर कृष के नाम से जानते हैं।

वह कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म लगभग पूर्णता की ओर थी कि यकायक कृष फिल्म छोड़ कर चल दिए ।


बाद में उनका नाम, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्दीमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर के लेखक और निर्देशक के तौर पर सामने आया।


कृष के फिल्म छोड़ जाने के बाद, फिल्म के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग और पैच वर्क को पूरा करने का काम मणिकर्णिका कंगना रनौत ने अपने हाथो  में ले लिया।

बाद में खबर आई कि सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी थी।  इसके बावजूद, कंगना रनौत ने मणिकर्णिका को न केवल पूरा किया, बल्कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने का रास्ता भी बना दिया।

कुछ दिनों पहले ही, मणिकर्णिका का टीज़र जारी हुआ था, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

मगर, अब फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ही इसके आड़े आते लगते हैं। ऐसा लगता है कि कृष का मणिकर्णिका को छोड़ना दूसरे कारणों से हुआ होगा ।

शायद, सोनू सूद का यह हिंट काफी था कि कंगना रनौत निर्देशन में दखल दे रही थी।

इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि कृष ने एनटीआर बायोपिक को कंगना रनौत की झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बायोपिक फिल्म से पहले रिलीज़ करने का इरादा बना लिया है। कल (४ अक्टूबर को) यह ऐलान हुआ कि एनटीआर बायोपिक दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी।

पहला हिंसा ९ जनवरी को रिलीज़ होगा तथा दूसरा हिस्सा २४ जनवरी को। यानि कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले ही एनटीआर बायोपिक रिलीज़ हो जाएगी।


इस प्रकार से, डायरेक्टर राधा कृष्ण जगारलमुडी पहले ऐसे निर्देशक बन जाते हैं, जिनकी एक ही महीने में तीन तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी।

इससे एक बात और भी साफ़ होती है कि कृष एनटीआर बायोपिक के दोनों हिस्से मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ कर, मणिकर्णिका की धार को कुंद करना चाहते हैं।

यहाँ यह भी बताते चलें कि मणिकर्णिका और एनटीआर फ़िल्में हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।

हिंदी बेल्ट में २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही है। कंगना रनौत को फिल्म कृष ३ के जमाने से हृथिक रोशन के साथ भी पंगा है।

इस प्रकार से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कड़े मुक़ाबले में फंसी फिल्म नज़र आने लगी है।


निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 13 September 2018

एनटीआर के पोस्टरों में रामाराव और चंद्रबाबू नायडू के किरदार

आज विनायक चतुर्थी के दिन, दक्षिण की तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म २.० का टीज़र रिलीज़ हुआ था।

अब, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और अभिनेता एनटी रामाराव पर तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म एनटीआर के दो फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुए है।

एक पोस्टर में राणा डग्गुबाती, रामाराव के दामाद और अब आंध्र के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू के रूप में नज़र आ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में  रामाराव (नन्दमुरि बालकृष्ण), चंद्रबाबू नायडू (राणा डग्गुबाती) के  कंधे पर हाथ रखे, कुछ बात करते नज़र आते हैं। यह पोस्टर बड़े प्रभावशाली बन पड़े हैं।

एनटीआर, रामाराव के जीवन पर बनाई जा रही बायोपिक फिल्म है। ऎसी फिल्मों में मुख्य किरदार को ही लक्ष्य में रखा जा सकता है। निर्देशक कृष ने फिल्म में ऐसा ही किया होगा। इस फिल्म में   रामाराव के अभिनेता से आंध्र के मुख्य मंत्री की गद्दी तक पहुँचने की कहानी का चित्रण है।

लेकिनचंद्रबाबू नायडू की भूमिका में राणा डग्गुबाती को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्योंकि, एनटीआर बायोपिक में, बेशक चंद्रबाबू नायडू की भूमिका छोटी होगी।

लेकिन, एक्टर से मुख्य मंत्री बने एनटीआर के राजनीतिक जीवन के  लिहाज़ से चंद्रबाबू नायडू अहम् साबित होते हैं। उन्होंने, रामाराव का तख्ता पलट कर तेलुगु देशम पार्टी की कमान खुद सम्हाल ली थी और सफलतापूर्वक आंध्र प्रदेश का नेतृत्व किया।  




मणिकर्णिका के लिए सरोज खान का डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मणिकर्णिका के लिए सरोज खान का डांस

द क्वीन ऑफ़ झाँसी का बजट ७० करोड़ बढ़ गया है, लेकिन मणिकर्णिका है कि डांस कर रही हैं।  

निर्देशक कृष की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के दो नृत्य गीत शूट किये जाने की खबर हैं। यह दोनों गीत, कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये गए हैं।

मुंबई के एक अख़बार की खबर के अनुसार यह दो गीत कंगना रनौत और फिल्म में उनकी सहेली झलकारी बाई पर अलग अलग फिल्माए जाएंगे।

कंगना रनौत पर फिल्माया जा रहा गीत, परदे पर लक्ष्मी बाई और उनके पति गंगाधर राव (जिशुआ सेनगुप्ता) पर फिल्माया जाएगा। यह गीत शास्त्रीय नृत्य शैली में होगा । इस गीत को कर्जत में नितिन देसाई के स्टुडिओ में सेट तैयार कर फिल्माया जाएगा। इस गीत को एक ही दिन में फिल्माने का इरादा किया गया है।

दूसरा गीत, सीरियल पवित्र रिश्ता की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे पर फिल्माया जायेगा। यह गीत पांच दिनों में शूट हो पायेगा। यह गीत, रानी लक्ष्मी बाई के युद्ध से वापसी के बाद, गाती और नृत्य करती झलकारी बाई पर देखा जा सकेगा।

कंगना रनौत इस फिल्म के प्रति कितनी समर्पित है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कृष द्वारा बीच में ही फिल्म छोड़ कर चले जाने के बावजूद फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ की तारीख़ बनाये रखने के लिए खुद पैचवर्क पूरा करने की कमान सम्हाल ली।  

अब यह बात दीगर है कि सोनू सूद जैसे एक्टरों को इसका बुरा लगा।  अब उनकी जगह ज़ीशान अयूब को लेकर फिल्म के बचे दृश्य शूट किये जा रहे हैं।  

कंगना के बाद ऋचा और पंकज के साथ अश्विनी का पंगा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 31 August 2018

क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?

अगले साल, २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी के लिए बुरी खबर है।

इस फिल्म को, बीच में ही अधूरा  छोड़ कर फिल्म के डायरेक्टर कृष, एक दूसरी बायोपिक फिल्म एनटीआर का निर्देशन करने चले गए थे।

उनके जाने के बाद, २५ जनवरी की रिलीज़ तारीख़ को बनाये रखने के लिए, फिल्म की कमान फिल्म की मणिकर्णिका यानि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एक्टर कंगना रनौत के पास आ गई थी।

उनके द्वारा फिल्म  का शॉट लेने का क्लैपर बोर्ड का चित्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।  उस बोर्ड पर डायरेक्टर की जगह कंगना रनौत का नाम लिखा हुआ था।

इस पर फिल्म से जुड़ी कंगना की टीम ने सफाई दी कि कंगना डेडलाइन पूरी करने के लिए पैच वर्क और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए फिल्म की कमान सम्हाले हुए हैं।

क्लैपर बोर्ड पर कंगना का नाम डायरेक्टर के तौर पर इसलिए दर्ज है,   ताकि सीन पर कोई भ्रम पैदा न हो। फिल्म के डायरेक्टर कृष ही है।

लग रहा था कि सब ठीकठाक है। अगले साल, गणतंत्र दिवस पर, बड़े परदे पर झाँसी की रानी की हुंकार गूंजती सुनाई देगी।

लेकिन, अब ऐसा लगता  है कि झाँसी की रानी का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है।

खबर है कि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी है।  वह इस फिल्म में, रानी लक्ष्मी बाई के धुर विरोध सदाशिवराव की भूमिका कर रहे थे।  रानी लक्ष्मी बाई के जीवन के  आखिरी दिनों के लिहाज़ से यह किरदार महत्वपूर्ण था।

सेट पर मौजूद लोग बताते हैं कि सोनू सूद को कभी भी कंगना रनौत का रवैया पसंद नहीं आया था। वह सेट पर उन्हें किसी सीन को कैसे करना है बताती रहती थी। सोनू सूद को लगता था कि वह किसी भी सीन को अच्छी तरह से करना जानते हैं।

ऐसे मनमुटाव के बीच, जैसे ही कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी की कमान सम्हाली, सोनू सूद ने विद्रोह कर दिया।  वह फिल्म से निकल गए।


अब सवाल यह है कि मणिकर्णिका का क्या होगा ?

क्या वह बॉक्स ऑफिस पर झाँसी की रानी साबित होगी ?

क्या उसे रील लाइफ किरदार सदाशिवराव के रियल लाइफ एक्टर के विद्रोह का खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा

सब कुछ निर्भर करेगा कि फिल्म के निर्माता इस पूरे मामले से कैसे  निबटते हैं।

लेकिन, बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनौत के विरोधी कैंप में ख़ुशी की लहर है। उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० को बेहतर बताया जा रहा है।

यहाँ तक कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे और इमरान हाश्मी की चीट इंडिया को मणिकर्णिका से बड़ा बताया जा रहा है।

चारों ओर से घिरी हुई है मणिकर्णिका ! 


तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !- पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 15 August 2018

मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़

भारतीय स्वतंत्रता के ७१ साल पर, पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म  मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़ हुआ।

इस पोस्टर में, रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौट, उस लीजेंडरी लुक में नज़र आ रही हैं, जिसमे वह अपने बच्चे को पीठ पर बांधे, घोड़े पर सवार हो कर दोनों हाथों से तलवार चलते हुएयुद्ध कर रही हैं।

इस पोस्टर में कंगना रनौट का रौद्र रूप नज़र आ रहा है। लगता है, जैसे साक्षात् काली धरती पर उतर आई है और दुश्मनों का संहार कर रही है।

निर्देशक कृष की यह फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी। 



पटाखा का ट्रेलर रिलीज - देखने के लिए क्लिक करें