यहाँ स्पष्ट करते चलें कि हरी हर वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जाने वाली फिल्म है। प्रदर्शित हो रही फिल्म को हरी हर वीरा मल्लू पार्ट १ स्वोर्ड वर्सेज स्पिरिट शीर्षक से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह फिल्म पवन कल्याण के आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।
फिल्म की शीर्षक भूमिका कर रहे पवन कल्याण को फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्द सितारों का साथ मिल रहा है। इस फिल्म में, बॉबी देओल मुग़ल बादशाह औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। इस भूमिका को पहले अर्जुन रामपाल कर रहे थे। टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में अपना पहला परिचय देने वाली अभिनेत्री निधि अगरवाल पंचमी की महत्वपूर्ण भूमिका कर रही है।
फिल्म में, औरंगजेब की बहन रोशनारा की भूमिका नर्गिस फाखरी कर रही है। पहले इस भूमिका के लिए जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ को लिया गया था। वह अपनी दूसरी फिल्मों की तारिख से टकराव के कारण फिल्म से बाहर हो गई।
इस फिल्म में बॉलीवुड के दूसरे जाने पहचाने चेहरों में जोशुआ सेन गुप्ता, दलीप ताहिल, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, मकरंद देशपांडेय और अनुपम खेर विशिष्ट ऐतिहासिक चरित्र कर रहे है।
फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा के साथ कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म की पटकथा भी लिखी है।
फिल्म की रिलीज़ के पोस्टर के साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रदर्शन से पहले २१ जुलाई को हैदराबाद में एक समारोह रखा गया है। इस समारोह में प्रख्यात फिल्मकार एस एस राजामौली उपस्थित रह सकते है।






