Showing posts with label Ankita Lokhande. Show all posts
Showing posts with label Ankita Lokhande. Show all posts

Friday 22 November 2019

Krit Kharbanda की जगह Mouni Roy या Ankita Lokhande के चेहरे !



अब रहस्य ही रह जाएगा कि निर्माता आनंद पंडित की फिल्म चेहरे से, अपने हिस्से का काफी शूट करने के बाद भी अभिनेत्री कृति खरबंदा फिल्म से बाहर क्यों निकल गई ? निर्माता और अभिनेत्री ने मीडिया पर सफाई दी है कि दोनों की आपसी रजामंदी से अंकिता फिल्म से बाहर हुई ।  लेकिन, किसी ने भी फिल्म छोड़े जाने का कारण नहीं बताया है।

जहाँ शुरुआत में खबर थी कि कृति के नखरों ने उनसे फिल्म की कीमत वसूल ली, वहीँ बाद में यह बताया गया कि कृति को एक अभिनेता के साथ लम्बा चुम्बन करना था, जो वह नहीं करना चाहती थी। बहरहाल....!


अब सवाल यह है कि चेहरे में कृति की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा वाली भूमिका मामूली नहीं है। इस भूमिका का फिल्म की आगे की कहानी में काफी असर नज़र आएगा। इसलिए, इस फिल्म के लिए किसी उपयुक्त अभिनेत्री की ज़रुरत होगी ही। यह अभिनेत्री कौन होगी ?

कृति की जगह लेने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम हवा में तैर रहे हैं। एक हैं अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की नायिका मौनी रॉय और दूसरी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की सिपहसलार अंकिता लोखंडे। इनमे से कोई एक अभिनेत्री ही, कृति खरबंदा वाले किरदार को करेंगी।


कृति खरबंदा, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे की इमेज और करियर में बड़ा अंतर है। कृति मुकाबले में सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक रोमांटिक भूमिका वाली सोशल कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। वैसे अभी उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं।

अंकिता लोखंडे तो बिलकुल नई हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता की बहू इस अभिनेत्री के लिए चेहरे ख़ास साबित हो सकती है। क्योंकि, फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ अमिताभ बच्चन के होने के कारण फिल्म को दोयम दर्जे वाली नहीं कहा जाएगा।


मौनी रॉय तो आज भी टीवी की नागिन के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, अपनी फिल्मों में वह अपनी सेक्स अपील का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालिया रिलीज़ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में इसका खूब इस्तेमाल किया था। 

चूंकि, कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने का कारण चुम्बन दृश्य भी बताया जा रह है, इसलिए ऐसा लगता है कि फिल्म का किरदार ज्यादा बड़ा न हो, मगर इसमें सेक्स अपील की काफी गुंजाईश है। इस लिहाज़ से इस भूमिका में मौनी रॉय ही उपयुक्त साबित हो सकती हैं। 

Sunday 6 October 2019

मणिकर्णिका की झलकारी बाई, Shraddha Kapoor की बहन


टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना देशमुख की भूमिका से मशहूर हुई अंकिता लोखंडे को, इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की दिलबर के तौर पर ही जाना जाता था। सुशांत सिंह राजपूत से अलग हुई तो अंकिता की पहचान ही जैसे ख़त्म हो गई। लेकिन, वक़्त ने करवट बदली। निर्देशक कृष ने, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में, लक्ष्मी बाई की ख़ास सहेली और योद्धा झलकारी बाई की भूमिका के लिए अंकिता लोखंडे को ले लिया। इस भूमिका के बाद, अंकिता की अपनी एक पहचान बन गई। इसी का नतीजा है कि वह निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अहमद खान निर्देशित फिल्म बागी २ में, श्रद्धा कपूर की बहन की भूमिका करने जा रही हैं। यह एक हंसमुख लड़की की भूमिका है, जो अपनी बहन (श्रद्धा कपूर) के काफी निकट है। इस फिल्म से, अंकिता लोखंडे को श्रद्धा कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। अंकिता बताती हैं कि यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह इस चुनौती का सामना कर पाने में सफल होंगी। दर्शक अंकिता लोखंडे को इस भूमिका में अगले साल ६ मार्च को देख सकेंगे।

Thursday 13 December 2018

झलकारी बाई की भूमिका में अंकिता लोखंडे


पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच शुरू हुआ रोमांस, सुशांत के फिल्मों में सफल होते ही, ख़त्म हो गया।

सुशांत की घरवाली बनने के लिए, टीवी सीरियल तक छोड़ बैठी अंकिता लोखंडे सदमे में थी।  पवित्र रिश्ता की अर्चना से मिला ग्लैमर और शोहरत सूख चुकी थी।

ऐसे समय में, अंकिता को अपना करियर बनाने का एक मौका मिला, निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी से। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर इस फिल्म में, अंकिता लोखंडे को रानी लक्ष्मी बाई (कंगना रनौत) की सहेली, सेनापति और योद्धा झलकारी बाई की भूमिका मिली थी।

अंकिता लोखंडे ने इस भूमिका को जीवंत करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। नतीज़ा सामने हैं। अंकिता लोखंडे साक्षात् झलकारी बाई नज़र आती हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए घुड़सवारी सीखी।  उन्होंने, ३०-३५ दिनों तक तलवार चलाने की ट्रेनिंग ली।  इसमें उनकी मदद हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल ने की।

जब हिंदी फिल्म दर्शक, २५ जनवरी को, बड़े परदे पर रानी लक्ष्मी बाई की शौर्य गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी देखने जाएंगे तो यह पाएंगे कि मणिकर्णिका की दाहिना हाथ झलकारी बाई बनी अंकिता लोखंडे उनके साथ खडी है।

ज़ी स्टूडियोज और कमल जैन की फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे के अलावा जोशुआ सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेंजोग्पा, मोहम्मद ज़ीशान अयूब हैं।  यह फिल्म, बड़े पैमाने पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी।

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 13 September 2018

मणिकर्णिका के लिए सरोज खान का डांस

द क्वीन ऑफ़ झाँसी का बजट ७० करोड़ बढ़ गया है, लेकिन मणिकर्णिका है कि डांस कर रही हैं।  

निर्देशक कृष की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के दो नृत्य गीत शूट किये जाने की खबर हैं। यह दोनों गीत, कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये गए हैं।

मुंबई के एक अख़बार की खबर के अनुसार यह दो गीत कंगना रनौत और फिल्म में उनकी सहेली झलकारी बाई पर अलग अलग फिल्माए जाएंगे।

कंगना रनौत पर फिल्माया जा रहा गीत, परदे पर लक्ष्मी बाई और उनके पति गंगाधर राव (जिशुआ सेनगुप्ता) पर फिल्माया जाएगा। यह गीत शास्त्रीय नृत्य शैली में होगा । इस गीत को कर्जत में नितिन देसाई के स्टुडिओ में सेट तैयार कर फिल्माया जाएगा। इस गीत को एक ही दिन में फिल्माने का इरादा किया गया है।

दूसरा गीत, सीरियल पवित्र रिश्ता की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे पर फिल्माया जायेगा। यह गीत पांच दिनों में शूट हो पायेगा। यह गीत, रानी लक्ष्मी बाई के युद्ध से वापसी के बाद, गाती और नृत्य करती झलकारी बाई पर देखा जा सकेगा।

कंगना रनौत इस फिल्म के प्रति कितनी समर्पित है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कृष द्वारा बीच में ही फिल्म छोड़ कर चले जाने के बावजूद फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ की तारीख़ बनाये रखने के लिए खुद पैचवर्क पूरा करने की कमान सम्हाल ली।  

अब यह बात दीगर है कि सोनू सूद जैसे एक्टरों को इसका बुरा लगा।  अब उनकी जगह ज़ीशान अयूब को लेकर फिल्म के बचे दृश्य शूट किये जा रहे हैं।  

कंगना के बाद ऋचा और पंकज के साथ अश्विनी का पंगा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 25 August 2018

कृति सैनन ने क्यों किनारा किया सुशांत सिंह राजपूत से ?

 क्या सुशांत सिंह राजपूत, रोमांस के मामले में दूसरी बार अभागे साबित होने जा रहे हैं।

खबर है कि अभिनेत्री कृति सैनन ने उनसे किनारा कर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस, पवित्र रिश्ता की अंकिता लोखंडे के बाद, सुशांत सिंह राजपूत का दूसरा रोमांस, निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म राब्ता की नायिका कृति सैनन के साथ गंभीर होता लगा था।  खबरें यह आ रही थी कि सुशांत जल्द ही कृति से शादी कर लेंगे।

लेकिन, अब इस ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

बताते हैं कि कृति सैनन ने यह रिश्ता ख़त्म करने का ऐलान किया है।

यह दूसरी बार है कि सुशांत को उनकी प्रेमिका ने उनके रोमांटिक आदतों के कारण किनारा किया। 

अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को उनके अपनी कोस्टार्स के साथ फ़्लर्ट करने की खबरों के कारण छोड़ा था। कृति का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है।

सुशांत सिंह राजपूत कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म कीजी और मन्नी के नायक हैं। फिल्म में उनकी नायिका संजना सांघी हैं।

सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी को नई समझ कर सहज करने के लिए दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे।

शायद, संजना सांघी से सुशांत सिंह कुछ ज़्यादा दोस्ताना बन गए थे या फिर सुशांत का यह दोस्ताना व्यवहार रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फ़िल्में कर चुकी संजना सांघी को नागवार गुजरा था ।

उन्होंने, सुशांत सिंह की शिकायत अपने माँ- पिता से कर दी। उन्होंने, मुकेश छाबड़ा से सुशांत के व्यवहार शिकायत की। संजना इसके बाद शूटिंग पर भी नहीं पहुंची ।

ताज़ा खबर यह है कि किज़ी और मन्नी की शूटिंग रुकी हुई है ।

जब यह खबर कृति के पास पहुंची तो उन्हें सुशांत की यह हरकत नागवार गुजरी । उन्होंने, सुशांत से अपने सम्बन्ध तोड़ने का फैसला कर लिया ।

हालाँकि, कुछ सूत्र इन सभी खबरों को गलत बताते हैं ।

यहाँ बताते चलें कि किज़ी और मन्नी हॉलीवुड की म्यूजिकल रोमांस डांस फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक फिल्म है ।


ज़ी क्लासिक बना नया मूवी चैनल 'जी बॉलीवुड'- पढ़ने के लिए क्लिक करें