Showing posts with label जाम बदल जाते हैं. Show all posts
Showing posts with label जाम बदल जाते हैं. Show all posts

Tuesday, 29 September 2020

बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया की पहली बरसात !

अपने बड़े बेटे सनी देओल का, १९८३ में फिल्म बेताब से सफल डेब्यू कराने के बाद निर्माता धर्मेन्द्र ने, जब अपने दुसरे बेटे बॉबी देओल का भी हिंदी फिल्म डेब्यू कराने का फैसला किया तो इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए राहुल रवैल के बजाय शेखर कपूर को लिया था। फिल्म की नायिका करिश्मा कपूर बनाई गई थी।

लेकिन, फिल्म शुरू होते होते फिल्म में दो बड़े बदलाव हो गए। कपूर खानदान के नखरों से भरी हुई  करिश्मा कपूर को तंग आकर धर्मेंद्र ने फिल्म से बाहर कर दिया। उनकी जगह ट्विंकल कपाडिया आ गई। ट्विंकल बॉबी गर्ल डिंपल कपाडिया की बड़ी बेटी थी। डिंपल उस समय तक सनी देओल के साथ फिल्म मंजिल मंजिल और अर्जुन कर चुकी थी। दोनों के रोमांस की खबरें आम हो रही थी। इसलिए, सनी की रोमांस डिंपल की बेटी ट्विंकल को छोटे भाई बॉबी के साथ रोमांस के लिए ले लिया गया।

हालाँकि, शेखर कपूर ने फिल्म मासूम, मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन से अपनी ख़ास अंतर्राष्ट्रीय छवि बना रही थी। लेकिन, इस समय तक वह ऐसे निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बना चुके थे, जो अपने हाथ की फिल्मों को यकायक छोड़ देता है। सनी देओल के साथ फिल्म जोशीले एक ऎसी ही फिल्म थी। शेखर कपूर ने बॉबी देओल की फिल्म को प्रारंभिक शूटिंग के बाद छोड़ दिया. उनकी जगह निर्देशक की कुर्सी पर राजकुमार संतोषी को बैठा दिया गया। राजकुमार संतोषी इस समय तक सनी देओल को लेकर घायल और दामिनी बना कर, उनके लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जुटा दिए थे।

बरसात का संगीत काफी मधुर था। नदीम श्रवण की तमाम धुनें आज भी यादगार हैं। बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया की जोड़ी खूब जमी थी। नतीजे के तौर पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों में शुमार की गई। अब यह बात दीगर है कि बॉबी देओल और ट्विंकल कपाडिया का फिल्म करियर लम्बा नहीं चल सका। 

Friday, 22 November 2019

Krit Kharbanda की जगह Mouni Roy या Ankita Lokhande के चेहरे !



अब रहस्य ही रह जाएगा कि निर्माता आनंद पंडित की फिल्म चेहरे से, अपने हिस्से का काफी शूट करने के बाद भी अभिनेत्री कृति खरबंदा फिल्म से बाहर क्यों निकल गई ? निर्माता और अभिनेत्री ने मीडिया पर सफाई दी है कि दोनों की आपसी रजामंदी से अंकिता फिल्म से बाहर हुई ।  लेकिन, किसी ने भी फिल्म छोड़े जाने का कारण नहीं बताया है।

जहाँ शुरुआत में खबर थी कि कृति के नखरों ने उनसे फिल्म की कीमत वसूल ली, वहीँ बाद में यह बताया गया कि कृति को एक अभिनेता के साथ लम्बा चुम्बन करना था, जो वह नहीं करना चाहती थी। बहरहाल....!


अब सवाल यह है कि चेहरे में कृति की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा वाली भूमिका मामूली नहीं है। इस भूमिका का फिल्म की आगे की कहानी में काफी असर नज़र आएगा। इसलिए, इस फिल्म के लिए किसी उपयुक्त अभिनेत्री की ज़रुरत होगी ही। यह अभिनेत्री कौन होगी ?

कृति की जगह लेने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम हवा में तैर रहे हैं। एक हैं अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की नायिका मौनी रॉय और दूसरी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की सिपहसलार अंकिता लोखंडे। इनमे से कोई एक अभिनेत्री ही, कृति खरबंदा वाले किरदार को करेंगी।


कृति खरबंदा, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे की इमेज और करियर में बड़ा अंतर है। कृति मुकाबले में सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक रोमांटिक भूमिका वाली सोशल कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। वैसे अभी उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं।

अंकिता लोखंडे तो बिलकुल नई हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता की बहू इस अभिनेत्री के लिए चेहरे ख़ास साबित हो सकती है। क्योंकि, फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ अमिताभ बच्चन के होने के कारण फिल्म को दोयम दर्जे वाली नहीं कहा जाएगा।


मौनी रॉय तो आज भी टीवी की नागिन के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, अपनी फिल्मों में वह अपनी सेक्स अपील का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालिया रिलीज़ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में इसका खूब इस्तेमाल किया था। 

चूंकि, कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने का कारण चुम्बन दृश्य भी बताया जा रह है, इसलिए ऐसा लगता है कि फिल्म का किरदार ज्यादा बड़ा न हो, मगर इसमें सेक्स अपील की काफी गुंजाईश है। इस लिहाज़ से इस भूमिका में मौनी रॉय ही उपयुक्त साबित हो सकती हैं। 

Wednesday, 27 December 2017

तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ

जब मनमर्ज़ियाँ में आयुष्मान खुराना थे 
इस साल जनवरी में, निर्माता आनंद एल राज ने, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ का ऐलान किया था।  इस फिल्म  का निर्देशन लव शव ते चिकन खुराना के डायरेक्टर समीर शर्मा करने वाले थे।  मनमर्ज़ियाँ को २३ सितम्बर को  रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी किया गया था।  लेकिन, अगस्त आने तक, फिल्म के रिलीज़ होने की बात छोड़िये, फिल्म की शूटिंग तक शुरू  नहीं हो सकी थी।  इसी बीच यह खबरें आई कि आयुष्मान खुराना और उसके बाद भूमि पेड्नेकर ने भी फिल्म छोड़ दी थी।  हालाँकि, आयुष्मान ने इन दोनों की खबरों का खंडन किया।  फिर खबर आई कि मनमर्ज़ियाँ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी बना दी गई है।  आनंद एल राज से क्रिएटिव  डिफरेंस के कारण समीर  शर्मा को फिल्म छोड़नी पड़ी थी।   ेमगर, २३ सितम्बर की तारिख आई और चली गई।  फिल्म का आता-पता तक नहीं था।  इसके बाद मनमर्ज़ियाँ के बंद कर दिए जाने की खबर आ गई।   लेकिन, अब मनमर्ज़ियाँ सुर्ख़ियों में है।  फिल्म के डायरेक्टर की कुर्सी पर अनुराग कश्यप आ चुके हैं।  आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी फिल्म में नहीं हैं। आयुष्मान के बाद मनमर्ज़ियाँ मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर रहमान को ऑफर की गई थी।   उनके इंकार कर देने पर फिल्म में अभिषेक बच्चन आ गए।  अब, जिस प्रकार की तैयारियां चल रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि मनमर्ज़ियाँ की  शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की नायिका तापसी पन्नू को बनाया गया है।   तापसी पन्नू ने अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म  पिंक की थी।  अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के बीच एक रोमांटिक गीत कश्मीर घाटी में फिल्माया जायेगा।  वैसे मनमर्ज़ियाँ की पृष्ठभूमि दिल्ली की है।  लेकिन, फिल्म की कहानी के अनुसार अभिषेक और तापसी पर बर्फ़बारी के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाना है।  इसलिए, जब कश्मीर में बर्फ गिरेगी, तब अनुराग कश्यप, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग कर रहे होंगे।  फिलहाल, अनुराग कश्यप वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की शूटिंग में व्यस्त हैं।  इस की  शूटिंग ख़त्म हो जाने के बाद अनुराग कश्यप मनमर्ज़ियाँ की शूटिंग शुरू कर देंगे।  अभिषेक बच्चन, हॉउसफुल ३ के बाद से बिलकुल खाली हैं।  जबकि, तापसी पन्नू हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।  वह ऋषि कपूर के साथ अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क की शूटिंग कर चुकी हैं।   इस समय उनके हाथ में मनमर्ज़ियाँ के अलावा तड़का और फ्लिकर सिंह जैसी फ़िल्में भी हैं।  मनमर्ज़ियाँ में विक्की कौशल का रोल काफी अहम् है।  

Monday, 18 December 2017

सैफ अभी हारे नहीं हैं बैटल ऑफ़ बक्सर

इस साल, सैफ अली खान की दो फिल्मों रंगून और शेफ के फ्लॉप होने का असर सैफ के करियर पर नज़र आने लगा है । कुछ समय पहले यह खबर थी कि सैफ अली खान फिल्म एनएच १० के डायरेक्टर नवदीप सिंह की फिल्म में मुग़ल साम्राज्य के कमांडर इन चीफ का किरदार करेंगे । बैटल ऑफ़ बक्सर की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राज कर रहे हैं । शेफ की असफलता के बाद यह खबर आई कि फिल्म से सैफ को बाहर कर, उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया है । जहाँ तक सैफ के मुकाबले सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने की बात है, सिद्धार्थ का करियर भी खुद डांवाडोल है । उनकी भी दो फिल्मों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है । स्पाई ड्रामा फिल्म अ जेंटलमैन को तो बड़ी असफल फिल्म कहा जा रहा है । ऐसे में सैफ की जगह सिद्धार्थ को लिए जाने की खबर आसानी से विश्वास का काबिल नहीं थी । लेकिन, अब जो खबर आई है, उसके अनुसार सैफ अली खान अभी बक्सर का युद्ध हारे नहीं हैं । सूत्र बताते हैं कि सैफ अभी भी फिल्म में बने हुए है । 

Sunday, 17 December 2017

क्या शाहिद कपूर की गुल बत्ती चालू कर पायेगी वाणी कपूर ?

टॉयलेट एक प्रेम कथा की सफलता के बाद, बत्ती गुल मीटर चालू का ऐलान करते हुए फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह ने इसके नायक के तौर पर शाहिद कपूर के नाम का ऐलान भी कर दिया था।  लेकिन, उनके लिए जोड़ीदार की तलाश अभी शुरू नहीं हुई थी।  अगर सूत्रों की मानी जाए तो १९ जनवरी २०१८ से शूट होने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की नायिका की तलाश शायद अभी भी जारी रहेगी। हालाँकि, फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका के तौर पर वाणी 'फुकरे' कपूर का नाम तय कर दिया गया है, लेकिन इस फिल्म से नायिकाओं के बाहर होने के सिलसिले को देखते हुए, वाणी कपूर  के नाम पर भी संदेह उठ रहे हैं।  बत्ती गुल मीटर चालू की नायिका के तौर पर पहला नाम कैटरीना कैफ का उभरा था । खबर थी कि उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है । इस प्रकार से कैटरीना कैफ और शाहिद कपूर की पहली बार जोड़ी बनाने जा रही थी । लेकिन, शाहिद कपूर ने इसे बकवास करार दिया । इसके कुछ समय बाद खबर आई कि फिल्म के वकील शाहिद कपूर के सामने अदालत में कोई महिला वकील गर्मागर्म बहस करेगी । कोई एक हफ्ता पहले इस महिला वकील के तौर पर इलीना डिक्रुज़ का नाम सामने आया । बाद में यह खबर भी अफवाह साबित हुई । इसीलिए, वाणी कपूर का नाम संदेह के घेरे में आ जाता है ।

Sunday, 26 November 2017

अलाउद्दीन खिलज़ी होते अजय देवगन !

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को विवाद में लाने वाला सिर्फ एक किरदार है।  वह है अलाउद्दीन खिलजी का।  अलाउद्दीन खिलजी के रानी पद्मिनी के साथ कथित रोमांटिक दृश्यों ने पूरे देश में तूफ़ान ला दिया है।  इस देख कर अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड की ऑन स्क्रीन किरदार के दुश्मन खिलजी का किरदार करने वाले रणवीर सिंह भी सटपटाये होंगे।  मगर इस विवाद के मद्देनज़र अजय देवगन सबसे ज़्यादा खुश होंगे।  वह भगवान् के शुक्रगुज़ार होंगे कि उन्होंने पद्मावती में खिलजी के किरदार को मना कर दिया।  सूत्र बताते हैं कि संजय लीला भंसाली चाहते थे कि उनकी सुपर हिट फिल्म हम दिल दे चुके हैं सनम के सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट ऐश्वर्या के पति की भूमिका करने वाले अजय देवगन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार करें।  अजय देवगन इस रोल के लिए राजी भी थे।  उनकी संजय लीला भंसाली के साथ मीटिंग्स भी हुई।  लेकिन, इसके बावजूद अजय देवगन ने फिल्म को इंकार कर दिया।  क्या अजय देवगन को इस विवाद  का पूर्वाभास हो गया था या वह कोई ऐतिहासिक फिल्म नहीं करना चाहते थे ? दोनों ही बातें सच नहीं हैं।  अजय देवगन ने पद्मावती को इसलिए मना कर दिया था कि वह सिर्फ एक फिल्म को अपना पूरा साल देना नहीं चाहते थे।  इस प्रकार से, अजय देवगन के इंकार करने पर पद्मावती के खिलजी रणवीर सिंह बन गए।  कुछ इन्हीं कारणों से अजय देवगन ने बाजीराव मस्तानी को भी मना कर दिया था।  बाजीराव के किरदार के लिए भंसाली की पहली पसंद अजय देवगन ही थे।  इस किरदार के लिए अजय देवगन फिट भी बैठते थे।  लेकिन, संजय लीला भंसाली इस फिल्म के लिए अजय देवगन से एकमुश्त २० ० दिन चाहते थे।  अजय देवगन को यह मंज़ूर नहीं था।  इस प्रकार से अजय देवगन का बाजीराव रणवीर सिंह के पास चला गया।  कुछ ऐसा ही पद्मावती के रावल रतन सिंह के किरदार के साथ भी हुआ।  भंसाली ने रतन सिंह की  भूमिका के लिए विक्की कौशल को लिया था।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने किसी छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करने से साफ मना कर दिया।  विक्की की जगह शाहिद कपूर आ गए।