इस साल, सैफ
अली खान की दो फिल्मों रंगून और शेफ के फ्लॉप होने का असर सैफ के करियर पर नज़र आने
लगा है । कुछ समय पहले यह खबर थी कि सैफ अली खान फिल्म
एनएच १० के डायरेक्टर नवदीप सिंह की फिल्म में मुग़ल साम्राज्य के कमांडर इन चीफ का
किरदार करेंगे । बैटल ऑफ़ बक्सर की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राज
कर रहे हैं । शेफ की असफलता के बाद यह खबर आई कि फिल्म से सैफ को बाहर कर, उनकी
जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया है । जहाँ तक सैफ के मुकाबले सिद्धार्थ
मल्होत्रा को लिए जाने की बात है, सिद्धार्थ का करियर भी खुद डांवाडोल है । उनकी भी
दो फिल्मों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है । स्पाई ड्रामा फिल्म अ जेंटलमैन को तो
बड़ी असफल फिल्म कहा जा रहा है । ऐसे में सैफ की जगह सिद्धार्थ को लिए जाने की खबर
आसानी से विश्वास का काबिल नहीं थी । लेकिन, अब जो खबर आई है, उसके अनुसार सैफ अली
खान अभी बक्सर का युद्ध हारे नहीं हैं । सूत्र बताते हैं कि सैफ अभी भी फिल्म में
बने हुए है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 18 December 2017
सैफ अभी हारे नहीं हैं बैटल ऑफ़ बक्सर
Labels:
जाम बदल जाते हैं

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment