बॉलीवुड के लिहाज़ से, अगर २०१८ को अक्षय कुमार के साले और सलमान खान के बहनोइयों का साल कहा जाये तो गलत न
होगा। जहाँ, २०१८ में, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, शाहिद कपूर के भाई ईशान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, आदि दूसरे निर्माताओं की फिल्मों से लांच होंगे, वहीँ अक्षय कुमार
अपने साले को और सलमान खान अपने दो बहनोइयों को अपने प्रोडक्शन के ज़रिये लांच
करेंगे या फ़िल्में बनाएंगे। करण कपाड़िया, बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के भतीजे हैं और इस नाते पूर्व
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भाटिया के कजिन हैं और ट्विंकल नाते अक्षय कुमार के साले। वह टोनी डिसूज़ा और विशाल राणा के प्रोजेक्ट के ज़रिये बॉलीवुड में कदम
रखेंगे। अक्षय कुमार ने टोनी डिसूज़ा की दो फिल्मों ब्लू और
बॉस में अभिनय किया है। वह करण की मुख्य भूमिका वाली बेहज़ाद
खम्बाटा निर्देशित अनाम फिल्म में कैमिया भी करेंगे। वैसे करण अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत भी कर
रहे हैं। वह घुड़सवारी और बाइक चलाना जानते
हैं। वह तैराकी भी जानते हैं। उन्होंने, अपने जीजा की तरह छह
महीना बैंकाक में रह कर मार्शल आर्ट्स का भी प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने तमाम दूसरी कलाएं जेफ़ गोल्डबर्ग
स्टूडियो में सीखी हैं। अपने रोल के लिए
११२ किलो के करण कपाड़िया ने अपना वजन २४ किलो घटाया है। यह फिल्म अगले साल यानि २०१८ में ही रिलीज़
होगी। उधर सलमान खान के कन्धों पर दो
बहनोइयों का भार है। पूर्व फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के कजिन अतुल अग्निहोत्री ने, जब सलमान खान की बहन
अलवीरा से प्रेम विवाह किया, तब तक वह बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर बन चुके थे। अलवीरा से शादी के बाद, उन्होंने सलमान खान को दो फिल्मों, दिल ने जिसे
अपना कहा और हेलो को निर्देशित किया। हेलो से वह अपनी पत्नी अलविरा के साथ फिल्म
प्रोडूसर भी बन गए। बतौर निर्माता अतुल की सलमान खान के साथ
फिल्म बॉडीगार्ड बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। तीसरी फिल्म ओ तेरी पुलकित सम्राट, बिलाल अमरोही, आदि के साथ बनाई गई
थी। अब वह तीन साल बाद फिर से फिल्म बनाने जा रहे हैं तो उसके नायक और निर्देशक
टाइगर जिंदा है की जोड़ी सलमान खान और अली अब्बास ज़फर है। यानि फिल्म प्रोडूसर
अतुल अग्निहोत्री की सफलता सुनिश्चित। सलमान खान, एक दूसरे बहनोई आयुष शर्मा को हीरो बनाने जा रहे हैं। यह आसान काम नहीं होगा। फिर भी सलमान खान ने कमर कस ली है। उनकी लांच फिल्म, अली अब्बास ज़फर के सहायक अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित होगी। यह, गुजरात की पृष्ठभूमि
पर एक रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा, आजकल गुजरात की ख़ाक
छान रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। इस मामले में ख़ास
बात यह होगी कि अक्षय कुमार के साले और सलमान खान के बहनोई की बतौर फिल्म अभिनेता फ़िल्में २०१८ में ही
रिलीज़ होंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 December 2017
अक्षय कुमार के साले और सलमान खान के बहनोईयों का २०१८
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment