आजकल,
खबर गर्मागर्म है कि संजय लीला
भंसाली और शाहरुख़ खान की बीच की १२ साल से जमी बर्फ गल गई है। यह दोनों दूसरी बार साथ फिल्म
करने जा रहे हैं। २००२ में रिलीज़ फिल्म देवदास में संजय लीला भंसाली ने शाहरुख़ खान को देवदास बना कर
डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या
राय ने पारो और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका की थी। देवदास के बाद, संजय और शाहरुख़ ने फिर साथ कोई फिल्म नहीं
की । अगर यह फिल्म बनती है और दीपिका पादुकोण ही शाहरुख़ खान की नायिका बनती हैं तो अपने १० साल लम्बे फिल्म करियर में दीपिका पादुकोण चौथी बार शाहरुख़ खान की नायिका बनेंगी । दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की
शुरुआत ही, शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से हुई थी । इस फिल्म के बाद दोनों
ने चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर की । यह तीनों ही फ़िल्में बड़ी हिट फ़िल्में
साबित हुई । लेकिन, शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी बनने में किन्तु-परन्तु की
काफी गुंजाईश है । शाहरुख़ खान इस समय, आनंद एल राज की अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे
हैं । यह फिल्म २०१८ के अंत में रिलीज़ होगी । यानि फिल्म में शाहरुख़ खान का काफी
काम बाकी रहने की गुजाइश है । फिर वह करण जौहर या फराह खान की फिल्मों पर विचार करना चाहेंगे
। आमिर खान ने, अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर फिल्म छोड़ने के बाद, शाहरुख़ खान के
नाम की संस्तुति की थी । इस पर सिद्धार्थ रॉय कपूर और शाहरुख़ खान के बीच बात भी चल
रही है । इसलिए, अभी तय ही नहीं है कि वह राकेश शर्मा के किरदार वाली फिल्म करेंगे
या नहीं । अगर यह फिल्म करते हैं तो फिर उनके लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म में
काम करना संभव ही नहीं होगा । चलिए मान भी लिया जाये कि वह संजय लीला भंसाली की
फिल्म करेंगे तो ज़रूरी नहीं कि फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका दीपिका पादुकोण हो ।
खबर है कि संजय लीला भंसाली एक फिल्म शाहरुख़ खान के साथ कंगना रानौत को लेकर बनाना
चाहते थे । शंका प्रकट की जा रही है कि यह वही फिल्म है । इस फिल्म का कथानक
पीरियड ड्रामा है । उधर वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण ने अनुराग कश्यप की फिल्म के
लिए कमिट कर लिया है । इस फिल्म में उनका पीकू हीरो इरफ़ान खान उनके हीरो होंगे ।
यह फिल्म एक माफिया क्वीन की, दीपिका के किरदार पर केन्द्रित होगी । ऎसी स्थिति
में दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ फिल्म न कर पायें ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 28 December 2017
चौथी बार बनेगी शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment