एक्ट्रेस एशा गुप्ता को फुटबॉल फीवर चढ़ा हुआ है। लेकिन, वह फुटबॉल मैच खेलना या कोई ख़ास मैच देखना नहीं चाहती। बल्कि, उनका इरादा एक अपनी फुटबॉल टीम बनाना है। इस प्रकार से वह जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डिनो मोरिया, राज कुंद्रा, आदि बॉलीवुड सेलिब्रिटी की श्रेणी में ला देती है। लेकिन, वह फुटबॉल को लेकर इन सेलिब्रिटी से अलग धारणा रखती हैं। लड़कियों के बीच खेल के प्रति उत्सुकता और जानकारी पैदा करना चाहती हैं। उनका मानना है कि गाँवों और छोटे शहरों में आज भी लड़कियां खेलों के प्रति जागरूक नहीं। क्योंकि, इन जगहों पर रूल बना रखे हैं कि लड़कियों को खेलना नहीं चाहिए। शरीर छुआ जाता है, आदि आदि। एशा का मानना है कि लड़कियों के लिए ऐसे रूल बनाना ठीक नहीं। उनका मानना है कि इन जगहों में प्रतिभाओं की कमी नहीं। लड़कियां फुटबॉल आदि खेल खेलना चाहती हैं। लेकिन, उन्हें उन्हें अवसर और साधन उपलब्ध नहीं है। एशा गुप्ता को ऐसे ही टैलेंट की तलाश है। वह ऐसे फुटबॉल टैलेंट ढूढ़ कर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहती हैं। जहाँ तक एशा गुप्ता का फिल्म करियर का सवाल है, यहाँ भी उन्हें उचित मौके नहीं मिल रहे। एंजेलिना जोली से मिलती शक्ल वाली इस अभिनेत्री का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू २०१२ में इमरान हाश्मी के साथ क्रिकेट की सट्टेबाज़ी पर फिल्म जन्नत २ से हुआ था। दो फिल्मों में डॉक्टर की भूमिका कर चुकी एशा को टैलेंट के बजाय स्किन शो करने का मौका तक नहीं मिला। खुद एशा भी अपने सोशल एकाउंट्स में भी ग्लैमर बिखेरती नज़र आती हैं। वह इनमे उत्तेजना की हद तक जाती नज़र आती हैं। एक्टिंग के लिहाज़ से अक्षय कुमार के साथ फिल्म रुस्तम और अजय देवगन के साथ फिल्म बादशाओ में उनके लिए मौके थे। हालाँकि, उनके खाते में हेरा फेरी ३ और आँखे ३ जैसी फिल्मों के नाम दर्ज़ हैं। लेकिन, यह फ़िल्में प्रोडक्शन के किस स्तर पर हैं, इसका पता नहीं चलता।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 19 December 2017
एषा गुप्ता को चढ़ा फुटबॉल का बुखार !
Labels:
Esha Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment