अजीबोगरीब
हैं न कि शाहिद कपूर का मीटर तो चालू है, लेकिन उनकी नायिकाओं की बत्ती एक के बाद
एक गुल होती जा रही है। इसी साल टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी संदेशात्मक और बॉक्स
ऑफिस पर निर्माताओ की बढ़िया कमाई कराने वाली फिल्म देने वाले श्रीं नारायण सिंह की
दूसरी फिल्म गाँव-कस्बों और शहरों में बिजली की दशा और भारी भरकम बिल आने पर एक व्यंग्यात्मक
फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य किरदार कर रहे हैं। यह एक वकील किरदार
है। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक अभिनेत्री को महिला वकील की भूमिका करनी है। यह
किरदार काफी दिलचस्प है तथा कोर्ट ड्रामे में रंग भरने वाला है। इस किरदार के लिए
श्री नारायण सिंह कैटरीना कैफ के पास गए थे। कैटरीना को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद
भी आई थी। लेकिन, आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और आनंद एल राज की शाहरुख़ खान के साथ अनाम
फिल्म के लिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। चर्चा तो यह भी है कि उन्हें फिल्म के संवादों
का ठीक उच्चारण करने में कठिनाई आ रही थी, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ी। इसके बाद
उनकी जगह इलीना डिक्रुज़ को लिए जाने की खबर आई। ऐसा लगा कि उनका नाम फाइनल हो गया
है। लेकिन, वह भी फिल्म से बाहर निकल गई। अब उनकी जगह आई बेफिक्रे गर्ल वाणी
कपूर। सभी ओर से उनके नाम पर मोहर भी लग गई थी। लेकिन, अब ताजातरीन खबर यह आई है
कि वाणी कपूर की बत्ती भी गुल हो गई है। उनकी जगह दूसरी कपूर यानि शाहिद
कपूर की हैदर गर्ल श्रद्धा कपूर आ गई है। फिल्म हैदर में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर
की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। इसलिए, उनका बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर
का जोड़ीदार बनाया जाना, फिल्म के लिहाज़ से फायदेमंद लगता है। उम्मीद की जानी चाहिए
कि अब श्री नारायण सिंह अपनी फिल्म की शूटिंग फरवरी २०१८ से शुरू कर पाएंगे। श्रद्धा कपूर इस समय बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा वाली
फिल्म साहो में नायिका का किरदार कर रही हैं। वह सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म
भी कर रही हैं। बत्ती गुल मीटर चालू का बॉक्स ऑफिस पर मीटर ३१ अगस्त २०१८ से चलना
शुरू हो जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 30 December 2017
शाहिद कपूर का मीटर, चार अभिनेत्रियों की बत्ती गुल !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment