Wednesday, 20 December 2017

पॉपुलर अवार्ड्स में गोलमाल अगेन है ज़ी !

ज़ी सिने अवार्ड्स की बेस्ट पिक्चर 'गोलमाल अगेन' 
पॉपुलर अवार्ड्स कथित लोकप्रियता के नाम पर खुद का मज़ाक उड़ा लेते हैं।  आम तौर पर पॉपुलर अवार्ड्स फिल्मों के किसी सामान्य से जानकार के गले तक नहीं उतरते।  अब जैसा १९ दिसंबर की रात ज़ी सिने अवार्ड्स २०१८ में हुआ, उससे तो हर कोई हक्का बक्का रह गया। ज़ी सिने अवार्ड्स में बेस्ट पिक्चर अवार्ड की श्रेणी के लिए टॉयलेट एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी २, गोलमाल अगेन, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हिंदी मीडियम और सीक्रेट सुपर स्टार नामित थी।  चूंकि, पॉपुलर पुरस्कार हैं, इसलिए उम्मीद यह थी कि हिंदी मीडियम यह टॉयलेट एक प्रेम कथा या फिर जॉली एलएलबी २ में से कोई विजेता हो सकती है।  लेकिन, बेस्ट पिक्चर अवार्ड मिला गोलमाल अगेन को।  यह ऐलान सुन कर तो अवार्ड्स पेश कर रहे रोहित शेट्टी भी चौंक गए- अरे....दिस इज सो....अनएक्सपेक्टेड ! सोच लीजिये बाकी दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही होगी ! ख़ास बात यह रही कि इस पॉपुलर अवार्ड्स में तुम्हारी सुलु या न्यूटन तो नामित भी नहीं हुई थी।  अब आइये बेस्ट एक्टर अवार्ड पर।  इस अवार्ड श्रेणी में जॉली एलएलबी २ और टॉयलेट एक प्रेम कथा के अक्षय कुमार, रईस के शाहरुख़ खान, जुड़वा २ के वरुण धवन, शुभ मंगल सावधान के आयुष्मान खुराना और काबिल के हृथिक रोशन नामित हुए थे।  शाहरुख़ खान ने पहले ही कह रखा है कि मुझे बहुत पुरस्कार मिल चुके। अब युवा टैलेंट को दो।  इस लिहाज़ से उन्हें बेस्ट एक्टर अवार्ड मिलने का सवाल ही नहीं उठता था। मान लेते हैं कि अक्षय कुमार भी सामान्य से एक्टर हैं।  उन्हें बेस्ट एक्टर नहीं माना जा सकता।   लेकिन,काबिल में हृथिक रोशन के परफॉरमेंस में क्या कमी थी ? पुरस्कार मिला शुभ मंगल सावधान के युवा एक्टर  आयुष्मान खुराना को  नहीं, बल्कि जुड़वा २ के  वरुण  धवन को।  क्या वरुण धवन ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि उन्होंने  शाहरुख़ खान,  हृथिक रोशन और आयुष्मान खुराना को तक मात दे  दी थी ? जुड़वा २ , सलमान खान की १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वा की रीमेक फिल्म थी।  उस दौर में भी फिल्मफेयर पुरस्कार पॉपुलर अवार्ड्स के नाम से पॉपुलर हुए थे।  जुड़वा के सलमान खान तो इस अवार्ड्स में नामित तक नहीं हुए थे ।  श्रीदेवी ने  फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता।  शाहरुख़ खान को उनके फिल्म और टीवी में  २५ साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  

No comments: