अनिल शर्मा ने, क्रिसमस की शुभकामनाये देने के लिए अपनी नई फिल्म जीनियस का पोस्टर ट्वीट किया। इस पोस्टर में अंग्रेजी के GENIUS शब्द पर उत्कर्ष बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। उत्कर्ष अनिल शर्मा के बेटे हैं। उत्कर्ष ने अनिल शर्मा की २००१ में रिलीज़ आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के रील लाइफ बेटे का रोल किया था। अब उत्कर्ष जवान हो चुके हैं। इसलिए, तमाम फिल्म अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं की तरह अनिल शर्मा भी अपने बेटे को नायक बनाना चाहते हैं। जीनियस इसी सोच का परिणाम है। अनिल शर्मा खुद, जीनियस के ज़रिये पांच साल बाद अपनी वापसी करेंगे। सलमान खान के साथ फिल्म वीर (२०१०) की असफलता के बाद अनिल शर्मा का सितारा अस्त होता चला गया था। उनकी वीर के तीन साल बाद रिलीज़ फिल्म सिंह साहब द ग्रेट, सनी देओल के फिल्म का नायक होने के बावज़ूद बॉक्स ऑफिस पर ख़ास गुल नहीं खिला पाई थी। अनिल शर्मा की वापसी और उत्कर्ष की डेब्यू फिल्म जीनियस एक रोमांस फिल्म हैं। इस फिल्म में इशिता चौहान उनकी नायिका हैं। इशिता की भी यह पहली फिल्म है। फिल्म से आयेशा जुल्का की वापसी हो रही है। मिथुन चक्रवर्ती और नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की चरित्र भूमिकाएं काफी प्रभावशाली होंगी। २०१८ में, कई फिल्म सितारों के बच्चों का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। इस साल डेब्यू करने वालों में अनिल शर्मा के पसंदीदा एक्टर सनी देओल के बेटे करण का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। ख़ास बात यह है कि उत्कर्ष की तरह करण की डेब्यू फिल्म भी रोमांस है। बेशक इस फिल्म में एक्शन का ज़ोरदार तड़का भी है। क्या ऐसा संभव है कि २००१ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक और फिल्म के नायक, दोनों के ही बेटों का फिल्म डेब्यू सफल होगा ? फिलहाल तो इंतज़ार कीजिये २०१८ का।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 25 December 2017
उत्कर्ष के जीनियस पोस्टर के साथ अनिल शर्मा ने कहा - मेरी क्रिसमस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment