सलमान खान, २७ दिसम्बर को ५२ साल के हो जायेंगे । जन्मदिन से
पांच दिन पहले रिलीज़ उनकी एक्शन फ़िल्म टाइगर जिंदा है, तीसरे दिन ही १०० करोड़ का
आंकड़ा पर कर चुकी है । सलमान खान, इस समय के, बॉक्स ऑफिस के सबसे सफल अभिनेता हैं । अब तक उनकी कोई १२ फ़िल्में
१०० करोड़ या इससे ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं । उनकी, पिछले सात सालों में रिलीज़ ११ ने १०० करोड़ से अधिक का कारोबार
कर लिया है । टाइगर जिंदा है १२वी १०० करोडिया फिल्म बन चुकी है । यह सिलसिला २०१०
में फिल्म दबंग से शुरू हुआ था । उनकी १०० करोड़ की फिल्मों में दबंग के अलावा रेडी, बॉडीगार्ड, दबंग
२, एक था टाइगर, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान है । वह स्टार रैंकिंग
में पहले नंबर पर बने हुए हैं । आमिर खान और शाहरुख़ खान उनसे पीछे हैं । लेकिन, बतौर
अभिनेता, वह कमज़ोर अभिनेता हैं । जहाँ आमिर खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, आदि का अभिनय का किला भी काफी
मज़बूत है, सलमान खान इस मामले में बुरी तरह से मात खाते हैं । उनकी अभिनय की ट्यूबलाइट फ्यूज है। अपने भाई की खोज में
चीन जाने वाले मंदबुद्धि लक्ष्मण की भूमिका में सलमान खान मात खा रहे थे । हालाँकि, शुरूआती हाइप में ट्यूबलाइट ने १०० करोड़ क्लब में घुस पाने में कामयाबी हासिल कर ली । लेकिंन, दर्शकों ने
सलमान खान के इस रूप को पसंद नहीं किया । फिल्म आगे टेम्पो नहीं बनाए रख सकी । यही कारण था कि १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की यह ११वी फिल्म बड़े बजट के कारण फ्लॉप साबित हुई । सलमान खान अपनी
इमेज के शिकार हैं । वह किसी भी फिल्म को अपने अभिनय के बूते पर ढो कर सफल नहीं बना पाते । उच्च कोटि का एक्शन,
खूबसूरत रोमांटिक जोड़ीदार और पटकथा की
मज़बूती ही, उन्हें सफल बना पाती है । यह एक्टर सलमान खान के लिए अच्छा नहीं । तीस साल पहले बीवी
हो तो ऎसी (१९८८) से शुरू हुए अपने ३० साल लम्बे फिल्म करियर में सलमान खान तीन
फ़िल्में नहीं गिना सकते, जो उन्हें अभिनेता के रूप में सम्मान दिला सके । हालाँकि, वह एक
मेहनती और समर्पित अभिनेता है । उनकी नई फिल्म रेस ३ का छः दिन का शूटिंग शिड्यूल २४ दिसम्बर से
फिल्मसिटी मुंबई में शुरू हुआ है । इसमे उनके खतरनाक और साहसी एक्शन फिल्माए जा रहे हैं । सलमान खान अपना
५३वा जन्मदिन रेस ३ के सेट पर ही मनाएंगे । रेस ३ को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है । सलमान खान को घडी
की तरह काम करना है । इसलिए उनका जन्मदिन वर्किंग बर्थडे सेलिब्रेशन होगा । यह प्रशंसनीय है । काश! सलमान खान
अभिनय के मामले में कमज़ोर न होते ! हैप्पी बर्थडे सलमान खान !!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 25 December 2017
' टाइगर' सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज हो जाती है
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment