इस महीने की शुरुआत
में ही यह ऐलान किया गया था कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सनी लियॉन का
साउथ फिल्म डेब्यू
होने जा रहा है। इस
पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म में सनी लियॉन एक योद्धा का किरदार करने जा रही हैं। इस
फिल्म का निर्देशन वीसी वाड़ीवुडैयान करेंगे। वाड़ीवुडैयान ने क्राइम ड्रामा फिल्म
थम्बी वेटोथि सुंदरम और सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म सौकरपेट्टई का निर्देशन किया था।
यह, बाहुबली की टक्कर में बनाई जा रही महँगी
फिल्म है। इसके लिए बाहुबली सीरीज की फिल्मों किए
तकनीशियन को काम पर लगाया गया है । इस खर्चीली फिल्म
में सनी लियॉन का १५० दिनो का काम है। उन्हें ढेरों
एक्शन दृश्य करने होंगे। मसलन, तलवारबाज़ी,
घुड़सवार तथा दूसरे एक्शन। इसके लिए एक विशेष ट्रेनर को आंध्र से मुंबई भेजा जाता है । खबर यह है कि तमिल
और तेलुगु में बनाई जा रही इस फिल्म को हिंदी और
मलयालम में भी रिलीज़ किए जायेगा । हिंदी फिल्मो में सनी लियॉन का करियर बिलकुल
ठंडा पड़ गया है । हालाँकि, २०१७ में उन्होंने शाहरुख़ खान, संजय दत्त, अजय देवगन,
आदि की फिल्मों में आइटम गीत कर अपनी उपयोगिता बताई थी । लेकिन, उनकी इस साल बतौर
नायिका रिलीज़ इकलौती फिल्म तेरा इंतज़ार बुरी तरह से असफल हुई थी । हालाँकि, इस
फिल्म में सनी लियॉन के अभिनय की प्रशंसा हुई थी । इस समय सनी लियॉन के पास कोई
हिंदी फिल्म नहीं है । लेकिन, हिंदी फिल्मों में असफल हो रही सनी लियॉन को साउथ की
फिल्मों ने अपना लिया लगता है । तभी तो उन्हें लेकर इतनी बड़े बजट की उन पर
केन्द्रित फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । हालाँकि, सनी लियॉन को बेंगुलुर में
नए साल का कार्यक्रम करने की अनुमति कर्नाटक सरकार ने नहीं दी है । लेकिन, लगता है
दक्षिण के निर्माता सरकार के निर्णय से इत्तफाक नहीं रखते । तमिल फिल्म में योद्धा
महारानी का किरदार कर रही सनी लियॉन ने रियल लाइफ में भी खुद को योद्धा महारानी
जैसा पेश किया है । उन्होंने अपने हिंदी और दक्षिण के आलोचकों को लताड़ लगाते हुए
अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में जीनत अमान, मन्दाकिनी, आदि अभिनेत्रियों की उघडे बदन
वाले चित्र लगा कर, उन्हें अपना आदर्श बता कर कम कपडे पहनने के कारण उनकी आलोचना
करने वाले अपने आलोचकों को करार जवाब दिया है । जहाँ तक सनी लियॉन की साउथ की
फिल्म का सवाल है, इसके तमिल और तेलुगु टाइटल का ऐलान २७ दिसम्बर को पूरे जोर शोर के साथ किया
जायेगा । इसका ऐलान सनी के फोटो वाले विज्ञापन के ज़रिये किया गया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 24 December 2017
साउथ की योद्धा महारानी जैसी सनी लियॉन !
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment