Saturday, 30 December 2017

हृषिकेश पांडेय : एक एक्टर, जो सेनापति भी है और डाकू भी

हृषिकेश पाण्डेय, ऐतिहासिक सीरियल पोरस में दोहरी भूमिका कर रहे हैं . सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो में, कभी सेनापति रिपु दमन के गेटअप पहनते हैं, कभी समुद्री डाकू सज्जन सिंह . सज्जन सिंह की वह किरदार है, जो पोरस की मदद करता है . वह पोरस के साथ अपनी पहचान छुपा कर रहता है . रिपुदमन, पोरस के पिता राजा बामनी का विश्वासपात्र है . वह उसका दाहिना हाथ है और सेनापति . वह राज्य और बच्चे को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन, परिवार और सब कुछ समर्पित कर देता है . इन दोनों ही भूमिकाओं का लुक एक दूसरे से बिलकुल अलग है . बालों का ढंग और पोशाकें भी भीं हैं . यहाँ तक कि दोनों किरदारों की मूछों का स्टाइल भी अलग है . हृषिकेश, सेनापति के चोले में अपनी मूछे ऊपर को रखते हैं और डाकू के रूप में मूछे नीचे की ओर होती हैं . किसी एक सीरियल में दोहरी भूमिका पाना, किसी भी एक्टर के लिए सौभाग्य की बात है . हृषिकेश कहते हैं, “आप टेलीविज़न पर मुश्किल से ऐसे रोल पाते हैं . टेलीविज़न के दूसरी तमाम दोहरी भूमिकाओं में पिता और बेटे का किरदार एक अभिनेता करता है, जहाँ दो चेहरे सामान नज़र आते हैं . पर पोरस में अभिनेता को अलग अलग समय में अपनी पहले वाली पहचान छुपाते हुए, दूसरे किरदार को भिन्न रखते हुए करना है”. पोरस एक युद्ध प्रधान फिल्म है . तलवार, भाले, आदि से युद्ध दृश्य और घुड़सवारी के दृश्यों और घटनाओं की भरमार है . इसलिए, घायल होना आम बात है . अपनी दो भूमिकाओं के लिए हृषिकेश कई बार घायल हुए . एक बार तो उन्हें बहते खून में युद्ध करना पडा और दृश्य पूरा होने बाद हॉस्पिटल ले जाए गए . वास्तविकता तो यह है कि हृषिकेश की तरह बाकी तमाम एक्टर और एक्स्ट्रा भी घायल हुए . हृषिकेश कहते हैं, “शूटिंग के समय कई कठिन परिस्थितियाँ आती हैं, चोट चपेट लगती है . लेकिन, उस समय सब भूल जाते हैं, जब काम की प्रशंसा होती है.” हृषिकेश ने, २००१ मे जी टीवी के शो कोई अपना सा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी . वह अब तक कहानी घर घर की, पिया का घर, विरासत, हमारी बेटियों का विवाह, आदि में कमोबेश रोमांटिक किरदार कर चुके हैं . वह, सीआईडी स्पेशल ब्यूरो में इंस्पेक्टर अभिमन्यु और सीआईडी में सचिन का किरदार कर चुके हैं . इसके बावजूद हृषिकेश को एक्शन करना अच्छा लगता है . इसीलिए, उन्हें पोरस में अपनी दोहरी भूमिकाएं करने में मज़ा आ रहा है . वह कहते हैं, “एक्शन करने में मज़ा आता है . यह आपको हमेशा फिट रखते हैं . मैं इस प्रकार के शो करना पसंद करता हूँ . यह टिपिकल सास-बहु गाथा की तरह एकरस नहीं होते .” अब यह बात दीगर है कि पोरस की भूमिकाओं के कारण पिछले १५-१६ सालों से एक ही लुक में नज़र आ रहे हृषिकेश के लुक में बड़ा बदलाव हो गया है.

No comments: