अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म हॉलिडे: अ सोल्जर इज नॉट एवर ऑफ ड्यूटी (२०१५) के बाद, सोनाक्षी सिन्हा के सितारे बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर चल रहे हैं। उनकी अब तक सात फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। इनमे अजय देवगन के साथ एक्शन जैक्सन, रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म लिंगा, जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फाॅर्स २ और अर्जुन कपूर के साथ तेवर के अलावा वह फ़िल्में भी हैं, जिनके केंद्र पर वह खुद थी। यानि फिल्म का सारा दारोमदार सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर ही था। ख़ास बात यह थी कि इनमे शोख सोनाक्षी की अकीरा और फाॅर्स २ जैसी एक्शन फ़िल्में भी थी। वह नूर में एक पत्रकार के किरदार में कॉमेडी कर रही थी। इत्तफ़ाक़ में उनकी भूमिका नकारात्मक थी। इन फिल्मों से साफ़ है कि सोनाक्षी सिन्हा को भिन्न प्रकार की भूमिकाएं की। ख़ास बात यह थी कि यह फ़िल्में काबिल निर्देशकों की थी। जहाँ तक सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय का सवाल है, उन्होंने जम कर अपनी भूमिकाएं अंजाम दी। इसके बावजूद इन सभी फिल्मों में कुछ न कुछ कमियां थी कि दर्शकों ने इन्हे नकार दिया। शायद हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी माशूक अदाकारा का यों घूंसे बरसाना रास नहीं आया था। इस समय वह दो फ़िल्में कर रही हैं। यह दोनों फ़िल्में कॉमेडी भूमिका वाली हैं। मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित २०१६ की हिट कॉमेडी हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा हैप्पी के साथ हैप्पी का किरदार कर रही हैं। यानि मुदस्सर की इस फिल्म में दो हैप्पीया हैं। हिट फ्रैंचाइज़ी से बॉक्स ऑफिस पर फ़ायदा होता है। वासु भगनानी की फिल्म गोलमाल इन न्यू यॉर्क में वह दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़ी बना रही हैं। वासु इसे भारत की फर्स्ट स्टेज रियलिटी मूवी बताते हैं। इस टाइटल से भी साफ़ है कि वासु भगनानी ने सीक्वल फिल्मों की गुंजाईश रखी है। आजकल बॉलीवुड की तमाम हस्तियां डिजिटल माध्यम पर जा रही हैं। आजकल यह माध्यम काफी लोकप्रिय और सशक्त माध्यम बन गया है। प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीरीज के ज़रिये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर ली है। सैफ अली खान भी सेक्रेड गेम्स कर रहे हैं। कबीर खान भी डिजिटल सीरीज का निर्देशन करने जा रहे हैं। इसलिए सोनाक्षी सिन्हा भी इस माध्यम को आजमाने से परहेज नहीं करेंगी। वह कहती हैं, "अगर मुझे भी सेक्रेड गेम्स या क्वांटिको जैसा कुछ ऑफर मिला तो मैं इसे ज़रूर करना चाहूंगी। "
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा हैप्पी के साथ हैप्पी का किरदार कर रही हैं। यानि मुदस्सर की इस फिल्म में दो हैप्पीया हैं। हिट फ्रैंचाइज़ी से बॉक्स ऑफिस पर फ़ायदा होता है। वासु भगनानी की फिल्म गोलमाल इन न्यू यॉर्क में वह दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़ी बना रही हैं। वासु इसे भारत की फर्स्ट स्टेज रियलिटी मूवी बताते हैं। इस टाइटल से भी साफ़ है कि वासु भगनानी ने सीक्वल फिल्मों की गुंजाईश रखी है। आजकल बॉलीवुड की तमाम हस्तियां डिजिटल माध्यम पर जा रही हैं। आजकल यह माध्यम काफी लोकप्रिय और सशक्त माध्यम बन गया है। प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीरीज के ज़रिये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर ली है। सैफ अली खान भी सेक्रेड गेम्स कर रहे हैं। कबीर खान भी डिजिटल सीरीज का निर्देशन करने जा रहे हैं। इसलिए सोनाक्षी सिन्हा भी इस माध्यम को आजमाने से परहेज नहीं करेंगी। वह कहती हैं, "अगर मुझे भी सेक्रेड गेम्स या क्वांटिको जैसा कुछ ऑफर मिला तो मैं इसे ज़रूर करना चाहूंगी। "
No comments:
Post a Comment