Wednesday, 27 December 2017

लव और लस्ट के लिए करण जौहर और ज़ोया अख्तर भी

एकता कपूर की ट्रिपल एक्स बयार ने  पूरे बॉलीवुड को लपेटे में ले लिया है। अशी दुआ के साथ रॉनी स्क्रूवाला भी लव एंड लस्ट के फेरे में आ गए हैं। यह दोनों लव एंड लस्ट थीम के साथ एक सीरीज  बना रहे हैं।  यह सीरीज चार लघु फिल्मों का संकलन है।  इस अन्थोलोजी के अंतर्गत फिल्मों का निर्माण करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी कर रहे थे। इन चार लघु फिल्मों की खासियत यह है कि सभी में प्यार के साथ साथ हवस का चित्रण भी होगा।  यह हवस किस प्रकार की होगी शारीरिक या दौलत की हवस ? इसकी जानकारी के लिए  इस सीरीज की चारों फ़िल्में  देखनी होंगी। लव एंड लस्ट श्रंखला की आखिरी फिल्म की शूटिंग करण जौहर द्वारा ख़त्म कर ली गई है। करण जौहर की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ ही लव एंड लस्ट सीरीज की चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है । करण जौहर, बतौर निर्माता अपनी फिल्मों में ड्राइव, राज़ी, धड़क, आदि के काम में व्यस्त होने के कारण अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके थे । करण जौहर की फिल्म में विक्की कौशल और किअरा आडवानी की मुख्य भूमिका है । इस शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया मेहमान भूमिका में हैं । लेकिन, उनका किरदार फिल्म के लिए काफी अहम् होने वाला है । लव एंड लस्ट अन्थोलोजी की बाकी की तीन फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर हैं । इन चारों फिल्मों के केंद्र में प्यार के साथ साथ हवस भी होगी । जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म में भूमि पेडनेकर, नील भूपलम और रसिका दुग्गल ने अभिनय किया है । बताते हैं कि दिबाकर बनर्जी की शॉर्ट फिल्म में मनीषा कोइराला का किरदार उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगा । अनुराग कश्यप की फिल्म में राधिका आप्टे की केन्द्रीय भूमिका होगी । राधिका आप्टे ने २०१२ में अनुराग कश्यप की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर लघु फिल्म दैट डे आफ्टर एवरीडे में भी अभिनय किया था । अनुराग कश्यप की लव एंड लस्ट अन्थोलोजी फिल्म को राधिका आप्टे ने ही लिखा है । 



No comments: