Showing posts with label शार्ट फिल्म. Show all posts
Showing posts with label शार्ट फिल्म. Show all posts

Tuesday, 1 December 2020

Director Seemaa Desai and actress Ashwini Kalsekar win big at 3rd New Jersey Indian and International Film festival, for their short film ‘Tindey’



After winning lots of accolades and recognitions, Seemaa Desai's Tindey  has now gone on to win at the third edition of New Jersey Indian and International Film festival, for their short film ‘Tindey’.

While the director, Seemaa Desai won an award in the best short film category, actress Ashwini Kalsekar won the ‘Best Actress’ award for the same.

The scene stellar Ashwini Kalsekar has won everyone over with her natural acting and nails every scene in the film. Talking about the win Ashwini Kalsekar, shares, “ I am very excited, delighted enraptured at the same time very humbled and touched today because my work is being appreciated at NJIIFF (New Jersey Indian and International Film festival). I would like to thank everyone who is responsible for putting this joy in my life. I am thankful for my director, Seema Desai who projected me in a different way.”

She further adds, "To receive an award is always encouraging for any actor and it also increases the actor’s responsibility to deliver good. I promise to entertain my audience all my life.”

Delighted receiving yet another award, director Seemaa Desai, shares, “ I am very happy on receiving the award for our short film ‘Tindey’. This film is extremely close to my heart as I had very special people who showed faith in it and made this project possible.”

Tindey is a heart-warming and humorous short film starring Adah Sharma, Rajesh Sharma, Ashwini Kalsekar in lead roles. The short film is produced under the banner of Sejal Kaushik's  Beatus Productions and Parag Desai's  Mumbai Talkeez.

Sunday, 20 October 2019

150 Years Of Celebrating The Mahatma (Hindi)

Wednesday, 6 March 2019

लघु फिल्म मुक्ति- रघुवीर यादव, आशीष पठोड़े

Friday, 30 November 2018

शार्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज में गिरीश कुमार


एक्टर गिरीश कुमार की शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज चौंकाने वाली है।

फोटो जर्नलिस्ट गिरीश कुमार 
इस फिल्म में, गिरीश कुमार ने एक फोटोजर्नलिस्ट समीर सिंह की भूमिका की है। जब वह एक अपना एक काम पूरा कर, वापस मुंबई जा रहा होता है तो एक भागती आ रही भयभीत लड़की उसकी कार में  शरण लेती है।  वह उसकी मदद करना चाहता है तो उसे ऐसे खौफनाक सच का पता चलता है, जिसकी उसने कभी कल्पना तक नहीं की थी।


माहवारी की कुरीतियों पर  
निर्देशक अबान भरुचा देवहंस की लिखी और निर्देशित फिल्म कोलैटरल डैमेज एक ऐसे गाँव पर केंद्रित हैं, जहां औरतों को माहवारी के दौरान पुरातन कुरीतियों का सामना करते हुए, गाय भैंसों के तबेले में रहना पड़ता है।  जब वह छोटी लड़की इसका विरोध करती है तो गाँव वाले उसकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। 

गिरीश कुमार का असफल करियर 
गिरीश कुमार ने, अपने फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता कुमार एस तौरानी के बैनर टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावइया (२०१३) से की थी।  फिल्म ठीकठाक गई थी।  लेकिन, गिरीश कुमार कमज़ोर अभिनेता साबित हुए थे।  इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म लवशुदा ही रिलीज़ हो सकी।

शॉर्ट फिल्म कोलैटरल डैमेज, गिरीश कुमार के करियर को लघु फिल्मों की दिशा दे सकती है।  फिल्म में छोटी लड़की की भूमिका सैना आनंद ने की है।  



समीक्षकों ने सराहा २.० को -क्लिक करें 

Thursday, 18 October 2018

जैकी श्रॉफ बने द प्लेबॉय मिस्टर साहनी


अभिनेता जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म द प्लेबॉय मिस्टर साहनी का पोस्टर।

इस फिल्म को ट्विटर के द लार्ज शार्ट फिल्म पेज पर २४ अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

तारिक़ सिद्दीक़ी द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, अर्जन एस बाजवा, नीतू चंद्र और दिव्या दत्ता की भी ख़ास भूमिका है।


गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म रंगीला राजा का ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 22 September 2018

एक्टर इमरान खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म मिशन मार्स : कीप वाकिंग इंडिया

एक्टर इमरान खान, अब डायरेक्टर भी बन गए हैं।  लेकिन, कहा जा सकता है कि क्या खूब बने हैं।  उनकी २४ मिनट से ३ सेकंड कम की यह लघु फिल्म भारत के मिशन मंगल पर है।  इस मिशन के तहत भारत के वैज्ञानिकों ने तमाम बाधाओं और फण्ड की कमी से जूझते हुए भी इस मिशन को पूरा किया था।  इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत किया गया है।  इस बढ़िया फिल्म को एक बार देखिये ज़रूर।  ऊपर क्लिक करें।

अब बटला हाउस में एनकाउंटर करेंगे जॉन अब्राहम ! - पढ़ने के लिए क्लिक 

Friday, 7 September 2018

भुवन बाम और दिव्या दत्ता की शॉर्ट फिल्म - प्लस माइनस

शार्ट फिल्म प्लस माइनस से भुवन बाम अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करेंगे और दिव्य दत्ता की भी यह पहली शॉर्ट फिल्म होगी। 

टिस्का चोपड़ा और रसिका दुगल अभिनीत शार्ट फिल्म चटनी को यूट्यूब पर अब तक १२२ मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

अपने इस प्रोजेक्ट की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक ज्योति कपूर दास एक और कमाल के प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रही हैं।

प्लस माइनस टाइटल वाली यह लघु फिल्म दिव्या दत्ता और भारत के सबसे बड़े कन्टेंट क्रिएटर भुवन बाम अभिनीत एक रिलेशनशिप ड्रामा है।

भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के साथ डिजिटल माध्यमों पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय  भुवन बाम इस शॉर्ट फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे।

पिछले कुछ वर्षों में, भुवन ने लगभग १० मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर अपना नाम शीर्ष स्थान पर दर्ज करा लिया  है।  

प्लस माइनस की कहानी दो अजनबियों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक ट्रेन सफर में एक-दूसरे से मिलते हैं। इस दौरान, उनके बीच की बातचीत उनके जीवन को बदल देती है।

शीर्षक प्लस माइनस कहानी के केंद्रीय विचार को दर्शाता है कि मनुष्यों को अपने संबंधों को बनाए रखने के लिये रिश्तों में लगातार घट-जोड़ करनी पड़ती है। 


गुनीत मोंगा, अचिन जैन और रोहित राज द्वारा बनाई गई यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी।\

यह फिल्म बीबी की वाइन्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी जो कि चैनल की शुरुआत के बाद से ही इस तरह का पहला कोलैबरेशन होगा।

अक्षय और करीना से पहले कियारा और दिलजीत की गुड न्यूज़- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 8 August 2018

चलो जीते हैं देख कर अन्ना हजारे हुए भावुक

पिछले दिनों, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर फिल्म चलो जीते हैं की विशेष स्क्रीनिंग समाजसेवी अन्ना हजारे के लिए रखी गई थी 

फिल्म प्रेजेंटर-निर्माता महावीर जैन ने हाल ही में अपनी नवीनतम शार्ट फिल्म चलो जीते है की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति और दूसरी राजनीतिक हस्तियों के लिए दिल्ली में रखी थी। 

ऎसी ही एक विशेष स्क्रीनिंग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के लिए रालेगण सिद्धी में भी आयोजित की गई थी ।

मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय (कलर यलो प्रोडक्शंस) द्वारा प्रस्तुत शार्ट फिल्म चलो जीते हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटना से प्रेरित हैं।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अन्ना हजारे की आँखे आसुंओ से भारी हुई थी। 

वह फिल्म देखकर बहुत भावूक नजर आये।

उन्होंने फिल्म के लिए महावीर जैन, निर्देशक मंगेश और प्रस्तुतकर्ता आनंद एल राय को बधाई दी कि फिल्म का उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा और दयालुता के मूल संदेश को फैलाना और दूसरों के लिए सही संस्कृति निर्माण करना है।


दिलचस्प बात यह है कि जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने इस फिल्म को इस हद तक पसंद किया कि उन्होंने निर्माताओं से अपने गांव में स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग करवाने का वादा भी किया।


अक्षय कुमार का गोल्ड मोमेंट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 11 June 2018

नीतिशास्त्र की थीम सुनते ही तापसी ने भरी थी हामी

तापसी पन्नू को हमेशा उनके रोल के लिए शाबाशी मिली है, खासकर पिंक के बाद।

सेक्सुअल हरासमेंट और विक्टिम को आरोपी मानने पर बनी सुजीत सरकार की इस फिल्म के रिलीज होते ही एक्ट्रेस कामयाबी की चोटी पर पहुंच गई।

अब वह शॉर्ट फिल्म नीतिशास्त्र के साथ डेब्यू कर रही हैं।

कपिल वर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म सेक्सुअल हरासमेंट और रेप के थीम पर आधारित है। इसमें वह विक्की अरोड़ा के साथ दिखाई देंगी।

यह फिल्म लार्ज शॉर्ट फिल्म्स नामक कैटेगरी का हिस्सा है। कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट्स इस श्रेणी का हिस्सा हैं।

तापसी ने बेहद संघर्ष के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

सूत्र कहते हैं कि जब डायरेक्टर उन्हें इसकी कहानी बता रहे थे, तभी उन्होंने सोच लिया कि वह इस फिल्म में काम करेंगी। इसका कारण यह है कि, फिल्म की कहानी आज के समय की है और इसमें एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट काफी चैलेंजिंग हैं।


इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में सोचा नहीं था कि मुझे शॉर्ट फिल्म में कब काम करना है, लेकिन जब कपिल ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई, तब मैंने सोच लिया कि यह रोल मैं ही करूंगी और मैंने हामी भर दी।

शॉर्ट फिल्म का विचार मेरे कैरियर की दो महत्वपूर्ण फिल्मों- पिंक और नाम शबाना के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए मैंने तुरंत इसमें काम करने का फैसला लिया। कपिल ने मुझसे शूटिंग के लिए तीन दिन और फाइट की ट्रेनिंग के लिए दो दिन का समय मांगा, जिसे मैंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।"



ट्रैवलिंग मेरा पैशन है - राकेश पॉल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 26 April 2018

स्मार्ट फ़ोन में हिना खान का डीग्लैम अवतार !

टेलीविज़न एक्टर हिना खान का, टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा के तौर पर जलवा हुआ करता था।

हिना ने, अक्षरा की भूमिका आठ साल से ज़्यादा समय तक की।

इस शो के लिए उन्हें दादा साहब फालके एक्सीलेंस अवार्ड में बेस्ट एंटरटेनर का अवार्ड भी मिला। 

लेकिन, एक दिन, उन्होंने यकायक शो छोड़ने का ऐलान कर दिया।

एक साल बाद, वह कलर्स पर फियर  फैक्टर खतरों के खिलाड़ी ८ और बिग बॉस ११ में भी दिखाई पड़ी।  इन दोनों की वह रनर अप रहीं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा ग्लैमरस नज़र आने वाली हिना खान अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली है।

उनका यह डीग्लैम अवतार उनके प्रशंसकों को एक लघु फिल्म स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा।  

इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और कुणाल रॉय कपूर की सह भूमिका है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शार्ट फिल्म स्मार्ट फ़ोन का चित्र पोस्ट करते हुए हिना खान ने साफ किया कि उन्होंने अपनी स्टीरियोटाइप इमेज को आठ साल बाद तोड़ कर कुछ नया करने की कोशिश की।  लेकिन, उनका पहला प्यार एक्टिंग ही है।

वह कहती हैं, "यह तेज़ तकनीकी बदलाव का दौर है। हमारे चारों ओर तेज़ बदलाव हो रहा है। हमें अनहोनी होने की आशंका हमेशा करनी चाहिए।" 

इसका मतलब है कि स्मार्ट फ़ोन में हिना खान कुछ अनहोना पेश करने जा रही है।  

अवेंजर्स का जलवा - क्लिक करें 

Wednesday, 14 February 2018

ऋचा चड्डा बन गई डायरेक्टर भी

ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड्स कहा जाना ठीक होगा ? उनके लिए इस अलंकार की ज़रुरत इस लिए पड़ रही है कि अब वह डायरेक्शन करने जा रही हैं। इससे पहले वह खुद का परिचय लेखिका और सिंगर के तौर पर भी कराती रही हैं, क्योंकि, उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री रूटेड इन होप को लिखा और निर्देशित किया था। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। नाटक किये। फिर आ गई फिल्मों में। दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओये लकी लकी ओये में वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस के बतौर नज़र आई। क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने दर्शकों का ध्यान खींचा । फुकरे फिल्मों की भोली पंजाबन ने उन्हें चमका दिया। हालाँकि, इस बीच उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला रामलीला में प्रभावशाली भूमिका की। ऋचा के करियर पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अपराध फ़िल्में ही ज्यादा की हैं। वैसे यह अनायास हो सकता है। लेकिन, उनका अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के बजाय निर्देशन में कूद पड़ना, उनके डांवाडोल एक्टिंग करियर की ओर इशारा करता लगता है। ऋचा चड्डा की बतौर निर्देशक शॉर्ट फिल्म एक व्यंग्यात्मक हास्य फिल्म है। यह २०२५ की दुनिया पर केन्द्रित है, जहाँ प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सब्जियां खरीदने पर भी उपलब्ध नहीं है। इस फिल्म में उन्होंने अपने वैलेंटाइन अली फज़ल को लिया है। इस फ़िल्म की निर्माता उनकी दोस्त विशाखा सिंह है। तो ऎसी ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड एंड मास्टर ऑफ़ नन कहना गलत नहीं होगा न ! 



Wednesday, 27 December 2017

लव और लस्ट के लिए करण जौहर और ज़ोया अख्तर भी

एकता कपूर की ट्रिपल एक्स बयार ने  पूरे बॉलीवुड को लपेटे में ले लिया है। अशी दुआ के साथ रॉनी स्क्रूवाला भी लव एंड लस्ट के फेरे में आ गए हैं। यह दोनों लव एंड लस्ट थीम के साथ एक सीरीज  बना रहे हैं।  यह सीरीज चार लघु फिल्मों का संकलन है।  इस अन्थोलोजी के अंतर्गत फिल्मों का निर्माण करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी कर रहे थे। इन चार लघु फिल्मों की खासियत यह है कि सभी में प्यार के साथ साथ हवस का चित्रण भी होगा।  यह हवस किस प्रकार की होगी शारीरिक या दौलत की हवस ? इसकी जानकारी के लिए  इस सीरीज की चारों फ़िल्में  देखनी होंगी। लव एंड लस्ट श्रंखला की आखिरी फिल्म की शूटिंग करण जौहर द्वारा ख़त्म कर ली गई है। करण जौहर की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ ही लव एंड लस्ट सीरीज की चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है । करण जौहर, बतौर निर्माता अपनी फिल्मों में ड्राइव, राज़ी, धड़क, आदि के काम में व्यस्त होने के कारण अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके थे । करण जौहर की फिल्म में विक्की कौशल और किअरा आडवानी की मुख्य भूमिका है । इस शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया मेहमान भूमिका में हैं । लेकिन, उनका किरदार फिल्म के लिए काफी अहम् होने वाला है । लव एंड लस्ट अन्थोलोजी की बाकी की तीन फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर हैं । इन चारों फिल्मों के केंद्र में प्यार के साथ साथ हवस भी होगी । जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म में भूमि पेडनेकर, नील भूपलम और रसिका दुग्गल ने अभिनय किया है । बताते हैं कि दिबाकर बनर्जी की शॉर्ट फिल्म में मनीषा कोइराला का किरदार उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगा । अनुराग कश्यप की फिल्म में राधिका आप्टे की केन्द्रीय भूमिका होगी । राधिका आप्टे ने २०१२ में अनुराग कश्यप की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर लघु फिल्म दैट डे आफ्टर एवरीडे में भी अभिनय किया था । अनुराग कश्यप की लव एंड लस्ट अन्थोलोजी फिल्म को राधिका आप्टे ने ही लिखा है । 



Wednesday, 20 December 2017

छुरी से पति की चटनी बना रही है टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा शॉर्ट फिल्म के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।  उनकी पिछली फिल्म चटनी में उनका काम की काफी प्रशंसा हुई थी।  इसलिए, जिस लघु फिल्म से उनका नाम जुड़ जाता है दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर देती है।  चटनी में टिस्का के काम को देख कर ही, फिल्मकार अनुराग कश्यप ने टिस्का चोपड़ा के साथ लघु  फिल्म छुरी में काम करना मंज़ूर किया था।  वैसे चटनी और छुरी की कहानी  में काफी समानता है।  पत्नी जानती है कि  उसका पति धोखेबाज़ है और उसके किसी दूसरी औरत से  सम्बन्ध हैं।  लेकिन, वह इसे दूसरी तरह से निबटना चाहती हैं।  वह हर वीकेंड पति और उसकी प्रेमिका को अपने ही घर साथ लाती हैं।  इस फिल्म की निर्देशक कोलंबिया फिल्म स्कूल की स्नातक मानसी जैन हैं।  फिल्म में पति का किरदार अनुराग कश्यप ने किया है।  टिस्का चोपड़ा उनकी पत्नी बनी हैं और सुरवीन चावला उनकी प्रेमिका।  इस शार्ट फिल्म को कई फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है।  १९वे जिओ ममी शार्ट फिल्म फेस्टिवल में भी यह फिल्म दिखाई जा चुकी है।  इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान ही अनुराग कश्यप ने कहा था कि मैं टिस्का के  कारण फिल्म से जुड़ा था।  लेकिन, वह मेरा सही उपयोग  नहीं कर पाई।  जहाँ तक समीक्षकों की बात है, वह भी इस फिल्म को चटनी  मुक़ाबले कमज़ोर फिल्म मानते हैं।  अब पाठक ही इसे देख कर निर्णय लें। 

Saturday, 18 November 2017

एक्ट्रेस आरती नागपाल की शार्ट फिल्म एब्यूज

टीवी और फिल्म की जानीमानी एक्ट्रेस आरती नागपाल ने अपने दोस्तों को अपनी नई शार्ट फिल्म एब्यूज दिखाने के लिए अँधेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी । आरती ने इस शार्ट फिल्म का निर्माण आई डी एस फिल्म प्रोडक्शन हाउस के नितिन बोरकर ,हर्ष प्रजापति के साथ किया है । इस फिल्म में  आरती नागपाल ने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि कहानी भी लिखी है और निर्देशन भी किया है। स्क्रीनिंग के समय मौजूद मेहमानों में विंदु दारा सिंहसत्यजीत पुरीवीनस रिकार्ड्स के चम्पक जैन, डिज़ाइनर कवलजीत सिंहप्रशांत गुप्ताबिजनेसमैन अनिल मुरारकाअखिल बंसलअनीता सिंहविनीत शर्माचंद्रकांत सिंहआनंद सक्सेनाअज़ीज़ ज़ीसनोबर ज़ीउदय, आदि उल्लेखनीय नाम थे । सारे मेहमानों ने आरती को उनकी बोल्ड फिल्म बनाने के लिए ढेर सारी बधाई दी। आरती ने इस मौके पर अपना जन्मदिन भी मनाया। 

Thursday, 14 September 2017

नीरज मालवीय की शार्ट !

नीरज मालवीय के लिए यॉक बिलकुल अलग सा अनुभव रहा। राम मिलायी जोड़ी, एक हजारों में मेरी बहना है, एक मुट्ठी आसमान, तेरे शहर में और मेरे अंगने जैसे टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके नीरज कुछ हट कर करना चाहते थे।  शॉर्ट फिल्म यॉक उन्हें कुछ अलग सा प्रोजेक्ट लगा।  क्योंकि, यह उनकी पहली शार्ट फिल्म थी, नीरज को फिल्म का विषय बड़ा अच्छा लगा था।  नीरज कहते हैं, "जब मैं अंश मेहता (फिल्म के डायरेक्टर) से मिला, उन्होंने मुझे कहानी सुनाई तो मैं उत्तेजित हुआ। बड़ा प्यारा प्रोजेक्ट है यह।" राजन शाही की यह फिल्म इंटरनेट के दर्शकों के लिए हैं।  आजकल शॉर्ट फिल्मों का ट्रेंड चल निकला है।  इंटरनेट पर ऎसी फिल्मों को देखने में दर्शकों की रूचि भी काफी होती है।  यह फिल्म इस शुक्रवार इंटरनेट पर देखी जा सकेगी।  

Saturday, 16 May 2015

शहरोज़ सादात की शार्ट फिल्म 'द मैजिक ऑफ़ गिविंग'


शहरोज़ सादात की शार्ट फिल्म 'द मैजिक ऑफ़ गिविंग' बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सेवा करने का सन्देश देती हैं।  रियल २ रील प्रोडक्शंस की इस १८ मिनट ३६ सेकंड की फिल्म में वक़ार शेख और स्वेता गुलाटी की मुख्य भूमिका है।