Friday, 7 September 2018

भुवन बाम और दिव्या दत्ता की शॉर्ट फिल्म - प्लस माइनस

शार्ट फिल्म प्लस माइनस से भुवन बाम अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करेंगे और दिव्य दत्ता की भी यह पहली शॉर्ट फिल्म होगी। 

टिस्का चोपड़ा और रसिका दुगल अभिनीत शार्ट फिल्म चटनी को यूट्यूब पर अब तक १२२ मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

अपने इस प्रोजेक्ट की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक ज्योति कपूर दास एक और कमाल के प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रही हैं।

प्लस माइनस टाइटल वाली यह लघु फिल्म दिव्या दत्ता और भारत के सबसे बड़े कन्टेंट क्रिएटर भुवन बाम अभिनीत एक रिलेशनशिप ड्रामा है।

भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के साथ डिजिटल माध्यमों पर सबसे ज़्यादा लोकप्रिय  भुवन बाम इस शॉर्ट फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे।

पिछले कुछ वर्षों में, भुवन ने लगभग १० मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर अपना नाम शीर्ष स्थान पर दर्ज करा लिया  है।  

प्लस माइनस की कहानी दो अजनबियों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक ट्रेन सफर में एक-दूसरे से मिलते हैं। इस दौरान, उनके बीच की बातचीत उनके जीवन को बदल देती है।

शीर्षक प्लस माइनस कहानी के केंद्रीय विचार को दर्शाता है कि मनुष्यों को अपने संबंधों को बनाए रखने के लिये रिश्तों में लगातार घट-जोड़ करनी पड़ती है। 


गुनीत मोंगा, अचिन जैन और रोहित राज द्वारा बनाई गई यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी।\

यह फिल्म बीबी की वाइन्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी जो कि चैनल की शुरुआत के बाद से ही इस तरह का पहला कोलैबरेशन होगा।

अक्षय और करीना से पहले कियारा और दिलजीत की गुड न्यूज़- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: