नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान सख्शियत है. जो अभिनय का कोई भी रंग हो, उस मे पूरी तरह से घुल जाते है । इसीलिए, उन्हें इस साल एक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है।
यह जीक्यु अवार्ड नवाज को दूसरी बार मिला है। इस से पहले साल 2012 में भी नवाजुद्दीन को एक्टर ऑफ द अवार्ड दिया गया था
।
साल 2018 में नवाज ने सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में अपने नाम का डंका
बजा दिया है।
हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म में मंटो के लिए भी नवाज को खूब सराहा गया है ।
सेक्रेड गेम्स में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का
किरदार किया है। उन्होंने इस किरदार को इस तरह निभाया है कि उनके बोले हुए संवाद देश का नौजवान बोल रहा है। उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।
इस साल नवाज सारी दीवारे
तोड़ते हुए एक ग्लोबल स्टार बन गए है। उनके अभिनय
का यह जलवा लगातार चल रहा है, जिसके चलते
उन्हें साल 2018 का एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है ।
केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment