अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की शूटिंग आज शुरू हो गई। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में,
खुद अजय देवगन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना एक चित्र और मैसेज डाल कर
सूचना दी।
अभी इस फिल्म के बारे में,
इसके दूसरे एक्टर्स और क्रू के बारे में जानकारी नहीं दी गई।
लेकिन, फिल्म की
कहानी, छत्रपति
शिवाजी के विश्वस्त सैन्य अधिकारी सूबेदार तानाजी मालुसरे की है,
जो शिवाजी के लिए, मुगलों के अधीनस्थ राजा उदय सिंह के कब्ज़े से कोंधन के किले को
जीतता है। इस लड़ाई में बुरी तरह से घायल
तानाजी की मृत्यु हो जाती है।
तानाजी की
मौत पर ही शिवाजी ने कहा था, "किले पर
कब्ज़ा हो गया, लेकिन शेर चला गया।"
इन्ही तानाजी की
याद में, शिवाजी ने कोंधन के किले को सिंहगढ़ किला का
नाम दिया था। इस युद्ध को भी बैटल ऑफ़ सिंहगढ़ के नाम से याद किया जाता है।
अभिनेता अजय देवगन इसी वीर
सिपाही तानाजी मालुसरे की भूमिका कर रहे हैं।
यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के साथ खुद
अजय देवगन कर रहे हैं।
तानाजी द अनसंग
वारियर का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। इससे पहले, उन्होंने एक बायोपिक मराठी भाषा में लोकमान्य : एक युगपुरुष का निर्माण किया था।
अजय देवगन ने एक दिन पहले ही,
निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे की
शूटिंग पूरी की है।
यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।
सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment