Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts
Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts

Thursday, 30 October 2025

क्या #DeDePyaarDe2 में दर्शकों को #JhoomSharaabi से झुमा पाएंगी #RakulPreetSingh ?



आगामी १४ नवम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दे दे प्यार दे २' का गाना 'झूम शराबी' कल २९ अक्टूबर, २०२५ को रिलीज़ हुआ। इस गीत के सब कुछ अर्थात गायक, संगीतकार और गीतकार यो यो हनीसिंह है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ में इस गीत को फिल्म की नायिका रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन और यो यो हनी सिंह पर फिल्माया गया है।





इस गीत के माध्यम से, गायक संगीतकार यो यो हनी सिंह और निर्माता लव रंजन ने, १९७४ में प्रदर्शित फिल्म ५ राइफल्स के अज़ीज़ नाज़ा की गई कव्वाली झूम बराबर झूम शराबी की रेण मार दी है।  इतना ही नहीं, गीत का फिल्मांकन भी उतना ही घटिया और अश्लील है। रकुल प्रीत सिंह साठ के दशक की नर्तकियों की तरह नृत्य करती है। अब यह बात दूसरी है कि दर्शकों को इस गीत में भी रकुल रस मिल रहा है।





अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दे दे प्यार दे २, १४ नवंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ का कथानक, २०१९ की हिट फिल्म दे दे प्यार दे से आगे का है। किन्तु, जहाँ २०१९ की आकिव अली निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ तब्बू की सशक्त  उपस्थिति थी  तथा इस तिकड़ी का साथ जिम्मी शेरगिल, आलोकनाथ और कुमुद मिश्रा दे रहे थे।





वही सीक्वल फिल्म में तब्बू नहीं है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल की ऑड जोड़ी का साथ देने के लिए आर माधवन, रकुल के पिता की  भूमिका में है और गौतमी कपूर उनकी माँ बनी है । इस फिल्म में जावेद जाफरी और उनके असफल फिल्म अभिनेता बेटे मीजान  जाफरी की जोड़ी बनाई गई है। अन्य भूमिकाओं में ईशा दत्ता है।




आज से छह साल पहले लव रंजन और तरुण जैन की कलम से बूढ़े का जवान लड़की से रोमांस खिल उठा था। क्या वैसा ही रोमांस, छह साल बाद यह जोड़ी फिर से जगा अपायेगी ?   उम्मीद तो कम लगती है। 

Sunday, 26 October 2025

#AneesBazmi की फिल्म 'नाम' डुबो गई #AjayDevgn का नाम!



रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के प्रदर्शित होने के पश्चात्, नायक अभिनेता अजय देवगन की फिल्म नाम प्रदर्शित हुई थी। जहाँ, सिंघम अगेन ने, अजय देवगन के प्रशंसक दर्शकों में हलचल मचा दी थी, वहीं फिल्म नाम का कोई नामलेवा तक नहीं था। यहाँ तक कि अजय देवगन ने भी इस फिल्म का कोई प्रचार नहीं किया।  फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने भी फिल्म को अपना कहने से मना कर दिया।




  

 नाम की विडम्बना ही थी कि  दीवानगी, प्यार तो होना ही था और हलचल के बाद, अभिनेता अजय देवगन  और निर्देशक अनीस बज्मी की जोड़ी की चौथी फिल्म नाम २२ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई और पहले शो से ही धड़ाम हो गई । इस फिल्म का निर्माण २० करोड़ के बजट में हुआ था। किन्तु, अजय देवगन के साथ समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, श्रिया सरन, राहुल देव, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, राजपाल यादव, विजय राज, विद्या मलवाडे, माहि गिल, आदि की भूमिकाओं वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र एक करोड़ दो लाख का ग्रॉस ही कर पाई।





अजय देवगन के प्रशंसकों को भी चिंता होगी कि कैसे नाम अजय देवगन का नाम डुबो गई! वास्तविकता क्या थी, इसे  इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि अजय देवगन ने तक इस फिल्म का प्रचार बिलकुल नहीं किया। फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने भी खुद को  फिल्म से दूर कर लिया। उन्होंने उस समय दिए गए साक्षात्कारों में स्पष्ट किया कि यदि निर्माता इस पुरानी फिल्म को प्रदर्शित ही करना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूँ। मैं तो इस फिल्म को भूल चुका है। 





अजय देवगन द्वारा नाम का बिलकुल प्रचार न किये जाने और अनीस बज़्मी द्वारा भूल जाने का कारण क्या है ? यदि आप में से किसी ने यह फिल्म देखी होगी तो फिल्म का नरेशन अभिनेता राजकुमार राव ने किया था। इससे फिल्म पुरानी जैसी नहीं लगती थी। स्वयं निर्माता भी इस फिल्म को केवल दस साल पहले बनी फिल्म बता रहे थे। जबकि, यह सभी बाते बिलकुल झूठी थी, दर्शको को बहकाने का प्रयास थी।





फिल्म को हुमायूँ मिर्ज़ा ने लिखा था। हुमायूँ को १९६९ में प्रदर्शित सुपर फ्लॉप फिल्म दिल ए बेताब के लिया जाना जाता है।  वही नाम के कथाकार, पटकथाकार और संवाद लेखक थे।  इस फिल्म की  नायिका समीरा रेड्डी को तो अब दर्शक भूल चुके हैं। भूमिका चावला भी हिंदी फिल्मों से दूर हो चुकी है।  विद्या मलवाडे और माहि गिल अब हिंदी फिल्मों में नहीं दिखाई देती।  इससे आप इस फिल्म के पुरानेपन का अनुमान लगा सकते है।





वास्तविकता भी यही है।  नाम द मिसिंग आइडेंटिटी का निर्माण २००३ में प्रारम्भ हुआ था।  प्रारम्भ में इस फिल्म का शीर्षक बेनाम रखा गया था।  २००४ से इस फिल्म की नियमित शूटिंग प्रारम्भ हो गई थी। इस समय अजय देवगन अपने फिल्म जीवन के शिखर पर थे।  इस फिल्म को २००५ में प्रदर्शित किया जाना था। किन्तु,  इस फिल्म की रिलीज़ २००५ के बाद २००६, २००८ और २०१४ में टलती रही।  अंततः  यह फिल्म बीस साल बाद २०२४ में प्रदर्शित हो सकी। 





स्पष्ट है कि दो दशक बाद फिल्मों और फिल्म दर्शकों की पसंद में काफी परिवर्तन हो चुका था।  हिंदी दर्शक काफी  चतुर है। वह फिल्म के पोस्ट देख कर ही काफी कुछ भांप लेता है।  ट्रेलर या टीज़र तो फिल्म की पूरी पोल खोल देते है।  नाम के साथ भी ऐसा ही हुआ। यह फिल्म बेनाम से नाम तो बन गई, किन्तु, दर्शकों में नाम नहीं बना सकी।





नाम, अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन और निर्देशक अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ३ के २१ दिनों बाद प्रदर्शित हुई थी। सिंघम अगेन ने ३८९ करोड़ का ग्रॉस किया था और भूल भुलैया ३ का ग्रॉस ४२४ करोड़ हुआ था।  किन्तु, नाम एक करोड़ चार लाख के ग्रॉस में सिमट कर, अजय देवगन का नाम डुबो गई।  

Saturday, 13 September 2025

#AjayDevgn और #SanjayDutt के साथ जंगल एडवेंचर में #TamannahBhatia



थ्रिलर रेड २ के बाद, अभिनेता अजय देवगन जंगल एडवेंचर पर निकल चुके है. इसमें उनके विरुद्ध अजय देवगन और साथ तमन्ना भाटिया है. रेंजर शीर्षक वाली इस फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति है। जगन शक्ति ने अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ विज्ञान फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन किया था।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल हुई थी। 





रेंजर, असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की २०१८ में प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है। यह पुस्तक, मध्य प्रदेश में, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में शेरोन के अवैध शिकार और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर लिखी गई है। इस उद्यान का एक नया फारेस्ट अफसर किस प्रकार से व्याप्त भ्रष्टाचार का सामना करते हुए शेरो के शिकार पर रोक लगाने का प्रयास करता है।





निर्माता लव रंजन की फिल्म रेंजर में वन्य अधिकारी की भूमिका अजय देवगन कर रहे है। फिल्म में संजय दत्त का नकारात्मक चरित्र है। उनकी अजय देवगन के चरित्र के साथ भिडंत होती रहती है।  तमन्ना भाटिया फिल्म में ग्लैमर बिखेरने के लिए राखी गई प्रतीत होती है। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के मध्य एक गीत पिछले दिनों ही शूट किया गया है।





फिल्म रेंजर, निर्माण के अंतिम पड़ाव में है। इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग ऊटी के जंगलों में की जा चुकी है।  इस शूट में अजय देवगन, संजय दत्त और तमन्ना भाटिया ने भाग लिया था।  अब यह तीनों फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में थाईलैंड में हैं, जहाँ पर फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जायेगा।





रेंजर की शूटिंग इस वर्ष की समाप्ति तक पूरी हो जाएगी। अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि सुनिश्चेत नहीं है।  किन्तु, फिल्म २०२६ में ही प्रदर्शित की जाएगी।


Monday, 21 July 2025

#Saiyaara के सैलाब में बहा #SonOfSardara2

 



अजय देवगन और जिओ स्टूडियोज ने निर्णय ले कर फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ को २५ जुलाई २०२५ के स्थान पर १ अगस्त २०२५ कर दिया है।






 
सन ऑफ़ सरदार २ को २५ जुलाई को प्रदर्शित न  करने का निर्णय समझदारी भरा बताया जा रहा है।  यद्यपि, १ अगस्त २०२५ को भी, सन ऑफ़ सरदार २ को हॉलीवुड की लिएम नीसन और पामेला एंडरसन अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म द नेकेड गन के अतिरिक्त जान अभी बाकी है, धड़क २ और अजय द अनटोल्ड  स्टोरी ऑफ़ अ योगी से संघर्ष करना होगा। किन्तु, यह वैसा नहीं होगा।  कैसा ?






वास्तव में, जिओ स्टूडियोज ने सन ऑफ़ सरदार २ की रिलीज़ इस लिए नहीं टाली कि फिल्म को हॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स के अतिरिक्त रस, एनीमेशन फिल्म महावतार नरसिंह और सो लॉन्ग वैली से हो रहा था।  बल्कि, अजय  देवगन के सरदार दी पुत्तर की घबराहट का कारण सैयारा थी।






हुआ यह कि फिल्म रास्कल्स में अजय देवगन के साथी अभिनेता चंकी पांडेय के बेटे अहान पांडेय की अनीत पड्डा के साथ रोमांस ड्रामा फिल्म सैयारा प्रदर्शन के पहले दिन पहले शो  फिल्म दर्शकों के दिलों में राज कर गई। फिल्म हर शो के साथ सफलता के नए आयाम कड़ी करती चली गई।






सैयारा १८ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म जिस प्रकार  से दर्शक बटोर रही थी, उससे प्रतीत नहीं होता था कि बॉक्स ऑफिस पर इसका साम्राज्य एक हफ्ते में  उतार पर होगा।





अनुभवी अजय देवगन और जिओ स्टूडियोज अच्छी तरह से जानते थे कि रोमांस फिल्म पर एक्शन कॉमेडी फिल्म से विजय नहीं पाई जा सकती।  इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सन ऑफ़ सरदार २ को १ अगस्त को प्रदर्शित किया जाये। 

#Drishyam 3 विरुद्ध #Drishyam 3 : #Mohanlal विरुद्ध #AjayDevgn



बॉलीवुड की विशेषता है कि इसके फिल्मकार चौके पर छक्का मारना चाहते हैं। किसी भी अवसर को लपक कर उसे सबसे पहले भुनाने का गुर कोई बॉलीवुड से सीखे।  किन्तु, यह कभी कभी इन पर पलटवार कर जाता है।ऐसा ही कुछ, दृश्यम ३ के साथ भी हुआ है ! इस तथ्य को समझने के लिए १२ साल पीछे जाना होगा।






२०१३ में, एक मलयालम फिल्म दृश्यम प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म मलयाली  फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ के फिल्म  जीवन की पांचवी निर्देशित फिल्म थी।  इस फिल्म में, मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल नायक जॉर्ज कुट्टी की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  साढ़े तीन करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६२ करोड़ का  ग्रॉस किया।





मलयालम दृश्यम की सफलता के बाद, फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। इनमे २०१४ में  कन्नड़ भाषा में वी रविचंद्रन के साथ दृश्य, वेंकटेश के साथ तेलुगु में दृश्यम तथा २०१५ में कमल हसन के साथ तमिल पापनाशम और हिंदी में अजय देवगन के साथ दृश्यम बनाई गई।  इस फिल्म के रीमेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका, चीन, इंडोनेशिया और कोरिया में भी बनाये गए।





 
मलयालम दृश्यम की सीक्वल फिल्म मोहनलाल और मीना की स्टारकास्ट के साथ २०२० में बनाई गई। किन्तु, यह फिल्म छविगृहों में  नहीं,बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे १९ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई।






यहाँ बॉलीवुड ने अवसर लपका।  दृश्यम २ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म निर्माण कंपनी टी सीरीज, पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम १८ ने अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया शरण के साथ दृश्यम २ का निर्माण अभिषेक पाठक के निर्देशन में कर दिया।  इस फिल्म की पटकथा अभिषेक पाठक के साथ एक अन्य  लेखक ने की थी। किन्तु, जिन लोगों ने मोहनलाल की फिल्म ओटीटी पर देखी है, वह जानते हैं कि हिंदी दृश्यम २ हूबहू नक़ल थी। हिंदी दृश्यम २ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली।





इतने तक तो ठीक था। किन्तु, अब जबकि जीतू जोसफ ने मोहनलाल के साथ दृश्यम ३ का निर्माण करने की घोषणा २० फरवरी २०२५ को कर दी है, बॉलीवुड तेजी में दिखाई दे रहा है।  दृश्यम ३ के निर्माता, कदाचित चाहते हैं कि वह अजय देवगन वाली दृश्यम ३, मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम ३ से पहले प्रदर्शित कर दें।  जबकि,  जीतू जोसफ अभी फिल्म के क्लाइमेक्स पर काम कर रहे थे ।






इसमें को संदेह नहीं कि अजय देवगन की दृश्यम श्रृंखला फिल्म के दर्शक भी जानते हैं कि अजय देवगन की सीरीज मोहनलाल की दृश्यम सीरीज की रीमेक है। ऐसे में, यदि हिंदी दृश्यम ३, मलयालम फिल्म के साथ साथ नहीं, बल्कि पहले प्रदर्शित की जाती है तो इसका दुष्प्रभाव मलयालम फिल्म पर पड़ेगा। जबकि, दोनों फिल्मों के निर्माताओं के मध्य भी बात यही हुई थी।







बताते हैं कि इसे देखते हुए ही निर्देशक जीतू  जोसफ ने हिंदी दृश्यम के निर्माताओ को सचेत कर दिया है कि वह अनावश्यक तेजी दिखा कर कानूनी समस्या उत्पन्न कर सकते है। इस चेतावनी के बाद, सुना है कि हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपने पाँव पीछे खींच लिए है। 

Friday, 18 July 2025

#SonOfSardar2 को #TheFantastic4 की चुनौती !!



आगामी शुक्रवार २५ जुलाई को पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। इनमे से एक फिल्म हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी सुपरहीरो फिल्म है। इनमे से तीन फिल्मे तो लगभग छोटी स्टारकास्ट वाली है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि हॉलीवुड की फिल्म के अतरिक्त अजय देवगन की फिल्म के सामने इन तीन फिल्मों को कितने परदे और शो के समय मिलते है !





अंगित जयराज, प्रीतिश जयराज और ऋतुजा पाटिल की निर्माता- निर्देशक तिकड़ी की ड्रामा फिल्म रस एक प्रतिभाशाली शेफ वरुण की कहानी है, जो एक प्रसिद्द शेफ के साथ जुड़ कर ऐसे ऐसे अनुभव करता है कि उसे अपनी नौकरी भारी पड़ने लगती है। इस फिल्म में ऋषि बिस्सा के साथ शिशिर शर्मा,  विशिष्टा चावला, अंगित जयराज की कम पहचानी स्टार कास्ट है।






फिल्म महावतार नरसिंह एक धार्मिक एनीमेशन  फिल्म है, जिसमे भगवान् विष्णु के नरसिंह अवतार का कथानक है।  इसके अनुसार राक्षस हिरण्यकशिपु भगवान् विष्णु को अपमानित करने के लिए स्वयं को भगवान् घोषित कर देता है और अपने बेटे प्रहलाद से अपनी पूजा करने को कहता है। उसके न मानने पर उसे प्रताड़ित करता है। तब अपने भक्त का उद्धार करने के लिए विष्णु नरसिंह अवतार लेते है।






निर्देशक मान सिंह की त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोच्चर, अलीशा परवीन और मान सिंह अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली का कथानक एक लड़की की अपनी गायब बहन को खोजने के कथानक वाली फिल्म है। 





इन तीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की दो फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी।  यह फ़िल्में न केवल बड़े बजट की है, बल्कि बड़ी स्टारकास्ट वाली चर्चित फ़िल्में है। 





बॉलीवुड की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म है। यद्यपि इस फिल्म के कथानक का पहली फिल्म के कथानक से कोई सरोकार नहीं है, सिवाय इसके कि फिल्म के नायक अजय देवगन है।  निर्देशक विनय कुमार अरोड़ा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में देवगन की नायिका मृणाल ठाकुर है।  फिल्म में रवि किशन, कुबरा सैत, संजय मिश्र, चंकी पांडे, विन्दु दारा सिंह, नीरू बजवा, आदि की स्टारकास्ट चार चाँद लगा रही है। यह अभिनेता मुकुल देव की मृत्यु के पश्चात् प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।





जहाँ, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ बॉलीवुड की उपरोक्त तीन फिल्मों को बड़ी चुनौती साबित हो रहे है, वही अजय देवगन की फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स उनसे बड़ी चुनौती देगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर केंद्रित इस फिल्म का कथानक इन चार सुपरहीरो द्वारा अपनी पारिवारिक शक्ति के साथ, पृथ्वी की दैत्य गेलक्टस और उसकी रहस्मय हेराल्ड सिल्वर सर्फर से रक्षा करने का है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन है। फिल्म में पेड्रो पास्कल वैज्ञानिक मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका कर रहे है।   

Thursday, 19 June 2025

#AjayDevgan की #SonOfSardar2 की सरदारनी #MurnalThakur !



सरदार दी पुत्तर  के प्रशंसक दर्शकों के लिए प्रसंन्नता का समाचार है। १३ वर्ष के वनवास के बाद, सरदार के जूनियर की वापसी हो रही है।






२०१२ में प्रदर्शित, अजय देवगन, संजय दत्त और सोनक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म सन  ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ अगले महीने २५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा  हो रही है।






सन ऑफ़ सरदार का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया था।  किन्तु, सन ऑफ़ सरदार २ का निर्देशन छायाकार विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है।  अब तक पंजाबी फिल्मों के सफल निर्देशक और पंजाबी फिल्म हरजीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ है। 






फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ के सरदार के पुत्तर विजय अजय देवगन ही है। सन ऑफ़ सरदार के दूसरे सरदार संजय दत्त भी सन ऑफ़ सरदार २ में होंगे।  किन्तु, फिल्म में अजय देवगन की सरदारनी सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी। उनकी जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है।











मृणाल ठाकुर आजकल बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के छाई हुई हैं।  २०२२ में प्रदर्शित  तेलुगु  फिल्म सीता रामन में सीता और नूर की भूमिका से मृणाल ने दक्षिण के फिल्म उद्योग का ध्यान उनकी और खींचा।  हाइ नन्ना और कल्कि २८९८ एडी सीता रामन का ही प्रभाव है।





इस समय मृणाल ठाकुर, तेलुगु हिंदी द्विभाषी फिल्म डकैत अ लव स्टोरी में अदिवि शेष के साथ फिल्म के अतिरिक्त अल्लू अर्जुन के साथ एटली निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म में अभिनय कर रही है।  उन्हें धूम ४ में भी लिए जाने का समाचार है।






सन ऑफ़ सरदार २ में, अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अतिरिक्त संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत  और विन्दु दारा सिंह भी अभिनय कर रहे है। सन ऑफ़ सरदार २ अभिनेता मुकुल देव के निधन के पश्चात् प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म होगी।  

Tuesday, 15 September 2020

आईपीएल से भयभीत बॉलीवुड के सुपरस्टार !

खबर थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अक्षय कुमार के जन्मदिन ९ सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होगी. फिर खबर आई कि यह फिल्म ९ सितम्बर से स्ट्रीम नहीं होगी. कारण यह दिया गया कि फिल्म का पैच वर्क बाकी है. कुछ ऎसी ही दलील अजय देवगन की वॉर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा अभिषेक बच्चन की बायोपिक फिल्म द बुल के लिए भी दी गई कि इन फिल्मों का पैच वर्क बाकी है. इसलिए यह फ़िल्में ज़ल्द ही रिलीज़ नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अब वास्तविकता सामने आ गई है.

भारत का आईपीएल, यूनाइटेड अरब अमीरात में १९ सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच ८ नवम्बर तक खेले जायेंगे. बॉलीवुड, हमेशा से आईपीएल से खौफ खाता रहा है. वास्तव में भी आईपीएल के दौरान बड़े बड़े सुपर स्टारों वाली फिल्मों के सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी टोटा रहा है. डिज्नी हॉट स्टार के अधिकारीयों को भी ऐसा लगता है कि अगर, इन तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जाएगा तो इन्हें दर्शकों का भारी टोटा हो जाएगा. इसलिए इन फिल्मों की रिलीज़ आईपीएल का सीजन ख़त्म हो जाने के बाद किये जाने का फैसला कर लिया गया है. इसके अनुसार दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब स्ट्रीम होगी. इसके बाद दिसम्बर में अजय देवगन की फिल्म भुज स्ट्रीम होने लगेगी. द बिग बुल का नंबर इसके बाद ही आ पायेगा.

Saturday, 4 July 2020

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२१ में Ajay Devgan की मैदान



जी स्टूडियोज के साथ निर्माता बोनी कपूर, अरुणाव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान हुआ है. पहले यह फिल्म ११ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी. लेकिन, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण फिल्म शूटिंग न केवल रोक दी गई, बल्कि मानसून को देखते इस फिल्म का सेट भी तोड़ दिया गया. अब फिल्म की शूटिंग फिर से सेट खड़ा कर की जायेगी. इसलिए यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. मैदान कहानी भारत की फुटबॉल टीम के १९५१ और १९६२  के एशियाई खेलो में फुटबॉल का ख़िताब जीतने वाली टीम के फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम पर है. अमित शर्मा निर्देशित इस फिल्म में  फुटबॉल कोच की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में अब्दुल रहीम की पत्नी की भूमिका कीर्ती सुरेश करने वाली थी. पर अब इस भूमिका को प्रियामणि करेंगी. इस फिल्म के दूसरे महत्वपूर्ण किरदार गजराज राव, रुद्रानी घोष, आदि हैं.

Tuesday, 30 June 2020

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Wednesday, 24 June 2020

गंगूबाई काठियावाड़ी में कजिन


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अभिनेत्री अलिया भट्ट, साठ के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की बाई और पहली महिला गैंगस्टर गंगुबाई कठियावाड़ी की भूमिका कर रही हैं। राज़ी के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से अलिया के चरित्र पर केन्द्रित होगी।

दो ख़ास चरित्र
इसके बावजूद, इस फिल्म में कुछ पात्र महत्वपूर्ण है। इनमे से दो ख़ास चरित्रों के लिए फिल्म में  बॉलीवुड के दो नामचीन सितारों को शामिल किया गया है। इन सितारों की भूमिकाये महत्वपूर्ण है।  इसलिए उनकी भूमिका मेहमान की नहीं बल्कि एक्सटेंडेड कैमिया जैसी होगी। यानि, गंगूबाई की कहानी को आगे बढाने वाली भूमिकाये।

अजय देवगन बनेंगे करीम लाला
इनमे से एक भूमिका करीम लाला की है। करीम लाला १९६० के दशक के बॉम्बे का डॉन था। वह गंगूबाई का प्रेमी था और उसे गैंगस्टर बनाने वाला भी। इस भूमिका को परदे पर अजय देवगन कर रहे हैं। अजय देवगन फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान और फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर चुके हैं। इस प्रकार से वह, अपनी फिल्मों में तीन समकालीन गैंगस्टर चरित्र कर चुके हैं।

आलिया- इमरान : बहन भाई जोड़ी
गंगुबाई काठियावाड़ी का दूसरा चरित्र इमरान हाश्मी कर रहे हैं। इमरान हाश्मी की भूमिका क्या है, यह बताया नहीं गया है। लेकिन, पता चला है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके तमाम दृश्य अलिया भट्ट की गंगूबाई के साथ हैं। यह पहला मौक़ा है, जब इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ फिल्म कर रहे हैं। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, रिश्ते में इमरान हाश्मी के मामा लगते हैं।

Sunday, 21 June 2020

Ajay Devgan भी डिजिटल


फिल्म निर्माता और अभिनेता अजय देवगन ने भी ओटीटी का रुख कर लिया लगता है । कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है । लेकिन, अभी लगता नहीं कि सिनेमाघर खुल पायेंगे । इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र फिल्म निर्माता ओटीटी का रुख कर रहे हैं । अजय देवगन भी इसी कड़ी में जुड़ने जा रहे हैं । खबर है कि उनकी तीन फ़िल्में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, बिग बुल और छलांग सिनेमाघरों के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी । अजय देवगन इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता भी हैं । हालाँकि, भुज में अजय देवगन की प्रमुख भूमिका है । लेकिन, बिग बुल और छलांग के साथ वह निर्माता के तौर पर ही जुड़े हैं । इस फिल्म में बिग बुल यानि हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । तीनों ही फिल्मों को एक साथ किसी एक डिजिटल प्लेटफार्म को बेचा जाएगा । वास्तव में होगा क्या यह तो वक़्त ही बता पायेगा !

Saturday, 25 April 2020

कोरोना महामारी के खिलाफ Ajay Devgn का विडियो ठहर जा !

Friday, 17 April 2020

दे दे प्यार दे के सीक्वल में Rakul Preet Singh


अजय देवगन की पिछले साल की पहली १०० करोडिया फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल बनाया जाएगा। दरअसल, अजय देवगन के साथ राकुल प्रीत सिंह और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली बड़ी उम्र के आदमी के छोटी उम्र की लड़की से रोमांस वाली इस फिल्म का अंत काफी खुला रखा गया था। ताकि फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की गुंजाईश हो सके।

सिद्धार्थ के साथ रकुल की तीन फ़िल्में
फिलहाल, अभी इस फिल्म के सीक्वल की कोई खबर नहीं है। परन्तु, राकुल प्रीत के, अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने की खबर ज़रूर है। यह फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म करने वाली राकुल प्रीत सिंह की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले, यह दोनों नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐयारी और पिछले साल की हिट फिल्म मिलाप झवेरी निर्देशित मरजावां कर चुके हैं।



करण देओल के बजाय सिद्धार्थ
थैंक गॉड के निर्देशक इंद्रकुमार हैं। इंद्रकुमार की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ टोटल धमाल (२०१९) थी। पिछले साल, जब इंद्रकुमार ने फिल्म थैंक गॉड का ऐलान किया था, तब इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पल पल दिल के पास की असफलता के बाद, इंद्रकुमार ने हिट मरजावां के सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेना उपयुक्त समझा।

इस साल की फ़िल्में
अजय देवगन, इस साल एक सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर दे चुके है। उनकी दो फ़िल्में भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान इस साल रिलीज़ होनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म शेरशाह इस साल रिलीज़ होगी। उनके पास दो अनाम फ़िल्में भी है। राकुल की आगामी रिलीज़ फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ अटैक, निर्देशक काशिव नायर की अनाम फिल्म तथा कमल हासन की इंडियन २ के नाम उल्लेखनीय हैं।

Wednesday, 4 March 2020

Ajay Devgan- Akshay Kumar टकराव में शामिल Deepika Padukone


अजय देवगन और अक्षय कुमार, दो ऐसे एक्टर हैं, जो टकराव से डरते नहीं है। हालाँकि, वह टकराव को टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सर पर आ पड़े तो पीछे भी नहीं हटते। मसलन, इस साल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से सलमान खान की फिल्म राधे से टकरा रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक से टकराव हो रहा है। अब अगले साल यह दोनों अभिनेता आपस में टकराते नज़र आयेंगे।

कैथी की रीमेक और अतरंगी रे
अभी, अजय देवगन ने अपनी तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया। यह फिल्म १२ फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज़ हो रही है। लगातार टकराने वाले इन एक्टरों के इस टकराव के बीच दीपिका पादुकोण भी कूद पड़ी है। मगर वह बीच-बचाव नहीं कर रही। बल्कि उनकी शकुन बत्रा के निर्देशन में अनाम फिल्म १२ फरवरी को ही रिलीज़ हो रही है। इस प्रकार से यह टकराव बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्मों के बीच हो जाएगा।

तीन फ़िल्मो में साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार
अजय देवगन और अक्षय कुमार ने अपने फिल्म करियर में तीन फिल्मों सुहाग, इंसान और खाकी में साथ काम किया था। अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। एक ऐतिहासिक फिल्म बनाए जाने की बात फिलहाल ठन्डे बस्ते में है। अलबत्ता, अक्षय कुमार ने दीपिका पादुकोण के साथ चांदनी चौक टू चाइना, देसी बॉयज और हाउसफुल जैसी फ़िल्में की है।

सितारों भरा वैलेंटाइन्स वीकेंड
अजय देवगन की फिल्म कैथी रीमेक के दूसरे सितारों का ऐलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कई दूसरे चरित्र काफी महत्वपूर्ण है। अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान है। जबकि दीपिका पादुकोण की शकुन बत्रा निर्देशित अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा गली बॉय के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पाण्डेय भी शामिल हैं। इस प्रकार से १२ फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर सितारों का मेला लगा होगा।

   

Friday, 28 February 2020

कैथी के रीमेक में Ajay Devgan


अजय देवगन पैरोल पर छूटे कैदी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह कैदी लारी चलाने में माहिर है। एक घायल पुलिस अधिकारीउसे अपने ५ साथियों को बचाने के लिएस्थानीय ड्रग माफिया से बचते हुएहॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कहता है। बदले में वह कैदी को उसकी हॉस्टल में रहने वाली बेटी से मिलवा देगा।

तमिल कैदी की कहानी 
यह कहानी२०१९ में रिलीज़ तमिल फिल्म कैदी की है। फिल्म में कैदी और पुलिस अधिकारी के अलावा एक ड्रग माफियाएक गाइड और कैदी की बेटी के किरदार भी हैंजो फिल्म को सभी प्रकार के जज़्बातों से भर  देते थे। तमिल फिल्म में कैदी की भूमिका कार्ति ने की थी। तमिल थ्रिलर का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

रिलायंस की रीमेक फिल्म 
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ कैदी की सफलता के बाद से ही फिल्म के हिंदी रीमेक की खबरें आनी शुरू हो गई थी। हिंदी रीमेक का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स कर रहे हैं। हिंदी रीमेक कोतमिल फिल्म के लेखक -निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा ही लिखने और निर्देशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अभी तक फिल्म की भिन्न भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव नहीं हुआ है।

पहले हृथिक रोशन 
हिंदी रीमेक में कार्ति वाली भूमिका के लिए सबसे पहले हृथिक रोशन का नाम सामने आया। २०१९ में हृथिक की दो फिल्मो सुपर ३० और वॉर ने ज़ोरदार कारोबार किया था। वॉर में जहाँ हृथिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर उभरे थे, वहीँ फिल्म सुपर ३० में संवेदनशील भूमिका में उन्होंने अपना सिक्का जमाया था। लेकिन, कैदी की भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी। 

फिर सलमान खान 
इसके बाद, सलमान खान के नाम भी उछाला गया। लेकिन, यह भूमिका किसी भी प्रकार से सलमान खान की इमेज के अनुरुप नहीं थी। इसके अलावा वह इस समय काफी व्यस्त है। उनके पास चार फ़िल्में है। फिल्म राधे को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है। कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान भी हो चुका है। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अपनी फिल्म किक २ के लिए सलमान खान की तारीखों के दावेदार हैं। इसके बाद  सलमान खान के कैथी रीमेक की खबरें भी अफवाह साबित हुई। 

व्यस्तता के बावजूद अजय देवगन 
हालाँकि, अजय देवगन भी काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म आर आर आर, मैदान और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया निर्माण के भिन्न चरणों में है। वह गोलमाल ५ और सिंघम ३ के लिए भी हां बोल चुके हैं। इसके बावजूद कैथी की कहानी उनको कुछ इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने फिल्म पर हामी भर दी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। 

Thursday, 6 February 2020

Ajay Devgan की फिल्म Maidaan का ट्रेलर



Thursday, 30 January 2020

मैदान- बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है


 
अजय देवगन स्टारर मैदान सबसे बड़े खेल फुटबॉल का जश्न है! यह परिवर्तन और आत्म विश्वास की कहानी है।

यह फिल्म एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी से प्रेरित है। भारत के एक सबसे बेहतरीन कोच की कहानी, जिसने भारत को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया।

यहां फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ दो पोस्टर हैं, जिसकी आज लॉन्चिंग की गई।

मैदान जीवन और खेल भावना, दोनों को एक साथ लाता है। जीवन में सफलता के लिए, खेल की तरह, इसमें आत्म-विश्वास, कठिन परिश्रम, त्याग और असीम समर्पण की आवश्यकता होती है।

बधाई हो फेम, अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, मैदान की कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में बड़े पैमाने पर 50 दिनों की शूट पहले ही की जा चुकी है और इसका फिल्मांकन अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। इसमें दक्षिण की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस प्रियामणि भी है, साथ ही बधाई हो के जरिए अपना करिश्मा बिखेरने वाले गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी शामिल हैं।

ज़ी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित फिल्म की पटकथा और संवाद क्रमशः साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखी गई है। फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली है।

Wednesday, 1 January 2020

फिल्म Bhuj The Pride of India में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में Ajay Devgan


Wednesday, 18 December 2019

Indrakumar की फिल्म में Siddharth Malhotra और Rakul Preet


निर्देशक इंद्रकुमार भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करने वाले फिल्मकार निकले। जब सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास प्रदर्शित होने वाली थी, उस समय इंद्रकुमार ने, करण के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म में करण का साथ फ्लॉप लवयात्री की नायिका वारिना हुसैन देने वाली थी।

लेकिन, पल पल दिल के पास के रिलीज़ होते ही सब कुछ बदल गया। इंद्रकुमार ने, फ्लॉप करण देओल को फिल्म से बाहर कर दिया।  उनकी जगह हिट फिल्म मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया । पिछले दिनों ही, इंद्रकुमार ने अपनी अगली फिल्म अजय देवगन के साथ बनाने का ऐलान किया था। यह वही फिल्म है, जिसमे करण देओल काम करने वाले थे और अब उनकी जगह सिद्धार्थ आ गए हैं।

इंद्रकुमार की फिल्म में बदलाव यहीं तक नहीं रुका है।  इस फिल्म से वारिना हुसैन को भी निकाल दिया गया है। वारिना की जगह रकुल प्रीत सिंह ने ले ली है। अब इंद्रकुमार की फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी जमने जा रही है। रकुल सिंह की फिल्मों की सफलता ने सलमान खान की चेली वारिना की फिल्म दिला दी है।

निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म करियर को उस समय झटका लगा था, जब उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ निर्देशक नीरज गुप्ता की फिल्म ऐय्यारी (२०१८) फ्लॉप हो गई। लेकिन, इस साल, पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे और बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां की सफलता ने रकुल के करियर को संवारने की शुरुआत कर दी है। इंद्रकुमार की फिल्म इसी सफलता का नतीजा है।


इंद्रकुमार ने, अजय देवगन के साथ इश्क़, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फ़िल्में की हैं। वह, अजय देवगन के साथ चौथी फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई जायेगी।