Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts
Showing posts with label Ajay Devgan. Show all posts

Tuesday, 15 September 2020

आईपीएल से भयभीत बॉलीवुड के सुपरस्टार !

खबर थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अक्षय कुमार के जन्मदिन ९ सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होगी. फिर खबर आई कि यह फिल्म ९ सितम्बर से स्ट्रीम नहीं होगी. कारण यह दिया गया कि फिल्म का पैच वर्क बाकी है. कुछ ऎसी ही दलील अजय देवगन की वॉर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा अभिषेक बच्चन की बायोपिक फिल्म द बुल के लिए भी दी गई कि इन फिल्मों का पैच वर्क बाकी है. इसलिए यह फ़िल्में ज़ल्द ही रिलीज़ नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अब वास्तविकता सामने आ गई है.

भारत का आईपीएल, यूनाइटेड अरब अमीरात में १९ सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच ८ नवम्बर तक खेले जायेंगे. बॉलीवुड, हमेशा से आईपीएल से खौफ खाता रहा है. वास्तव में भी आईपीएल के दौरान बड़े बड़े सुपर स्टारों वाली फिल्मों के सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी टोटा रहा है. डिज्नी हॉट स्टार के अधिकारीयों को भी ऐसा लगता है कि अगर, इन तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जाएगा तो इन्हें दर्शकों का भारी टोटा हो जाएगा. इसलिए इन फिल्मों की रिलीज़ आईपीएल का सीजन ख़त्म हो जाने के बाद किये जाने का फैसला कर लिया गया है. इसके अनुसार दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब स्ट्रीम होगी. इसके बाद दिसम्बर में अजय देवगन की फिल्म भुज स्ट्रीम होने लगेगी. द बिग बुल का नंबर इसके बाद ही आ पायेगा.

Saturday, 4 July 2020

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२१ में Ajay Devgan की मैदान



जी स्टूडियोज के साथ निर्माता बोनी कपूर, अरुणाव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान हुआ है. पहले यह फिल्म ११ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी. लेकिन, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण फिल्म शूटिंग न केवल रोक दी गई, बल्कि मानसून को देखते इस फिल्म का सेट भी तोड़ दिया गया. अब फिल्म की शूटिंग फिर से सेट खड़ा कर की जायेगी. इसलिए यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. मैदान कहानी भारत की फुटबॉल टीम के १९५१ और १९६२  के एशियाई खेलो में फुटबॉल का ख़िताब जीतने वाली टीम के फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम पर है. अमित शर्मा निर्देशित इस फिल्म में  फुटबॉल कोच की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में अब्दुल रहीम की पत्नी की भूमिका कीर्ती सुरेश करने वाली थी. पर अब इस भूमिका को प्रियामणि करेंगी. इस फिल्म के दूसरे महत्वपूर्ण किरदार गजराज राव, रुद्रानी घोष, आदि हैं.

Tuesday, 30 June 2020

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Wednesday, 24 June 2020

गंगूबाई काठियावाड़ी में कजिन


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अभिनेत्री अलिया भट्ट, साठ के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की बाई और पहली महिला गैंगस्टर गंगुबाई कठियावाड़ी की भूमिका कर रही हैं। राज़ी के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से अलिया के चरित्र पर केन्द्रित होगी।

दो ख़ास चरित्र
इसके बावजूद, इस फिल्म में कुछ पात्र महत्वपूर्ण है। इनमे से दो ख़ास चरित्रों के लिए फिल्म में  बॉलीवुड के दो नामचीन सितारों को शामिल किया गया है। इन सितारों की भूमिकाये महत्वपूर्ण है।  इसलिए उनकी भूमिका मेहमान की नहीं बल्कि एक्सटेंडेड कैमिया जैसी होगी। यानि, गंगूबाई की कहानी को आगे बढाने वाली भूमिकाये।

अजय देवगन बनेंगे करीम लाला
इनमे से एक भूमिका करीम लाला की है। करीम लाला १९६० के दशक के बॉम्बे का डॉन था। वह गंगूबाई का प्रेमी था और उसे गैंगस्टर बनाने वाला भी। इस भूमिका को परदे पर अजय देवगन कर रहे हैं। अजय देवगन फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान और फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर चुके हैं। इस प्रकार से वह, अपनी फिल्मों में तीन समकालीन गैंगस्टर चरित्र कर चुके हैं।

आलिया- इमरान : बहन भाई जोड़ी
गंगुबाई काठियावाड़ी का दूसरा चरित्र इमरान हाश्मी कर रहे हैं। इमरान हाश्मी की भूमिका क्या है, यह बताया नहीं गया है। लेकिन, पता चला है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके तमाम दृश्य अलिया भट्ट की गंगूबाई के साथ हैं। यह पहला मौक़ा है, जब इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ फिल्म कर रहे हैं। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, रिश्ते में इमरान हाश्मी के मामा लगते हैं।

Sunday, 21 June 2020

Ajay Devgan भी डिजिटल


फिल्म निर्माता और अभिनेता अजय देवगन ने भी ओटीटी का रुख कर लिया लगता है । कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है । लेकिन, अभी लगता नहीं कि सिनेमाघर खुल पायेंगे । इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र फिल्म निर्माता ओटीटी का रुख कर रहे हैं । अजय देवगन भी इसी कड़ी में जुड़ने जा रहे हैं । खबर है कि उनकी तीन फ़िल्में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, बिग बुल और छलांग सिनेमाघरों के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होंगी । अजय देवगन इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता भी हैं । हालाँकि, भुज में अजय देवगन की प्रमुख भूमिका है । लेकिन, बिग बुल और छलांग के साथ वह निर्माता के तौर पर ही जुड़े हैं । इस फिल्म में बिग बुल यानि हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । तीनों ही फिल्मों को एक साथ किसी एक डिजिटल प्लेटफार्म को बेचा जाएगा । वास्तव में होगा क्या यह तो वक़्त ही बता पायेगा !

Saturday, 25 April 2020

कोरोना महामारी के खिलाफ Ajay Devgn का विडियो ठहर जा !

Friday, 17 April 2020

दे दे प्यार दे के सीक्वल में Rakul Preet Singh


अजय देवगन की पिछले साल की पहली १०० करोडिया फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल बनाया जाएगा। दरअसल, अजय देवगन के साथ राकुल प्रीत सिंह और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली बड़ी उम्र के आदमी के छोटी उम्र की लड़की से रोमांस वाली इस फिल्म का अंत काफी खुला रखा गया था। ताकि फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की गुंजाईश हो सके।

सिद्धार्थ के साथ रकुल की तीन फ़िल्में
फिलहाल, अभी इस फिल्म के सीक्वल की कोई खबर नहीं है। परन्तु, राकुल प्रीत के, अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने की खबर ज़रूर है। यह फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म करने वाली राकुल प्रीत सिंह की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले, यह दोनों नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐयारी और पिछले साल की हिट फिल्म मिलाप झवेरी निर्देशित मरजावां कर चुके हैं।



करण देओल के बजाय सिद्धार्थ
थैंक गॉड के निर्देशक इंद्रकुमार हैं। इंद्रकुमार की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ टोटल धमाल (२०१९) थी। पिछले साल, जब इंद्रकुमार ने फिल्म थैंक गॉड का ऐलान किया था, तब इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पल पल दिल के पास की असफलता के बाद, इंद्रकुमार ने हिट मरजावां के सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेना उपयुक्त समझा।

इस साल की फ़िल्में
अजय देवगन, इस साल एक सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर दे चुके है। उनकी दो फ़िल्में भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान इस साल रिलीज़ होनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म शेरशाह इस साल रिलीज़ होगी। उनके पास दो अनाम फ़िल्में भी है। राकुल की आगामी रिलीज़ फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ अटैक, निर्देशक काशिव नायर की अनाम फिल्म तथा कमल हासन की इंडियन २ के नाम उल्लेखनीय हैं।

Wednesday, 4 March 2020

Ajay Devgan- Akshay Kumar टकराव में शामिल Deepika Padukone


अजय देवगन और अक्षय कुमार, दो ऐसे एक्टर हैं, जो टकराव से डरते नहीं है। हालाँकि, वह टकराव को टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सर पर आ पड़े तो पीछे भी नहीं हटते। मसलन, इस साल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से सलमान खान की फिल्म राधे से टकरा रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक से टकराव हो रहा है। अब अगले साल यह दोनों अभिनेता आपस में टकराते नज़र आयेंगे।

कैथी की रीमेक और अतरंगी रे
अभी, अजय देवगन ने अपनी तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया। यह फिल्म १२ फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज़ हो रही है। लगातार टकराने वाले इन एक्टरों के इस टकराव के बीच दीपिका पादुकोण भी कूद पड़ी है। मगर वह बीच-बचाव नहीं कर रही। बल्कि उनकी शकुन बत्रा के निर्देशन में अनाम फिल्म १२ फरवरी को ही रिलीज़ हो रही है। इस प्रकार से यह टकराव बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्मों के बीच हो जाएगा।

तीन फ़िल्मो में साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार
अजय देवगन और अक्षय कुमार ने अपने फिल्म करियर में तीन फिल्मों सुहाग, इंसान और खाकी में साथ काम किया था। अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। एक ऐतिहासिक फिल्म बनाए जाने की बात फिलहाल ठन्डे बस्ते में है। अलबत्ता, अक्षय कुमार ने दीपिका पादुकोण के साथ चांदनी चौक टू चाइना, देसी बॉयज और हाउसफुल जैसी फ़िल्में की है।

सितारों भरा वैलेंटाइन्स वीकेंड
अजय देवगन की फिल्म कैथी रीमेक के दूसरे सितारों का ऐलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कई दूसरे चरित्र काफी महत्वपूर्ण है। अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान है। जबकि दीपिका पादुकोण की शकुन बत्रा निर्देशित अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा गली बॉय के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पाण्डेय भी शामिल हैं। इस प्रकार से १२ फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर सितारों का मेला लगा होगा।

   

Friday, 28 February 2020

कैथी के रीमेक में Ajay Devgan


अजय देवगन पैरोल पर छूटे कैदी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह कैदी लारी चलाने में माहिर है। एक घायल पुलिस अधिकारीउसे अपने ५ साथियों को बचाने के लिएस्थानीय ड्रग माफिया से बचते हुएहॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कहता है। बदले में वह कैदी को उसकी हॉस्टल में रहने वाली बेटी से मिलवा देगा।

तमिल कैदी की कहानी 
यह कहानी२०१९ में रिलीज़ तमिल फिल्म कैदी की है। फिल्म में कैदी और पुलिस अधिकारी के अलावा एक ड्रग माफियाएक गाइड और कैदी की बेटी के किरदार भी हैंजो फिल्म को सभी प्रकार के जज़्बातों से भर  देते थे। तमिल फिल्म में कैदी की भूमिका कार्ति ने की थी। तमिल थ्रिलर का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

रिलायंस की रीमेक फिल्म 
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ कैदी की सफलता के बाद से ही फिल्म के हिंदी रीमेक की खबरें आनी शुरू हो गई थी। हिंदी रीमेक का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स कर रहे हैं। हिंदी रीमेक कोतमिल फिल्म के लेखक -निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा ही लिखने और निर्देशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अभी तक फिल्म की भिन्न भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव नहीं हुआ है।

पहले हृथिक रोशन 
हिंदी रीमेक में कार्ति वाली भूमिका के लिए सबसे पहले हृथिक रोशन का नाम सामने आया। २०१९ में हृथिक की दो फिल्मो सुपर ३० और वॉर ने ज़ोरदार कारोबार किया था। वॉर में जहाँ हृथिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर उभरे थे, वहीँ फिल्म सुपर ३० में संवेदनशील भूमिका में उन्होंने अपना सिक्का जमाया था। लेकिन, कैदी की भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी। 

फिर सलमान खान 
इसके बाद, सलमान खान के नाम भी उछाला गया। लेकिन, यह भूमिका किसी भी प्रकार से सलमान खान की इमेज के अनुरुप नहीं थी। इसके अलावा वह इस समय काफी व्यस्त है। उनके पास चार फ़िल्में है। फिल्म राधे को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है। कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान भी हो चुका है। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अपनी फिल्म किक २ के लिए सलमान खान की तारीखों के दावेदार हैं। इसके बाद  सलमान खान के कैथी रीमेक की खबरें भी अफवाह साबित हुई। 

व्यस्तता के बावजूद अजय देवगन 
हालाँकि, अजय देवगन भी काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म आर आर आर, मैदान और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया निर्माण के भिन्न चरणों में है। वह गोलमाल ५ और सिंघम ३ के लिए भी हां बोल चुके हैं। इसके बावजूद कैथी की कहानी उनको कुछ इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने फिल्म पर हामी भर दी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। 

Thursday, 6 February 2020

Ajay Devgan की फिल्म Maidaan का ट्रेलर



Thursday, 30 January 2020

मैदान- बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है


 
अजय देवगन स्टारर मैदान सबसे बड़े खेल फुटबॉल का जश्न है! यह परिवर्तन और आत्म विश्वास की कहानी है।

यह फिल्म एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी से प्रेरित है। भारत के एक सबसे बेहतरीन कोच की कहानी, जिसने भारत को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया।

यहां फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ दो पोस्टर हैं, जिसकी आज लॉन्चिंग की गई।

मैदान जीवन और खेल भावना, दोनों को एक साथ लाता है। जीवन में सफलता के लिए, खेल की तरह, इसमें आत्म-विश्वास, कठिन परिश्रम, त्याग और असीम समर्पण की आवश्यकता होती है।

बधाई हो फेम, अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, मैदान की कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में बड़े पैमाने पर 50 दिनों की शूट पहले ही की जा चुकी है और इसका फिल्मांकन अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। इसमें दक्षिण की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस प्रियामणि भी है, साथ ही बधाई हो के जरिए अपना करिश्मा बिखेरने वाले गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी शामिल हैं।

ज़ी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित फिल्म की पटकथा और संवाद क्रमशः साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखी गई है। फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली है।

Wednesday, 1 January 2020

फिल्म Bhuj The Pride of India में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में Ajay Devgan


Wednesday, 18 December 2019

Indrakumar की फिल्म में Siddharth Malhotra और Rakul Preet


निर्देशक इंद्रकुमार भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करने वाले फिल्मकार निकले। जब सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास प्रदर्शित होने वाली थी, उस समय इंद्रकुमार ने, करण के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म में करण का साथ फ्लॉप लवयात्री की नायिका वारिना हुसैन देने वाली थी।

लेकिन, पल पल दिल के पास के रिलीज़ होते ही सब कुछ बदल गया। इंद्रकुमार ने, फ्लॉप करण देओल को फिल्म से बाहर कर दिया।  उनकी जगह हिट फिल्म मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया । पिछले दिनों ही, इंद्रकुमार ने अपनी अगली फिल्म अजय देवगन के साथ बनाने का ऐलान किया था। यह वही फिल्म है, जिसमे करण देओल काम करने वाले थे और अब उनकी जगह सिद्धार्थ आ गए हैं।

इंद्रकुमार की फिल्म में बदलाव यहीं तक नहीं रुका है।  इस फिल्म से वारिना हुसैन को भी निकाल दिया गया है। वारिना की जगह रकुल प्रीत सिंह ने ले ली है। अब इंद्रकुमार की फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी जमने जा रही है। रकुल सिंह की फिल्मों की सफलता ने सलमान खान की चेली वारिना की फिल्म दिला दी है।

निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म करियर को उस समय झटका लगा था, जब उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ निर्देशक नीरज गुप्ता की फिल्म ऐय्यारी (२०१८) फ्लॉप हो गई। लेकिन, इस साल, पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे और बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां की सफलता ने रकुल के करियर को संवारने की शुरुआत कर दी है। इंद्रकुमार की फिल्म इसी सफलता का नतीजा है।


इंद्रकुमार ने, अजय देवगन के साथ इश्क़, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फ़िल्में की हैं। वह, अजय देवगन के साथ चौथी फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई जायेगी। 

Sunday, 15 December 2019

हिट फ्लॉप फिल्मों के Ajay Devgan



२०१० के दशक की फ़िल्में अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पकड़ रखने वाले अभिनेता के तौर पर स्थापित करती थी। वह एक ऐसे अभिनेता माने जाते हैं, जो बिना किसी इमेज में बंधे फ़िल्में भी हिट करा सकता है । यानि उन्हें स्टार एक्टर की संज्ञा दी जा सकती है । अजय देवगन के इस दशक की शुरुआत ७ फिल्मों में देख और सुन कर हुई। यानि २०१० में अजय देवगन की रिलीज़ फिल्मों में तीन पत्ती में उनका कैमिया था, जबकि टूनपुर का सुपर हीरो में वॉइसओवर। उनकी बाकी की फिल्मों में अतिथि तुम कब जाओगेराजनीति, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और गोलमाल ३ हिट साबित हुई। आक्रोश और तीन पत्ती को असफलता का मुंह देखने को मिला। २०११ में अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी, रेडी, सिंघम और रास्कल्स में रेडी और सिंघम बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं। अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म तेज़ असफल हुई तो बोल बच्चन और सन ऑफ़ सरदार हिट हुई। अजय देवगन के लिए २०१३, हिम्मतवाला और सत्याग्रह जैसी फ्लॉप फ़िल्में देने वाला साबित हुआ।  अजय देवगन के करियर में २०१४ से बदलाव साफ़ नज़र आता है, जब उनकी प्रदर्शित तमाम फिल्मे हिट और लीक से हट कर थी। उनकी हिट फिल्मों में सिंघम रिटर्न्स, दृश्यम, शिवाय, गोलमाल अगेन, रेड, टोटल धमाल और दे दे प्यार दे शामिल हैं। लेकिन, एक्शन जैक्सन, फितूर और बादशाहो को असफलता का मुंह देखना पड़ा। 


Friday, 13 December 2019

Ajay Devgn wraps up the third schedule of Maidaan in Kolkata

 

Ajay Devgn who was shooting for Amit Sharma's 'Maidaan' has wrapped up the third schedule of the film in Kolkata.

It was a huge privilege for everyone on the sets when the football legend PK Banerjee, who was an integral part of the team during this Golden era of Football, met  Ajay Devgn and the players. He shared his knowledge and experiences with the team as it was a huge walk down memory lane for him reliving those glory years.

The team shot across different locales around Kolkata and also on the outskirts, starting early at 4 am and finishing in the evening. The team started at 4 am and finished at 5 pm each day.

Ajay Devgn visited the city after almost 13 years and expressed his desire to come back soon. He also blames Kolkata food and sweets for his unexpected weight gain.

Maidaan is based on the Golden years of Indian Football and will see Ajay Devgn essay the role of the legendary coach Syed Abdul Rahim who is also known as the father of Indian football for his achievements in making India a top nation in Football during his lifetime.

Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, 'Maidaan' directed by Amit Ravindernath Sharma is all set to release on 27th November 2020.

Thursday, 12 December 2019

तानाजी के गीत ‘माय भवानी’ में Ajay Devgan मना रहे है शिमगा का जश्न



एक तेज दिमाग वाले योद्धा होने के साथ ही तानाजी एक पिता, एक पति, एक भाई और धरती के लाल भी थे। लोक संगीत की बात करें तो यह मराठा संस्कृति में गहराई से निहित है। अपने परिवार के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण को चिह्नित करते हुए, तन्हाजी : द अनसंग वॉरियर में शिमगा के खूबसूरत त्यौहार का जश्न मनाने के लिए एक विशेष गीत माय भवानीको प्रस्तुत किया गया है।

शिमगा भगवान के आगमन का प्रतीक है और पूरा गांव/शहर देवताओं की मूर्तियों को पालकी में अपने घर और मंदिरों में ले जाने के लिए इकट्ठा हो जाता है। प्रकाश और रंगों के त्यौहार वाले इस गीत में तानाजी के रूप में अजय देवगन और सावित्री बाई के रूप में काजोल इस शुभ त्यौहार को मनाने के लिए पूरे गांव के साथ एक हो जाएंगी।

जश्न भरे इस गीत को अजय और अतुल ने कम्पोज किया है जबकि सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। गीत को स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखा गया है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा, “मराठा अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाने जाते थे और तानाजी भी इससे अलग नहीं थे। हमने माय भवानी को एक विशेष गीत बनाया है जहां आप तन्हाजी को शिमगा का जश्न मनाते देखेंगे, जो उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण पल को भी दर्शाता है। यह गीत मिस्टर देवगन और काजोल मैम को उनके सर्वश्रेष्ठ अंदाज में प्रदर्शित करेगा।

Sunday, 1 December 2019

स्वतंत्रता दिवस को Ajay Devgan और John Abraham की देशभक्ति का टकराव



जॉन अब्राहम की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक की शूटिंग ४ जनवरी से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम का साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और रकुल प्रीत सिंह दे रही हैं।  फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ ही, जॉन अब्राहम लगातार तीसरे साल भी, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अपनी देशभक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं।  पिछले दो सालों में,  जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और सत्यमेव जयते क्रमशः २०१९ और २०१८ में प्रदर्शित हुई थी।  जॉन अब्राहम कहते हैं, "मुझे लगता है कि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड मेरा है।  लेकिन, इसलिए नहीं कि यह राष्ट्रीय अवकाश का दिन है। बल्कि इस लिए कि मेरी फ़िल्में बिना किसी  अंधभक्ति के देश और स्वतंत्रता की बात करती हैं।" जॉन अब्राहम से पहले भी, अक्षय कुमार की फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हुआ करती थी। अक्षय कुमार की  वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (२०१३), ब्रदर्स (२०१५), रुस्तम (२०१६) और टॉयलेट एक प्रेम कथा (२०१७) जैसी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ही प्रदर्शित हुआ करती थी। यही कारण था कि २०१८ और २०१९ में जॉन अब्राहम की फिल्मों की टक्कर में अक्षय कुमार की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई।  २०१८ में गोल्ड और २०१९ में मिशन मंगल रिलीज़ हुई थी।  दिलचस्प तथ्य यह था कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों को टकराव के बावजूद नुकसान नहीं उठाना पड़ा। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२० में अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।  लेकिन, ऐसा लगता है कि अगले साल, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देशभक्ति का झंडा फहराने का इरादा अजय देवगन ने बना लिया है।  उनकी संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया रिलीज़ होगी।  अजय देवगन की कॉप फिल्म सिंघम रिटर्न्स १५ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई थी।  अक्षय कुमार को अपनी फिल्म एंटरटेनमेंट एक हफ्ता पहले रिलीज़ करनी पड़ी थी। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, १९७१ में भारत-पाकिस्तान युद्द के दौरान भुज के नष्ट किये जा चुके हवाई अड्डे को स्थानीय नागरिकों की मदद से मरम्मत कराने वाले स्क्वाड्रन लीडर अजय कार्णिक पर फिल्म है। ज़ाहिर है कि जॉन अब्राहम की आतंकवादियों के चंगुल से अपहृतों को बचाने की कहानी से कम देशभक्तिपूर्ण फिल्म नहीं है अजय देवगन की भुज। ऐसे में, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देश की बात करने वाली दो एक्टरों की दो फिल्मों का टकराव देखना दिलचस्प होगा।

Wednesday, 27 November 2019

पहले कौन ? Singham 3 या Golmal 5 ?


२०१७ में, जब दिवाली वीकेंड पर, आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की मौजूदगी में भी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन सफलता के झंडे गाड़ रही थी, उस समय यह सोचा गया था कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में अगली फिल्म  गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म ही होगी। लेकिन, उस समय तक रोहित शेट्टी, करण जौहर के लिए सिम्बा शुरू कर चुके थे।

सिम्बा नहीं थी सिंघम ३ 
२०१८ में, सिम्बा के निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के कॉप यूनिवर्स का शोशा छोड़ा था। डीसीपी बाजीराव सिंघम पर दो कॉप फ़िल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न्स प्रदर्शित हो कर सफल हो चुकी थी। उस समय यह खबर आई थी कि सिम्बा ही सिंघम ३ है। लेकिन, इसका खंडन तो हुआ ही, फिल्म के नायक भी अजय देवगन नहीं रणवीर सिंह थे। इधर दिलवाले के बाद, रोहित शेट्टी के सिम्बा बनाने से अजय देवगन के नाखुश होने की अफवाहें भी हवा में तैर रही थी।

सनी देओल की सि ३ से टकराव 
तभी खबर आई कि सूर्या के डीसीपी दुराई सिंगम की तीसरी तमिल फिल्म सिंगम ३ सि ३ टाइटल के साथ रिलीज़ हो गई थी। इस फिल्म की सफलता ने फिल्म निर्माता जयंतीलाल गाड़ा को सि ३ के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदने के लिए प्रेरित किया। गाड़ा का इरादा सि ३ को सनी देओल के साथ बनाने का था।  अजय देवगन के प्रशंसक इसे अजय के सिंघम से सनी के सिंगम के टकराव के तौर पर देख रहे थे।

सिम्बा के बाद सूर्यवंशी 
सिम्बा, २८ दिसंबर २०१८ को प्रदर्शित हुई।  लेकिन, इससे पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। डीसीपी वीर सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का तीसरा किरदार था। यह फिल्म अगले साल २७ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी। परन्तु, इससे पहले ही अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शेट्टी सिंघम ३ बनाएंगे या गोलमाल ५ ?

पहले सिंघम ३ या गोलमाल ५ ?
क्या रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद अजय देवगन के साथ सिंघम ३ या गोलमाल ५ बनाएंगे ? ऐसा सोचा जा रहा था कि रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद गोलमाल ५ बनाएंगे।  क्योंकि, फिल्म सिम्बा के आँख मारे गीत में डांस करती गोलमाल टीम के सदस्य पांच का संकेत चिन्ह बना रहे थे।  खुद रोहित शेट्टी ने भी कहा था कि अब अगली फिल्म कॉप ड्रामा नहीं। मगर, स्थिति साफ़ हुई तानाजी के ट्रेलर लांच के दौरान। जैसे ही स्टेज पर रोहित शेट्टी की एंट्री हुई, सामने बैठी फिल्म से आवाज़े आने लगी 'सिंघम ३ सिंघम ३'। इस पर रोहित शेट्टी ने हँसते हुए कहा, "हाँ हाँ आएगी सिंघम ३।" 

Tuesday, 26 November 2019

Ajay Devgan ने Maidan की टीम को दिखाया Tanaji का ट्रेलर



अजय देवगन ने अपनी अदम्य वीरता की बदौलत इतिहास रचने वाले योद्धा तानाजी मालुसरे की कहानी को फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में जीवंत कर दिया है। पिछले दिनों जारी तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर इसे साबित करता था । यही कारण है कि पूरे देश का हिंदी फिल्म दर्शक इस साहसी योद्धा की भव्य विजय यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हो रहा है । अजय देवगन पिछले दिनों कोलकाता में फिल्म मैदान की शूटिंग के लिए फिल्म की यूनिट में शामिल हुए थे । ट्रेलर की सफलता से उत्साहित अजय देवगन ने मैदान की टीम के लिए भी ट्रेलर की एक विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की। फिल्म का ट्रेलर देख कर, ख़ास तौर पर अजय देवगन के अभिनय से मैदान की टीम काफी प्रभावित हुई । ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।