Monday, 21 July 2025

#Saiyaara के सैलाब में बहा #SonOfSardara2

 



अजय देवगन और जिओ स्टूडियोज ने निर्णय ले कर फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ को २५ जुलाई २०२५ के स्थान पर १ अगस्त २०२५ कर दिया है।






 
सन ऑफ़ सरदार २ को २५ जुलाई को प्रदर्शित न  करने का निर्णय समझदारी भरा बताया जा रहा है।  यद्यपि, १ अगस्त २०२५ को भी, सन ऑफ़ सरदार २ को हॉलीवुड की लिएम नीसन और पामेला एंडरसन अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म द नेकेड गन के अतिरिक्त जान अभी बाकी है, धड़क २ और अजय द अनटोल्ड  स्टोरी ऑफ़ अ योगी से संघर्ष करना होगा। किन्तु, यह वैसा नहीं होगा।  कैसा ?






वास्तव में, जिओ स्टूडियोज ने सन ऑफ़ सरदार २ की रिलीज़ इस लिए नहीं टाली कि फिल्म को हॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स के अतिरिक्त रस, एनीमेशन फिल्म महावतार नरसिंह और सो लॉन्ग वैली से हो रहा था।  बल्कि, अजय  देवगन के सरदार दी पुत्तर की घबराहट का कारण सैयारा थी।






हुआ यह कि फिल्म रास्कल्स में अजय देवगन के साथी अभिनेता चंकी पांडेय के बेटे अहान पांडेय की अनीत पड्डा के साथ रोमांस ड्रामा फिल्म सैयारा प्रदर्शन के पहले दिन पहले शो  फिल्म दर्शकों के दिलों में राज कर गई। फिल्म हर शो के साथ सफलता के नए आयाम कड़ी करती चली गई।






सैयारा १८ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म जिस प्रकार  से दर्शक बटोर रही थी, उससे प्रतीत नहीं होता था कि बॉक्स ऑफिस पर इसका साम्राज्य एक हफ्ते में  उतार पर होगा।





अनुभवी अजय देवगन और जिओ स्टूडियोज अच्छी तरह से जानते थे कि रोमांस फिल्म पर एक्शन कॉमेडी फिल्म से विजय नहीं पाई जा सकती।  इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सन ऑफ़ सरदार २ को १ अगस्त को प्रदर्शित किया जाये। 

No comments: