Tuesday, 29 July 2025

ओटीटी पर #Saiyaara कब !



आजकल, म्यूजिकल रोमांस फिल्म सैयारा, सोशल मीडिया पर विवादित भी हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी हो रही है।  इस फिल्म के एक सप्ताह के अंदर १०० करोड़ कमा लेने के समाचार है।  इससे सामान्य दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढती जा रही है।  इस उत्सुकता का परिणाम है कि एक ओर बॉक्स ऑफिस पर भीड़ बढ़ रही है, दूसरी ओर फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने की प्रतीक्षा की जा रही है। 





सैयारा, बड़े बैनर और स्थापित निर्देशक की नए चेहरों वाली छोटे बजट की फिल्म है। यह, बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय कराने वाली फिल्म है। फिल्म में उनकी नायिका अनीत पड्डा है, जो कुछ फिल्मों और शो में काम कर चुकी है। इस नई जोड़ी को देखने के लिए ही दर्शकों में उत्साह है। 





फिल्म का कथानक सैयारा को विवादित बना देता है। आलोचक कहते हैं कि फिल्म युवाओं में  निराशा पैदा करने वाली फिल्म है।  कहानी के अनुसार, सैयारा का नायक कृष एक उभरता किन्तु गुस्सैल संगीतकार है।  फिल्म की नायिका वाणी मृदुभाषी पत्रकार है, जो अपने ब्रेक-अप के  आघात से उबार रही है। दोनों के बीच रोमांस पैदा होता है।  किन्तु, यह उस समय क्षणिक साबित होता है, जब यह पता चलता है कि वाणी को अल्झाइमर है। अब कृष को या तो अपने संगीत करियर को बनाना है या बीमार वाणी के सेठ रहना है। फिल्म उस समय युवाओं में निराशा पैदा करने वाली बन जाती है, जब बीमार नायिका अपने प्रेमी के करियर के लिए आत्महत्या कर लेती है।





फिल्म को युवाओं में निराशा पैदा करने वाली बताने वालों के अपने  तथ्य है।  इस फिल्म के बाद अहमदबाद में एक युवा लड़की के अपने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूद करआत्महत्या करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  लोग ऎसी निराशाजनक फिल्मों को बनने से रोकने की मांग कर रहे है।




 

किन्तु, कुछ भी हो। फिल्म प्रेमी सैयारा को देखना चाहते है। इसलिए,सैयारा के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की प्रतीक्षा की जा रही है।  कब और किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी सैयारा? दक्षिण की तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फ़िल्में, छविगृहों में प्रदर्शन के चार सप्ताह बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगती है। किन्तु, हिंदी फिल्मों पर प्रदर्शकों  ने आठ सप्ताह की  कैप लगा रखी है।  इसलिए हिंदी फिल्में प्रदर्शन के आठ सप्ताह बाद ही, ओटीटी पर प्रसारित की जा सकती है। पीवीआर जैसे प्रदर्शक, दक्षिण की उन फिल्मों के हिंदी संस्करणों को अपने छविगृहों में जगह नहीं देते, जो चार सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज़ होंगी। 





इन नियमों के अंतर्गत, सैयारा अपने प्रदर्शन के आठ सप्ताह के बाद ही प्रदर्शित हो सकेगी।  यदि फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो इसका प्रदर्शन आठ सप्ताह के बाद भी रोका जा सकता है।  सैयारा, छविगृहों में १८ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। आठ सप्ताह कैप को दृष्टि में रखे तो सैयारा ओटीटी पर ८ हफ्ता बाद अर्थात सितम्बर के अंत या अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हो सकती  है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कदाचित सैयारा दिवाली में किसी समय प्रदर्शित हो।





एक वेबसाइट के समाचार के अनुसार,सैयारा को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर प्रदर्शित किये जाने की बात तय हो चुकी है। अर्थात दर्शक अक्टूबर में इस युवा रोमांस दुखांत फिल्म को देख सकेंगे।  

No comments: