शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मन्नू क्या करेगा ? केवल रोमांटिक फिल्म नहीं। यह जतिन ललित जोड़ी के जतिन पंडित की धुनों वाली संगीतमय फिल्म ही नहीं है। इसके शीर्षक में हास्य भी है। इसलिए यह रोमकॉम अर्थात रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
इस रोमकॉम फिल्म के लिए प्रचारित किया जा रहा है कि यह नई जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा अभिनीत फिल्म है। सैयारा की सफलता के बाद, फिल्म निर्माता ताजगी भरे चेहरे या चेहरों के प्रति उत्साहित है। फिल्म मन्नू क्या करेगा की प्रेस रिलीज़ से इसका अनुमान लगाया जा है।
यह फिल्म कथानक है प्यार पाने या सपना पूरा करने का। मन्नू क्या करेगा ? वह अपने सपनों को पूरा करने को महत्त्व देगा या प्यार पा कर संतुष्ट हो जायेगा ? या फिर वह दोनों पाना चाहेगा ? यदि ऐसा है तो क्या पा सकेगा ?
निर्माता शरद मेहरा की फिल्म मन्नू क्या करेगा का निर्देशन सशरद त्रिपाआठी (नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में अतिरिक्त एस और ए जोड़े जाने के कारण) है। फिल्म की शूटिंग रोमांस फिल्मो के उपयुक्त पर्वतीय सौंदर्य वाले स्थानों पर हुई है।
फिल्म में कुमुद मिश्रा और विनय पाठक जैसे वरिष्ठ और परिपक्व अभिनेता नई जोड़ी को सहयोग समर्थन करते दिखाई देंगे। ३० जुलाई को फिल्म का टीज़र जारी किया जायेगा।

No comments:
Post a Comment