हृथिक रोशन का जूनियर एनटीआर से युद्ध अर्थात वॉर तीव्र से तीव्रतर होता जा रहा है। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म वॉर का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रहा है। एनटीआर जूनियर के कारण वॉर २ ने पूरे देश में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और उत्साह बना दिया है। जो शनैः शनैः बढ़ता जा रहा है।
मई में वॉर २ का टीज़र प्रदर्शित हुआ था। इस टीज़र में जूनियर एनटीआर से हृथिक रोशन का टकराव दिलचस्प था। इस टीज़र ने जो उत्साह बनाया था, वह फिल्म के पोस्टरों के रिलीज़ होने के बाद बढ़ता चला गया। अब जबकि, फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा है, दर्शक उन्मादित हुए जा रहे है।
वॉर २ के निर्माता की विशेषता है कि वह अपने फिल्मों के ट्रेलर फिल्म के प्रदर्शन की तिथि से एक माह पूर्व जारी करते हैं। ऐसा, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की रिलीज़ के पहले किया गया था। इससे पठान को भारी प्रचार मिला था और फिल्म हजार करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।
यशराज फिल्म्स, वॉर २ के लिए भी ऐसा ही सोच रहे है। अभी फिल्म के किसी गीत का अनावरण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किसी गीत का वीडियो जारी होने से पहले वॉर २ का ट्रेलर जारी किया जाएगा। चूंकि, फिल्म १४ अगस्त को प्रदर्शित की जानी है। इसलिए, कोई संदेह नहीं यदि यह ट्रेलर इस माह के अंत तक अनावृत हो।
वॉर २ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार होगा। इस तीन मिनट की अवधि वाले ट्रेलर में असाधारण एक्शन दृश्य होंगे। ऐसे दृश्यों को हिंदी दर्शकों ने पहली कभी नहीं देखा होगा। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम रात दिन एक किये हुए है।
विगत दिनों, वॉर २ के चार पोस्टर जारी किये गए थे। इन पोस्टरों में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी भी एक्शन अवतार में दिखाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि वॉर २ का ट्रेलर इन तीनों चरित्रों के एक्शन पक्ष को दिखाने वाला होगा। अर्थात फिल्म की लोकप्रियता और रोमांच अभूतपूर्व ऊंचाई पर !

No comments:
Post a Comment