War 2’ का ट्रेलर
आखिरकार रिलीज़ हो गया है । दर्शक प्रत्येक दृश्य और एक्शन को बार-बार देख रहे
हैं। लेकिन एक सीन ने सभी का ध्यान खींचा है – जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी
जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
इस सीन में दोनों यूनिफॉर्म में, हथियारों के साथ एक बड़े और अहम मिशन पर
दिखाई देते हैं। ट्रेलर के इस हिस्से को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी में ये
एक बहुत बड़ा मोड़ होगा।
यह कियारा आडवाणी की पहली बड़ी एक्शन फिल्म है । ऋतिक
जैसे दमदार एक्शन स्टार के साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया
है। बिना डायलॉग के सिर्फ एक्शन के ज़रिए ही इन दोनों की ट्यूनिंग नजर आ रही है –
और अब हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म में इन दोनों का रिश्ता क्या होगा।
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें
जूनियर एनटीआर भी अहम रोल में हैं। 'War 2'
YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर है और ट्रेलर ने साफ
कर दिया है कि एक्शन और ड्रामा इस बार दोगुना होगा।
यह फिल्म १४ अगस्त को रिलीज हो रही । ट्रेलर के बाद
दर्शक इस फिल्म के लिए अब और भी ज़्यादा उत्साहित हैं।




No comments:
Post a Comment