२०१३ में, एक मलयालम फिल्म दृश्यम प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म मलयाली फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ के फिल्म जीवन की पांचवी निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म में, मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल नायक जॉर्ज कुट्टी की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। साढ़े तीन करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६२ करोड़ का ग्रॉस किया।
मलयालम दृश्यम की सफलता के बाद, फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। इनमे २०१४ में कन्नड़ भाषा में वी रविचंद्रन के साथ दृश्य, वेंकटेश के साथ तेलुगु में दृश्यम तथा २०१५ में कमल हसन के साथ तमिल पापनाशम और हिंदी में अजय देवगन के साथ दृश्यम बनाई गई। इस फिल्म के रीमेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका, चीन, इंडोनेशिया और कोरिया में भी बनाये गए।
मलयालम दृश्यम की सीक्वल फिल्म मोहनलाल और मीना की स्टारकास्ट के साथ २०२० में बनाई गई। किन्तु, यह फिल्म छविगृहों में नहीं,बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे १९ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई।
यहाँ बॉलीवुड ने अवसर लपका। दृश्यम २ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी। फिल्म निर्माण कंपनी टी सीरीज, पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम १८ ने अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया शरण के साथ दृश्यम २ का निर्माण अभिषेक पाठक के निर्देशन में कर दिया। इस फिल्म की पटकथा अभिषेक पाठक के साथ एक अन्य लेखक ने की थी। किन्तु, जिन लोगों ने मोहनलाल की फिल्म ओटीटी पर देखी है, वह जानते हैं कि हिंदी दृश्यम २ हूबहू नक़ल थी। हिंदी दृश्यम २ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली।
इतने तक तो ठीक था। किन्तु, अब जबकि जीतू जोसफ ने मोहनलाल के साथ दृश्यम ३ का निर्माण करने की घोषणा २० फरवरी २०२५ को कर दी है, बॉलीवुड तेजी में दिखाई दे रहा है। दृश्यम ३ के निर्माता, कदाचित चाहते हैं कि वह अजय देवगन वाली दृश्यम ३, मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम ३ से पहले प्रदर्शित कर दें। जबकि, जीतू जोसफ अभी फिल्म के क्लाइमेक्स पर काम कर रहे थे ।
इसमें को संदेह नहीं कि अजय देवगन की दृश्यम श्रृंखला फिल्म के दर्शक भी जानते हैं कि अजय देवगन की सीरीज मोहनलाल की दृश्यम सीरीज की रीमेक है। ऐसे में, यदि हिंदी दृश्यम ३, मलयालम फिल्म के साथ साथ नहीं, बल्कि पहले प्रदर्शित की जाती है तो इसका दुष्प्रभाव मलयालम फिल्म पर पड़ेगा। जबकि, दोनों फिल्मों के निर्माताओं के मध्य भी बात यही हुई थी।
बताते हैं कि इसे देखते हुए ही निर्देशक जीतू जोसफ ने हिंदी दृश्यम के निर्माताओ को सचेत कर दिया है कि वह अनावश्यक तेजी दिखा कर कानूनी समस्या उत्पन्न कर सकते है। इस चेतावनी के बाद, सुना है कि हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपने पाँव पीछे खींच लिए है।

No comments:
Post a Comment