Wednesday, 30 July 2025

#ParamSundari को न #War 2 का भय न #Dhadak के #Andaaz का !

 

परम सुंदरी के लिए दर्शको को एक महीना और प्रतीक्षा करनी होगी। जाह्नवी कपूर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ, रोमकॉम अर्थात रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी पहले २५ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी। किन्तु, आज इस फिल्म के एक गीत के अनावरण के साथ फिल्म की नई तिथि की भी घोषणा की गई। अब यह फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित होगी।





क्या यह सैयारा के सैलाब का भय है ? क्योंकि, सैयारा के सैलाब में तो शॉटगन सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा की पहली निर्देशित रहस्य भय वाली फिल्म निकिता रॉय और अनुपम खेर की ड्रामा फिल्म तन्वी द ग्रेट भी प्रदर्शित हुई थी। किन्तु, सैयारा के दुखांत रोमांस में दर्शकों के  टपकते आंसुओं के साथ  यह दोनों फिल्मे बह गई। इस सैलाब का अनुमान इससे लगा जा सकता है कि जब सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ का ढेर लगाया, वही निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर  २ करोड़ के लिए संघर्ष करती रही।





क्या, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट की असफलता ने, परम सुंदरी को भयभीत कर दिया था ? क्योंकि, तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय, सैयारा से बिलकुल भिन्न शैली के बाद भी फ्लॉप हो गई।  जबकि, परम सुंदरी की शैली भी रोमांटिक है। निस्संदेह उसके रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का है। ऐसे में, जबकि एक रोमांस फिल्म दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हो कर हिट हो रही हो, उसके सामने उसी शैली की अपनी फिल्म प्रदर्शित करना समझदारी की बात नहीं लगती।






बात कुछ भी हो, फिल्म की निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने सही निर्णय लिया है कि फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित हो।  उस समय तक, बॉक्स ऑफिस पर धड़क २ की रोमांटिक धड़कन और सन ऑफ़ सरदार २ की एक्शन कॉमेडी का बॉक्स ऑफिस पर निर्णय हो चुका होगा।  अंदाज़ २ की आयुष कुमार, अकेशा और नताशा फर्नांडेज की रोमांटिक तिकड़ी के रोमांस का खुमार, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी की फिल्म वॉर २ के एक्शन त्रिकोण में तहस नहस हो चुका होगा। 





 
वॉर २ स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी १५ दिन बाद २९ अगस्त को  प्रदर्शित होगी। उस समय तक, बॉक्स ऑफिस पर वॉर २ के बारूद की गंध भी हवा में उड़ चुकी होगी या युद्ध मद्धम हो चुका होगा। परम सुंदरी को बहुत चिंता करने की अवश्यकता अनुभव नहीं होगी। 






परम सुंदरी, भिन्न  शैली की हिट फिल्मे बनाने वाले निर्माता दिनेश विजन की फिल्म है।  वह भूल चूक माफ़, छावा, स्काई फाॅर्स, स्त्री २, मुँज्या जैसी भिन्न शैली की हिट फ़िल्में बना चुके है।  निश्चित रूप से दिनेश ने परम सुंदरी के कथानक को भी दिलचस्प बनाया होगा ।






परम सुंदरी का कथानक अंतर्राज्यीय रोमांस वाला है।  नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर के परम है, जबकि नायिका जाह्नवी कपूर दक्षिण की सुंदरी है। यह रोमांस भिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले दो परिवारों का है।  इसमें हास्य है, उथलपुथल है और उतार-चढ़ाव वाला घटनाक्रम है। फिल्म का निर्देशन दसवीं का निर्देशन करने वाले तुषार जलोटा ने किया है।  वही इस फिल्म के लेखक भी हैं। स्पष्ट है कि दर्शकों को भिन्न संस्कृति वाले दो राज्यों के रोमांस में रोमांस की अनुभूति होगी। 

No comments: