Showing posts with label Jahnavi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Jahnavi Kapoor. Show all posts

Tuesday, 11 August 2020

बोनी कपूर की बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन है जाह्नवी कपूर !


इस साल, बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को मुख्य भूमिका में लेकर बॉम्बे गर्ल बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, वर्तमान परिस्थिति में बॉम्बे गर्ल का आगे बढ़ना मुमकिन नहीं लग रहा है। इसलिए यह फिल्म होल्ड में डाल दी गई है।
बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन
लेकिन, अपनी बेटी को बॉम्बे गर्ल नहीं बना सके बोनी कपूर, अब उन्हें हेलेन बनाना चाहते हैं। यह हेलेन, सलमान खान की सौतेली माँ नहीं, बल्कि एक फिल्म का नाम है। बोनी कपूर ने मलयालम फिल्म हेलेन के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए है। इसी हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका में होंगी।
जीने के लिए जद्दोजहद
मलयालम फिल्म हेलेन, २०१९ में रिलीज़ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य चरित्र हेलेन एक चिकन हब में काम करती हैं। एक दिन धोखे से उसका मेनेजर, उसे फ्रीजर रूम में बंद कर देता है। हेलेन को -१८ डिग्री सेंटीग्रेड के फ्रीजर रूम में रहते हुए, खुद को जीवित रखना है। इस जद्दोजहद में वह अपना पाँव तोड़ बैठती है। इसके बावजूद, उसकी जीने के लालसा मौत पर भारी पड़ती है। उसे पांच घंटे बाद जिंदा निकाल लिया जाता है।
२३ साल की अन्ना और जाह्नवी
जाह्नवी कपूर हिंदी रीमेक में हेलेन की भूमिका करेंगी। मलयालम फिल्म में इस भूमिका को अभिनेत्री अन्ना बेन ने किया था। यह अन्ना बेन की दूसरी फिल्म थी। इत्तफाक की बात है कि जाह्नवी कपूर और अन्ना बेन २३ साल की ही है। अलबत्ता, जाह्नवी कपूर की अब तक दो फ़िल्में धड़क और घोस्ट स्टोरीज रिलीज़ हो चुकी है। वॉर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल १२ अगस्त को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होगी।
मानवीय संवाद
फिल्म हेलेन की सबसे ख़ास बात थी मानवीय संवाद। हेलेन को जीवित बचाने में मॉल का चौकीदार ख़ास भूमिका निभाता है, क्योंकि वही बताता है कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं निकली थी। जब अन्ना का पिता उससे पूछता है कि तुम्हे यह कैसे समझ में आया कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं गई तो चौकीदार बताता है कि वह जब भी बाहर निकलती थी तो उसे देख कर मुस्कराती ज़रूर थी। हेलेन की एक मुस्कराहट ने उसका जीवन बचा लिया।


Friday, 24 April 2020

क्या Janhvi Kapoor रोमांस करेगी Jr. NTR से


आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

Sunday, 19 April 2020

Janhvi Kapoor- सोशल डिस्टेंसिंग है न !



Sunday, 15 March 2020

लड़ाकू जहाज उड़ाएगी बॉलीवुड की नायिका


जिस सोमवार, देश का सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिए जाने पर अपना फैसला सुना रहा था, उसी दिन बॉलीवुड ने दो फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये। यह फर्स्ट लुक, दो हिंदी फिल्मों गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और तेजस के थे । इन दोनों पोस्टरों में इन फिल्मों की नायिकाए भारतीय वायु सेना की पायलट की पोषक में नज़र आ रही थी. फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में हैं । गुंजन ने कारगिल युद्ध के दौरान गोलाबारी के बीच भी कारगिल से घायल सेना के जवानों को निकल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की साहसिक उड़ान अपनी एक सह पायलट के साथ की थी । द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक, जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना को उसके साथ पायलटो द्वारा चीयर अप किये जाने का है । इस फिल्म का निर्देशन शरत शर्मा ने किया है । फिल्म कारगिल में, अभिनेत्री कंगना रानौत एक काल्पनिक चरित्र कर रही है । यह काल्पनिक चरित्र भी भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का है। वह इस फिल्म के लड़ाकू जहाज तेजस उडाती हुई नज़र आयेंगी । फर्स्ट लुक में, कंगना के किरदार के पीछे तेजस जहाज खड़ा नज़र आता है । इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं । गुंजन सक्सेना और तेजस इनके निर्देशकों की पहली निर्देशित फिल्म है । इन दो फिल्मों में कंगना रानौत और जाह्नवी कपूर की भूमिकाये यह साफ़ करती हैं कि हिंदी फ़िल्में अब महिला शक्ति का सेना के माध्यम से भी प्रदर्शन करना चाहती हैं । फाइटर पायलट और फाइटर जहाज उड़ना बेहद साहस और जोखिम का काम है । अब हिंदी फिल्मों की नायिका जोखिम भरा किरदार निभाने के लिए भी तैयार है ! तेजस की कंगना रानौत और गुंजन सक्सेना की जाह्नवी कपूर इसकी अभिव्यक्ति करती लगती है।

Tuesday, 3 March 2020

Jahnvi Kapoor का झकास अवतार








Monday, 20 January 2020

मिस्टर लेले में Varun Dhawan, Jahnvi Kapoor और Bhumi Pednekar



दुल्हनिया सीरीज के डायरेक्टर शशांक खेतान और उनके बद्रीनाथ वरुण धवन तीसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। वरुण धवन के शशांक खेतान की फिल्म करने की खबरें काफी समय से थी। परन्तु अधिकृत रूप से ऐलान इसी साल हो पाया है। इस समय स्ट्रीट डांसर की रिलीज़ में व्यस्त वरुण धवन, शशांक खेतान की कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले में टाइटल रोल करेंगे। इस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन ने शरीर पर एक सफ़ेद लंगोट और लाल रंग का एब्डोमिनल गार्ड पहन रखा है। उनके बांये हाथ से बन्दूक गिरी जा रही है। शशांक खेतान की फिल्म मिस्टर लेले में, वरुण धवन की दुल्हनिया को शामिल किया गया है या नहीं। हालाँकि, अभी फिल्म की नायिकाओं का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि शशांक खेतान ने धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर को फिल्म में शामिल कर लिया है। जाह्नवी कपूर इस समय तीन फ़िल्में बायोपिक गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, हॉरर फिल्म रूही अफ़ज़ाना और दोस्ताना २ कर रही हैं। वरुण धवन, आजकल कुली नंबर १ के इसी टाइटल वाले रीमेक की सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बनने जा रही है।  भूमि पेडनेकर के लिए २०१९  काफी अच्छा गया है। २०२० में उनकी तीन फ़िल्में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप और डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे रिलीज़ होनी है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की निर्मिति मिस्टर लेले की प्रदर्शन की तारीख़ १ जनवरी २०२१ तय की गई है। क्या मिस्टर लेले इस तारीख़ को सचमुच रिलीज़ की जाएगी ?

Wednesday, 1 January 2020

नर्स की भूमिका में Jahnvi Kapoor की हॉरर स्टोरी


नेटफ्लिक्स पर, आज (१ जनवरी २०२०) से स्ट्रीम हो रही अन्थोलॉजी फिल्म हॉरर स्टोरीज में चार निर्देशक करण जौहर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर, चार अलग अलग डरावनी कहानियों को निर्देशित कर रहे है। यह फिल्म, निर्माता करण जौहर की नेटफ्लिक्स के लिए  अन्थोलॉजी सीरीज लस्ट स्टोरीज के बाद की चार भयावनी कहानियों की कड़ी में है।

नर्स समीरा
जोया अख्तर के निर्देशन में तैयार कहानी में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।  वह फिल्म में एक नर्स समीरा की भूमिका में है। समीरा को एक बीमार बूढी औरत की देखभाल के लिए रखा गया है। इस बूढी औरत की भूमिका सुरेखा सीकरी (बधाई हो) कर रही है। समीरा, कन्नड़ भाषी एक अनाथ लड़की है। इस किरदार के अपने दर्द और अनुभव है। समीरा का हिंदी बोलने का ढंग भी थोड़ा अलग है। जाह्नवी ने इस सब में तालमेल बैठाने की कोशिश की है।


धड़क के बाद वेब फिल्म क्यों !
जाह्नवी कपूर के फिल्म करियर की शुरुआत निर्माता करण जौहर की फिल्म धड़क से हुई थी। कोई भी नवोदित अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत में वेब फिल्म में काम करने का खतरा नहीं उठायेगी। परन्तु अपने मेंटर करण जौहर को न कहना, जाह्नवी के लिए संभव नहीं था। पिछले साल, जाह्नवी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी। वह बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और हॉरर फिल्म रूही अफज़ा की शूटिंग में व्यस्त थी। इन्ही दो फिल्मों की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने, एक हफ्ते की अपनी छुट्टी में हॉरर स्टोरीज की शूटिंग पूरी की।

महत्वपूर्ण है २०२०
२०२०, जाह्नवी कपूर के करियर में बड़ा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उनकी दो फ़िल्में कारगिल गर्ल और रूही अफज़ा एक महीने के अंतराल में प्रदर्शित होंगी। वह इस साल दो फिल्मों दोस्ताना २ और तख़्त की शूटिंग भी करेंगी। क्या यह महज इत्तेफाक है कि यह दोनों फ़िल्में करण जौहर की हैं?


Thursday, 26 December 2019

जब Karan Johar ने गुंजन सक्सेना में Angad Bedi को कास्ट किया !




कारगिल युद्ध में, लड़ाकू हवाई जहाज उड़ाने वाली वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना की भूमिका अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कर रही है। फिल्म में गुंजन सक्सेना के भाई की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।  इस भूमिका को परदे पर अंगद बेदी कर रहे हैं।

कारगिल गर्ल के लिए अंगद के चुनाव की कहानी दिलचस्प है। अंगद बेदी ने करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ऊँगली में अभिनय किया था। यह फिल्म पांच साल पहले प्रदर्शित हुई थी। लेकिन करण जौहर ने गुंजन सक्सेना बायोपिक में गुंजन सक्सेना के भाई में भूमिका के लिए अंगद का चुनाव दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा में अंगद को देखने के बाद किया था।

सूरमा, अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की दिल को छू लेने वाली कहानी थी। इस फिल्म मे अंगद बेदी ने संदीप सिंह के  बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह की भूमिका की थी । फिल्म में इस किरदार को जीवंत कर देने के लिए अंगद को बहुत प्रशंसा मिली थी। इस फिल्म देखने के बाद ही करण जौहर ने अंगद को फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना के भाई की भूमिका के लिए कास्ट किया।

अपनी भूमिका को लेकर अंगद बेदी कहते हैं, “कारगिल गर्ल एक परफेक्ट फिल्म है, जो सबका दिल जीत लेगी। मेरा चरित्र अविश्वसनीय है और मुझे उम्मीद है कि लोग इस मूवी को उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाते समय किया था।’’

Friday, 6 December 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ फ़िल्में


हिंदी फिल्मों में, काल्पनिक ग्लैमर को बिखेरने वाली अभिनेत्रियों को अब वास्तविक चरित्र आकर्षित करने लगे हैं। २०२० में, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ खेल, राजनीति और समाज को प्रभावित करने वाले कुछ ख़ास चरित्रों की कहानियों को परदे पर अंजाम देंगी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों यह सफ़र अगले साल से परदे पर नज़र भी आने लगेगा। 

एसिड हमले की शिकार बनेगी दीपिका पादुकोण
फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ने वास्तविक घटनाओं और चरित्र पर तलवार और राज़ी जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं। उन्ही की निर्देशित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उस लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही हैं, जिसके चेहरे पर २००५ में एक व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक दिया था। लक्ष्मी अगरवाल के संघर्ष की कहानी में, दीपिका पादुकोण रील लाइफ एसिड विक्टिम मालती की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। 

रील जयललिता कंगना रानौत
तमिल फिल्मों की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलैवी का निर्माण निर्देशक एएल विजय द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जयललिता की भूमिका कंगना रानौत कर रही हैं। कंगना रानौत ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। 

रील लाइफ सायना परिणीती चोपड़ा
फिल्म मैरी कोम में मुक्काबाज़ मैरी कोम की रियल भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीती चोपड़ा अब बैडमिंटन रैकेट पकड़ने जा रही हैं। वह अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म सायना में बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका कर रही हैं। पहले इस भूमिका को श्रद्धा कपूर कर रही थी। इसके लिए उन्होंने काफी बैडमिंटन प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण श्रद्धा को यह बायोपिक फिल्म छोड़नी पड़ी। यह फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है। 

फाइटर पायलट जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर, अपने करियर के शुरू में ही भिन्न भूमिकाये करने लगी हैं। वह शरण शर्मा की बायोपिक फिल्म कारगिल गर्ल में, पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी। 

मिताली राज की भूमिका में तपसी पन्नू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू, मिताली राज की भूमिका करेंगी। 

Friday, 8 November 2019

Dostana 2 की शूटिंग से पहले Golden Temple में Janhvi Kapoor


बॉलीवुड  फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने, दोस्ताना २ की फिल्म की शूटिंग से पहले, कल गोल्डन टेम्पल में माथा टेका।  उन्होंने इस अवसर पर गोल्डन टेम्पल परिसर में अपनी फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की।

दोस्ताना २ का निर्देशन कॉलिन डी'कुन्हा करेंगे।  इस फिल्म में जान्हवी कपूर के दोस्ताना एक्टर कार्तिक आर्यन और डेब्यूटांट एक्टर लक्ष्य लालवानी है। दोस्ताना २ को नवजोत गुलाटी, सुमित अरोड़ा और ऋषभ शर्मा के साथ कॉलिन डी'कुन्हा ने लिखा है।


दोस्ताना २, निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत २००८ में प्रदर्शित प्रियंका चोपड़ा के साथ जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की सीक्वल फिल्म है । लेकिन, इस सीक्वल फिल्म का पहली फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि, दोस्ताना २ में दोस्ताना के किसी एक्टर को नहीं लिया गया है।  इस लिहाज़ से, दोस्ताना २ को फ्रैंचाइज़ी फिल्म कहना ही उपयुक्त होगा।    

Sunday, 27 October 2019

दिवाली के बाद Jahnavi Kapoor और Kartik Aryan का Dostana 2


मंदी की मार से बॉलीवुड बेहाल नज़र नहीं आता। आये दिनकिसी न किसी बड़े-मंझोले बजट की फिल्म बनाए जाने का ऐलान होता रहता है। सीक्वल और रीमेक फिल्मों का बोलबाला है। दोस्ताना २ ऐसी ही एक सीक्वल फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की २००८ में प्रदर्शित फिल्म दोस्ताना की सीक्वल फिल्म दोस्ताना २ की शूटिंग दिवाली के बादपंजाब में शुरू हो जायेगी। २००८ की फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की मरदाना जोड़ी के साथ तिकड़ी जमा रही थी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। समलैंगिक विषय पर हल्काफुल्का फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था। दोस्ताना २ में सब कुछ बदला बदला सा है। जॉनअभिषेक और प्रियंका की तिकड़ी की जगह कार्तिक आर्यनलक्ष्य लालवानी और जाह्नवी कपूर ने ले ली है। फिल्म का निर्देशन भी कॉलिन डिकुन्हा कर रहे हैं। कॉलिनआमिर खान की फिल्म तलाशपीके और सीक्रेट सुपर स्टार तथा रणबीर कपूर की फिल्म संजू के सह निर्देशक थे। दोस्ताना २ से वह स्वतंत्र फिल्म निर्देशक बन रहे हैं।  उनके साथसीरियल पोरस में पोरस की भूमिका करने वाले टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। दोस्ताना २ से जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी भी बन रही है। एक लिहाज़ से कहा जा सकता है कि दिवाली के बाद कॉलिनलक्ष्य तथा जान्हवी और कार्तिक की जोड़ी की शुभ शुरुआत होगी। 

Friday, 11 October 2019

Boney Kapoor की ‘बॉम्बे गर्ल’ Jahnvi Kapoor


धड़क से हिंदी फिल्म दर्शकों का दिल धड़का देने वाली जाह्नवी कपूर को लेकर, अब पापा बोनी कपूर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल बॉम्बे गर्ल होगा। युवा दर्शकों को निशाने पर लेकर बनाई जा रही इस फिल्म की कहानी, एक विद्रोही प्रकृति की टीनएज लड़की की है।  अब देखने की बात यह होगी कि बॉम्बे गर्ल टीनएज रोमांस फिल्म है या टीनएज कॉमेडी फिल्म! इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू भी हो जाएगी। अभी प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं की गई  है।

धड़क के बाद !
दरअसल, बोनी कपूर अपनी बेटी के साथ फिल्म बनाने की योजना तभी से बना रहे थे, जब जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क रिलीज़ होने जा रही थी। बोनी कपूर ने उस समय अपनी फिल्म का ऐलान इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह धड़क की रिलीज़ के बाद बेटी के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहते थे। अगर वह उस समय फिल्म का ऐलान करते तो उन पर बेटी को प्रमोट करने का इलज़ाम भी लगता।

दोहरी और केंद्रीय भूमिका की जाह्नवी
अब धड़क रिलीज़ हो कर, सफल भी हो चुकी है।  जाह्नवी के पास फिल्मों की कमी नहीं।  वह कारगिल युद्ध के दौरान वीरता दिखाने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना पर फिल्म कारगिल गर्ल में केंद्रीय भूमिका कर रही हैं। दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म रूही अफ़ज़ा में वह रूही अरोरा और अफसाना खान की दोहरी भूमिका कर रही हैं। नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर एन्थोलोजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज मे, वह ज़ोया अख्तर निर्देशित कहानी की नायिका बन रही हैं।

नायिका प्रधान फ़िल्में
जाह्नवी कपूर के करियर की ख़ास बात यह है कि वह जितनी भी फ़िल्में कर रही हैं, उनकी कहानियां नायिका प्रधान है।  बेशक, उनकी फिल्मों में बड़े अभिनेताओं के नाम नहीं जुड़े हैं, लेकिन फ़िल्में उनका कद बढ़ाने वाली हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पापा बोनी कपूर बॉम्बे गर्ल में अपनी बेटी के लिए सितारों की भरमार करते हैं या कहानी को जाह्नवी कपूर पर केंद्रित रखते हैं!

Saturday, 30 March 2019

रूह अफज़ा में भूत बनेगी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)


धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस बार दर्शकों का दिल धड़काने नहींदहलाने जा रही है। उनका यह हॉररनामा दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह- अफ़ज़ा में देखने को मिलेगा।

रूह अफ़ज़ा की बेचैन आत्मा !  
पिछले दिनोंदिनेश विजन ने  राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की जोड़ी को लेकर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफ़ज़ा का ऐलान किया था। दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री की कहानी एक महिला भूत के बदले की कहानी थी। मगररूह अफ़ज़ा का भूत ऎसी बेचैन आत्मा हैजो नवविवाहिता की सेज की खुशबू से ही बेचैन हो उठता है और उसे पाने के लिए बेताब होने लगता है।

रूह और अफसाना 
अब, इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) को लिया गया है । वह फिल्म में रूही और अफसाना की दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी ।  इनमे एक रूह यानि भूत होगी तथा दूसरी एक सामान्य लड़की ।


जाह्नवी के दो अलग चेहरे 
एक फिल्म पुरानी जाह्नवी के लिहाज से यह फिल्म काफी जटिल चरित्र वाली  है । दर्शकों को जाह्नवी के दो चेहरे देखने को मिलेंगे । उनके ऐसे दो अलग अलग चेहरे नज़र आयेंगे कि दर्शकों को आँखों पर विश्वास नहीं होगा कि वह जाह्नवी को देख रहे हैं ।

गीत गा कर दूल्हे को सुलायेंगी जाह्नवी 
चूंकि, फिल्म की कहानी नई दुल्हन की सेज की खुशबू से कामोत्तेजित हो जाने वाले भूत की है, इसलिए फिल्म में सिहराने कुछ दिलचस्प दृश्य देखने को मिलेंगे । एक दृश्य में भूत बनी जाह्नवी कपूर गीत गा कर, दूल्हे को सोने के लिए मज़बूर कर देगी । इसके बाद वह दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगी । कुछ दूसरी घटनाएँ क्या होंगी, इसे बड़े परदे पर देखना काफी दिलचस्प होगा । रूह अफज़ा का निर्देशन हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) करेंगे ।

बायोपिक और ऐतिहासिक फ़िल्में 
जाह्नवी इस समय दो फिल्मों कारगिल गर्ल और तख़्त में काम कर रही है । कारगिल गर्ल कारगिल के युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता दिखाने वाली इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना पर बायोपिक फिल्म है । तख़्त में उनकी भूमिका ऐतिहासिक है ।

फिल्म रूह अफ़ज़ा की शूटिंग जून में शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म अगले साल २० मार्च को रिलीज़ होगी ।  


कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !- क्लिक करें 

Wednesday, 6 March 2019

For her 22nd birthday, Janhvi wishes to be in a creative environment


Janhvi Kapoor, who is currently filming debutant director Sharan Sharma’s Gunjan Saxena biopic took off to Varanasi on Tuesday to bring in her 22nd birthday today.

“We drove to Varanasi from Lucknow after the day’s work so I could see the Ganga aarti and go to the Kashi Vishwanath temple. I wanted to visit Tirupati (in Andhra Pradesh) again, mom used to climb up to the temple every year for her birthday when she was working. I went there earlier this year and wanted to go again on my birthday, but arrangements couldn’t be made on time. I might go next week,” she informed.

For her 22nd, Janhvi wishes to be on a set and in a creative environment. “There’s no better place for me in the world than a film set. My only wish is that I get the chance to do good work and make my parents proud,” Janhvi says.


Janhvi will also be seen in Karan Johar's Takht which also features Kareena Kapoor, Ranveer Singh, Anil Kapoor, Bhumi Pednekar and Vicky Kaushal


परदे पर रेशमा पठान बन कर स्टंट करेगी बिदिता बाग़ - क्लिक करें 

Monday, 31 December 2018

टॉप डेब्यूंटांट ऑफ दि इयर: सारा अली खान और ईशान खट्टर


इस वक्त सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ब्लॉकबस्टर होने के चर्चे हैं। वहीं सारा को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की तरफ से दोहरी खुशी मिल रहीं हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डेब्यूटांट चार्ट पर सारा सबसे लोकप्रिय डेब्यूटांट ऑफ दि इयर बन गयी हैं। जहाँ सारा अभिनेत्रीयों में सबसे अग्रणी हैं, वही अभिनेताओं में ईशान खट्टर अधिक लोकप्रिय है। 

करण जौहर की ध़डक से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर को सारा ने पीछे छोडते हुए यह रैंक हासिल किया हैं। सारा के बाद जान्हवी इस चार्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 


सारा की २०१८ में, दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई हैं । वहीँ ईशान की भी दो फ़िल्में बिय़ॉन्ड दि क्लाउड्स और धडक रिलीज हुई हैं । 

बॉलीवूड अभिनेत्रीयों की २०१८ की रैंकिंग में डिजिटल न्यूज़ में सारा तीसरे स्थान पर रहीं। तो न्यूज़पेपर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर थी। वायरल न्यूज़ रैंकिंग में वह पांचवें रैंक पर रही।

वही सारा की प्रतियोगी मानी जाती, जान्हवी की लोकप्रियता में डिजिटल न्यूज में ९ वे स्थान पर थी।  न्यूजपेपर रैंकिंग में १० वे और वायरल न्यूज रैंकिंग में छठवे स्थान पर रहीं। 


यह आँकड़े अमेरिका के मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गए हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "सारा और जान्हवी की पहली फ़िल्मों को बहुत बडी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने सारा के करीयर में कमाल कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म, समाचार पत्र और वायरल न्यूज़ रैंकिंग में सारा की लोकप्रियता फिल्म के प्रमोशन की वजह से काफी बढ़ी हैं।" 


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “चौदह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।


यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 2 December 2018

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ?


इस साल की आखिरी फिल्म, रोहित शेट्टी निर्देशित सिम्बा होगी। कहा जा सकता है कि साल की समाप्ति सारा अली खान करेंगी। इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह है। फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान है। सिम्बासारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू ७ दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। लेकिन, ट्रेड पंडित यह देखना चाहेंगे कि सारा की फिल्म सिम्बा इस साल को किस तरह से ख़त्म करती है।  

भाई-भतीजावाद की सारा  
सारा अली खान, बॉलीवुड के कुख्यात निपोटिज्म की देन हैं।  वह फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। हालाँकि, उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर हैं। लेकिनकरण जौहरश्रीदेवी की बेटी की तरह, सारा को खुद लांच करना चाहते थे।लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो। इस विवाद के बीच अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया। 


स्टार किड्ज़ का सिलसिला 
बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। सनी देओल को ग़दर स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी इस  साल फिल्म डेब्यू हुआ । उनकी पहली फिल्म जीनियस का निर्देशन पिता अनिल शर्मा ने ही किया था।

विनोद मेहरा का बेटा 
हालिया रिलीज़ बाज़ार में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के सामने डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। एक प्रकार से, कुनबापरस्ती का नमूना आयुष शर्मा भी है। वह, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।  सलमान खान ने, उनका फिल्म डेब्यू करने के लिए फिल्म लवयात्री का निर्माण किया था। इस फिल्म से वारिना हुसैन का भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। 

मिलेगी सफलता !
क्या, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी? क्या दिसंबर में सिम्बा की सफलता, उन्हें टॉप की नायिका बना देगी ? यह सवाल, फिलहाल काल्पनिक हैं।इस साल हुए स्टार किड्ज़ डेब्यू फुसफुसे पटाखा साबित हुए हैं।  आयुष शर्मा और उत्कर्ष शर्मा की फ़िल्में चली ही नहीं।


धड़क के लिए बहुत नहीं धड़का दिल 
धड़क को मिली साधारण सफलता से श्रीदेवी की बेटी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन, उनके हीरो ईशान खट्टर को फिल्मों का इंतज़ार है। इस साल हुआ स्टार किड्ज़ का डेब्यू धमाकेदार नहीं हो सका है। सारा अली खान तो ज़्यादा असफल फ़िल्में देने वाले एक्टर सैफ अली खान और फिल्मों को अलविदा कह चुकी अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके इर्दगिर्द वह ग्लैमर नहीं है। 

केदारनाथ और सिम्बा में सिर्फ सारा  
इसके बावजूद, केदारनाथ उन्हें हिट बना सकती है, अगर सारा अली खान खूबसूरत नज़र आएं और दुखांत रोमांटिक किरदार में समर्थ अभिनेत्री साबित हो, फिल्म को सुशांत राजपूत जितना कंधा दे।  सिम्बा एक्शन फिल्म है।  इसे रणवीर सिंह को ही ढोना है। अगर सारा ग्लैमरस ही लगी तो उनकी नैया पार हो जायेगी।  इसलिए, सारा का केदारनाथ को कन्धा देना और सिम्बा  को बड़ा हिट होना, सारा के करियर के लिहाज़ से बहुत ज़रूरी है। क्या ऐसा होगा ?  

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा - देखने के लिए क्लिक करें