Showing posts with label Tapsee Pannu. Show all posts
Showing posts with label Tapsee Pannu. Show all posts

Friday, 21 February 2020

लोला बन कर ५० हजार यूरो कमाएगी Taapsee Pannu


सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। वह पिछले तीन सालों से, एक जर्मन फिल्म रन लोला रन के हिंदी संस्करण के लिए स्क्रिप्ट पर काम कारवा रहा थे। अब डॉक्टर विनय छावल और केतन पडगांवकर की यह स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। इस स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्देशन नेटफ्लिक्स के लिए इनसाइड एज सीजन २ का निर्देशन करने वाले अक्षय भाटिया करेंगे।

५० हजार यूरो के लिए
रन लोला रन (जर्मन में लोला रेंट), १९९८ में रिलीज़ दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है। टॉम टयक्वेर निर्देशित इस फिल्म की कहानी लोला की है, जिसे अपने पुरुष मित्र को बचाने के लिए २० मिनट में एक लाख जर्मन मुद्राएं (अब ५० हजार यूरो) कमानी है। लोला की ५० हजार यूरो कमाने की भाग दौड़ ही फिल्म का थ्रिल है। इस फिल्म को समीक्षको द्वारा भी बहुत सराहा गया था। यह फिल्म ७१वे ऑस्कर में जर्मनी की प्रविष्टि थी।

ताहिर राज भसीन के साथ तापसी
रन लोला रन पर हिंदी रीमेक के टाइटल और स्टारकास्ट का ऐलान भी कर दिया गया है। इस हिंदी रीमेक फिल्म का टाइटल लूप लपेटा होगा। हिंदी रीमेक फिल्म में अभिनेत्री फ्रांका पोटेट की भूमिका यानि लोला तापसी पन्नू करेंगी । उनके पुरुष मित्र की भूमिका ताहिर राज भसीन करेंगे। ताहिर राज भसीन को दर्शक मर्दानी के खलनायक और छिछोरे के डेरेक के तौर पर पहचानते हैं।  तापसी पन्नू ने इस साल फिल्मफेयर पुरस्कारों में क्रिटिक अवार्ड जीता है।

उतार-चढ़ाव वाला लूप लपेटा
रन लोला रन को एक ज़बरदस्त उतार-चढ़ाव वाली थ्रिलर फिल्म के तौर पर सराहा जाता है। तापसी पन्नू भी किसी थ्रिलर फिल्म में अपना प्रभाव जमा पाने में कामयाब हो जाती है। हिंदी दर्शकों में भी थ्रिलर लोकप्रिय शैली है। तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ फिल्म बदला को कामयाबी मिली थी। लूप लपेटा की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म को २९ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा। 

Monday, 10 February 2020

Tapsee Pannu के गाल पर थप्पड़ की गूँज !



अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन का आगाज़ हो चुका है। फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी आठ चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दूसरे की ज़िन्दगी को भी प्रभावित करते है। मगर, अनुभव सिन्हा ने, इस फिल्म की कहानी को तापसी पन्नू के किरदार के माध्यम से खोला है। यह फिल्म, तापसी पन्नू के साथ, मुल्क के बाद, दूसरी फिल्म है। अभिनय के लिहाज़ से तापसी पन्नू कभी भी कोई तीर नहीं मारती दिखाई दी। उनकी जो फ़िल्में हिट होती हैं, वह सोलो नहीं होती। कोई अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर उनके एंकर होते रहे हैं । जैसे ही तापसी ने विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की, फिल्म का भट्टा बैठ गया। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद वह फ्लॉप गेम ओवर का जिक्र न कर, खुद को बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख की नायिका बताना शुरू कर दें। उनकी फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को आज भी तुम बिन के निर्देशक के तौर पर ही याद किया जाता है। वह शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता को भी रा.वन में फ्लॉप बना सकते हैं। उनके नाम के आगे तथास्तु, कैश, गुलाब गैंग, ज़िद और तुम बिन २ जैसी असफल फिल्मों के नाम भी दर्ज हैं। उनकी मुल्क और आर्टिकल १५ जैसी फ़िल्में विवादित विषय उठा कर दर्शकों का ध्यान खींच ले जाती हैं। इसीलिए, अनुभव ने थप्पड़ के लिए केवल तापसी पन्नू के चरित्र पर भरोसा नही किया। उन्होंने अपनी फिल्म से, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, गीतिका विद्या, माया सराओ, नाइला ग्रेवाल और ग्रेसी गोस्वामी के महिला चरित्रों को भी शामिल किया है। बताते हैं कि स्त्री-पुरुष सम्बंधों की बात करने वाली इस फिल्म की कहानी एक पत्नी (तापसी पन्नू) के गाल पर उसके पति (पवैल गुलाटी) के थप्पड़ से शुरू होती है। कभी फिल्म आर्टिकल १५ से, जातिवाद पर दृष्टिकोण बदलने का वादा करने वाले अनुभव सिन्हा, थप्पड़ से भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का दावा करते हैं। लेकिन, यहाँ सबसे पहले देखने की बात होगी कि अनुभव सिन्हा थप्पड़ के प्रमोशन के लिए किस प्रकार का विवाद  उछालते हैं!

Monday, 20 January 2020

बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा Tapsee Pannu



तापसी पन्नू के लिए साल २०१९ बहुत बढ़िया साबित हुआ। तापसी की तीन हिंदी फ़िल्में बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख तथा एक द्विभाषी तमिल- हिंदी फिल्म गेम ओवर रिलीज़ हुई। हालाँकि, तीनों हिंदी फ़िल्में तपसी पन्नू पर केन्द्रित नहीं है। बदला में अमिताभ बच्चन, मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, आदि तथा सांड की आँख में भूमि पेडनेकर  की भूमिकाये भी ख़ास थी। लेकिन, द्विभाषी फिल्म गेम ओवर पूरी तरह से तापसी की फिल्म थी।  जहाँ हिंदी की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। वहीँ गेम ओवर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता तो नहीं मिली, लेकिन तापसी पन्नू के अभिनय को सराहना ज़रूर मिली। गेम ओवर के लिए उन्हें तमिल फिल्म उद्योग का विकटन अवार्ड मिला। फिल्म सांड की आँख में, भूमि पेडनेकर की भूमिका भी समान्तर थी। लेकिन, बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवार्ड्स मिला तापसी पन्नू को। तापसी पन्नू स्वीकार करती हैं कि २०१९ उनके फिल्म करियर के लिहाज़ से ख़ास रहा। तापसी पन्नू की २०२० में भी एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ होंगी। निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ २५ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। विनिल मैथ्यू की ह्त्या रहस्य फिल्म हसीन दिलरुबा १८ सितम्बर को प्रदर्शित होने की उम्मीद है। प्रकाश राज निर्देशित फिल्म तड़का २०१६ से बनाई जा रही ही। उम्मीद है कि यह फिल्म भी २०२० में रिलीज़ हो। इसके अलावा, वह शाबास मुथु में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज की भूमिका कर रही हैं। 

Tuesday, 31 December 2019

Tapsee Pannu की ४ फ़िल्में


तापसी पन्नू २०२० में, कम से कम ४ फिल्मों में नज़र आयेंगी। यह फ़िल्में भारी-भरकम बजट वाली बड़े सितारों की फिल्मे नहीं हैं। लेकिन, इन फिल्मों में तापसी पन्नू की भूमिकाओं में वजन है। अगले साल रिलीज़ होने वाली तापसी पन्नू की पहली फिल्म थप्पड़ है। मुल्क और आर्टिकल १५ से चर्चित अनुभव सिन्हा की यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो पति पत्नी के संबंधों के आधार पर महिला समानता की बात करेगी। यह फिल्म २८ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि राकेट है। यह फिल्म गुजरात की एक महिला एथलीट  की कहानी है। तापसी धावक रश्मि की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। आकर्ष की पिछली रिलीज़ फ़िल्में कारवां और हाई जैक थी। तापसी की तीसरी फिल्म शाबाश मिथु स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। राहुल ढोलकिया की ज़्यादातर फ़िल्में राजनीतिक झुकाव वाली असफल फ़िल्में हैं। उन्होंने एक फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया है। तापसी पन्नू की चौथी फिल्म थ्रिलर फिल्म है। हसीन दिलरुबा टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे है। घुमावदार प्रेम कहानी वाली इस हत्या रहस्य फिल्म में तापसी के सह अभिनेता विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। विक्रांत मैसी की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ हो रही है।

Tuesday, 17 December 2019

हसीन दिलरुबा Taapsee Pannu के साथ Vikrant Massey



जाने मानें फिल्ममेकर आनंद एल रॉय और इरोस इंटरनेशनल को दिलचस्प कास्टिंग के साथ-साथ अपरंपरागत कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए जाना जाता है। कहानियां कहने में माहिर आनंद एल रॉय ने छोटे शहर की कहानियों को बताने वाली कहानियाँ दिखाने का बीड़ा उठाया हुआ है। वह, फिल्म प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की जोड़ी बन रही है ।  मनमर्जियां की लेखिका कनिका ढिल्लन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म की रहस्यमयी कहानी में म्युज़िक का तड़का देंगे अमित त्रिवेदी। 

फिल्म के निर्माता, आनंद एल राय कहते हैं, "हसीन दिलरुबा एक मुड़ प्रेम कहानी के भीतर एक मर्डर मिस्ट्री है, एक ऐसी शैली जिसे हमने पहले नहीं खोजा। वास्तव में इस आकर्षक पटकथा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और इसमें संलग्न होने की उम्मीद है।"

फिल्म के निर्माता आनंद एल रॉय कहते हैं, "हसीन दिलरुबा एक ट्विस्टेड लव स्टोरी के बीच मर्डर मिस्ट्री होगी। ये फिल्म एक ऐसी शैली पर आधारित है जो हमनें पहले कभी नहीं बनाया है| मैं इस दिलचस्प कहानी से दर्शकों को रूबरू कराने के लिए बेहद ही उत्साहित हूं।"

इरोस इंटरनेशनल मिडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला कहते हैं, "दूसरे थ्रिलर फिल्मों से अलग 'हसीन दिलरुबा' इसलिए दिलचस्प है कि इसमें एंटरटेनमेंट का भी बेहतरीन मिश्रण है। मैं इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हूं।"

प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा ने कहा, "दर्शकों के सामने कुछ नया लाना हमेशा ही आहूत उत्साहजनक होता है। हसीन दिलरुबा एक ऐसी ही कहानी है। कनिका ढिल्ल्न और विनिल मैथ्यू ने कुछ बहुत ही एक्साइटिंग और थ्रिलिंग लाया है।"

विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित, इरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और आनंद एल रॉय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शंस के तले बन रही फिल्म 'हसीन दिलरुबा' १८ सितंबर २०२०को थियेटर्स में रिलीज होगी|

Friday, 6 December 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ फ़िल्में


हिंदी फिल्मों में, काल्पनिक ग्लैमर को बिखेरने वाली अभिनेत्रियों को अब वास्तविक चरित्र आकर्षित करने लगे हैं। २०२० में, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ खेल, राजनीति और समाज को प्रभावित करने वाले कुछ ख़ास चरित्रों की कहानियों को परदे पर अंजाम देंगी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों यह सफ़र अगले साल से परदे पर नज़र भी आने लगेगा। 

एसिड हमले की शिकार बनेगी दीपिका पादुकोण
फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ने वास्तविक घटनाओं और चरित्र पर तलवार और राज़ी जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं। उन्ही की निर्देशित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उस लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही हैं, जिसके चेहरे पर २००५ में एक व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक दिया था। लक्ष्मी अगरवाल के संघर्ष की कहानी में, दीपिका पादुकोण रील लाइफ एसिड विक्टिम मालती की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। 

रील जयललिता कंगना रानौत
तमिल फिल्मों की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलैवी का निर्माण निर्देशक एएल विजय द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जयललिता की भूमिका कंगना रानौत कर रही हैं। कंगना रानौत ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। 

रील लाइफ सायना परिणीती चोपड़ा
फिल्म मैरी कोम में मुक्काबाज़ मैरी कोम की रियल भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीती चोपड़ा अब बैडमिंटन रैकेट पकड़ने जा रही हैं। वह अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म सायना में बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका कर रही हैं। पहले इस भूमिका को श्रद्धा कपूर कर रही थी। इसके लिए उन्होंने काफी बैडमिंटन प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण श्रद्धा को यह बायोपिक फिल्म छोड़नी पड़ी। यह फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है। 

फाइटर पायलट जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर, अपने करियर के शुरू में ही भिन्न भूमिकाये करने लगी हैं। वह शरण शर्मा की बायोपिक फिल्म कारगिल गर्ल में, पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी। 

मिताली राज की भूमिका में तपसी पन्नू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू, मिताली राज की भूमिका करेंगी। 

Tuesday, 3 December 2019

मिताली राज की भूमिका में Taapsee Pannu




भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। आज जब अभिनेत्री तापसी पन्नू, मिताली राज का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची तो वहां समारोहपूर्वक इस फिल्म का ऐलान किया गया। 

शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू, भारत की महिला क्रिकेट टीम  की कैप्टेन मिताली राज की भूमिका करेंगी। तापसी पन्नू की शाबास मिथु दूसरी स्पोर्ट्स फिल्म है।  इससे पहले वह, भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा में वह एक उदीयमान हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत कौर की भूमिका में थी, जो संदीप सिंह को स्वस्थ होने में मदद करती है। संदीप सिंह की भूमिका को दिलजीत दोसांझ ने किया था।

मिताली राज बायोपिक का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे। राहुल ढोलकिया ने पिछली बार फिल्म रईस में शाहरुख़ खान को निर्देशित किया था। राहुल ढोलकिया को फिल्म परज़ानिया के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

क्रिकेटर मिताली राज पर फिल्म, वायकॉम १८ स्टूडियोज के सीओओ अजित अंधारे का ब्रेनचाइल्ड है। अजित को यह फिल्म बनाने का विचार हॉलीवुड फिल्म हिडेन फिगर्स देखते समय आया, जो नासा की अश्वेत ह्यूमन कंप्यूटर गणितज्ञ कैथरीन गोब्ले पर थी।  


रियल लाइफ Mithal Raj के साथ रील लाइफ Tapsee Pannu




Monday, 25 November 2019

तमिल कार्ड क्यों खेला Tapsee Pannu ने ?


गोवा के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सवाल-जवाब में हिस्सा ले रही तापसी पन्नू के लगातार इंग्लिश बोलने पर जब एक पत्रकार ने आपत्ति जताई तो पहले तापसी पन्नू ने यह कह कर उसे चुप कराने की कोशिश की कि यहाँ सभी को हिंदी समझ में नहीं आती।  पत्रकार के फिर यह कहने पर कि वह हिंदी फिल्म अभिनेत्री है, इसलिए उन्हें हिंदी में बोलना चाहिए, तापसी पन्नू ने पूछा मैं तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर रही हूँ। क्या मुझे तमिल में बोलना चाहिए ?

तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू, २०१३ की डेविड धवन निर्देशित कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से हुआ था।  इससे पहले वह तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया करती थी। चश्मे बद्दूर की सफलता के दो साल बाद, तापसी की दूसरी हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी रिलीज़ हुई।  इसके बाद, वह पिंक की सफलता से मशहूर हो गई।  हालाँकि, फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तारिआंग भी थी।  लेकिन, सारा श्रेय लूटने की कोशिश तापसी ने ही की। पिंक के बाद, तापसी पन्नू की रनिंग शादी डॉट कॉम, गाज़ी अटैक और नाम शबाना जैसी बड़ी असफलताओं को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।


चूंकि, पिंक के बाद तापसी पन्नू की कॉमेडी फिल्म जुड़वा २ और मुल्क को अच्छी से साधारण सफलता मिली, तापसी ने बॉलीवुड पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

तापसी पन्नू, एक साधारण प्रतिभा वाली अभिनेत्री हैं।  ज़्यादातर फिल्मों में उनका अभिनय काफी सपाट और समान होता है।  भाव चेहरे पर उतरने से इंकार करते है।  इसलिए, उन्हें माध्यम बजट की फिल्मों की नायिका ही बनाया गया। वह अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप की ही प्रिय अभिनेत्री हैं।


अब आते हैं तापसी पन्नू के तमिल कार्ड खेलने पर।  पिछले दिनों ही, देश के गृह मंत्री के एक देश एक भाषा की बात करने पर विरोध के सुर तमिलनाडु में ही उठे थे। तमिल भाषी क्षेत्रों में हिंदी की खिलाफत फ़ायदेमंद होती  है। तापसी पन्नू की २०१८ और २०१९ में कोई १० फ़िल्में प्रदर्शित हुई हैं।  इनमे सिर्फ एक तेलुगु और एक द्विभाषी फिल्म है।  शेष ८ हिंदी फिल्मों में भी बदला और मिशन मंगल ही क्लीन हिट हैं।  जबकि, दिल जंगली, सूरमामनमर्ज़ियाँ और गेम ओवर ख़ास तापसी की असफल फिल्मों में शुमार हैं।

तापसी पन्नू के पास, अभी प्रकाश राज निर्देशित फिल्म २०१६ से बन रही फिल्म तड़का और अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के अलावा दूसरी कोई हिंदी फिल्म नहीं  है। ऐसे में, दक्षिण के निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए तापसी पन्नू ने तमिल कार्ड खेला।  इसमें कोई शक नहीं कि इसमें तापसी को फायदा हुआ है। उनके इस बयान की प्रशंसा हो रही है।

Sunday, 27 October 2019

निशाना Saand ki Aankh: मनाना Tapsee Pannu - Bhoomi Pednekar का दिवाली



पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की ज़िन्दगी पर धनतेरस रिलीज़ फिल्म सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर क्रमशः प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की भूमिका कर रही हैं। प्रकाशी और चन्द्रो ने साठ साल की उम्र पार करने के बाद ३० नेशनल चैंपियनशिप जीती थीं । यानि पूरी फिल्म इन्ही दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों पर केंद्रित है। हालाँकिफिल्म में प्रकाश झाविनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा के पुरुष  किरदार भी हैं।  लेकिनसफलता-असफलता का पूरा पूरा सेहरा इन्ही दो अभिनेत्रियों के सर बंधेगा। क्या सांड की आँख सफल होगी ? अगर यह फिल्म सफल होती है तो यह इस सालतापसी पन्नू की बदला और मिशन मंगल के बाद तीसरी तथा भूमि पेडनेकर की पहली सफलता होगी। लेकिन उनकी इस सफलता के आड़े आएगीतापसी पन्नू के बेबी और नाम शबाना में तथा भूमि पेंडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के नायक अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ आड़े आएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या दर्शकों को सांड की आँख की ६० के पार की नायिकाओं की सफलता परदे पर देखना मंजूर होगा क्या दर्शक कॉमेडी की फुलझड़ी के बजाय सांड की आँख पर निशाने की गूँज सुनना पसंद करेगा अब तक तो इन दोनों सवालों का जवाब मिल भी गया होगा ! 

Sunday, 20 October 2019

तमिल फिल्म में Tapsee Pannu के साथ Nana Patekar



मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद, नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे।  मीटू के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में, मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं।  इसलिए, किसी दक्षिण की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू, मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली, नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ? अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है।  लेकिन, अगर माँगा जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो चुके हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम रवि और तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी, राम, रहमान, एमएस भास्कर और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं।
               

Tuesday, 1 October 2019

Saand Ki Aankh: Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar bring the film's fervour to Navratri



Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar have become the talk of the town with their unbelievable transformation as revolver dadis in the upcoming film, Saand Ki Aankh. Not to mention, the glimpse of their power packed performance and impeccable dialogue delivery in the film's trailer have stolen the show.

The two powerhouse performers who headline the film as Prakashi and Chandro Tomar, were recently at Navratri Utsav with Falguni bringing in garba celebrations on the first day of Navratri. Much like their characters in the inspirational sports drama, both the actresses were high on energy, dancing to the songs of garba queen, Falguni Pathak as she sang live. Both the stunners took to the stage with the country's dandiya queen as she sang her super hit song "Chudi Jo Khanki". Towards the end of the festive night, Bhumi and Taapsee sought blessings of the goddess for their film that awaits its release.

Says Taapsee, "It was so much fun dancing with Falguni. In her own way, she breaks stereotypes in the way she conducts herself, just like the dadis."

Says Bhumi, "I have prayed for the success of Saand Ki Aankh. I am sure we'll take this story to the remotest recesses of the country."

The inspirational journey of India’s oldest sharpshooters, Prakashi Tomar and Chandro Tomar, is presented by Reliance Entertainment & Anurag Kashyap in association with Chalk And Cheese Films. The film is directed by acclaimed scriptwriter Tushar Hiranandani and stars Taapsee Pannu & Bhumi Pednekar in the lead roles. The drama is produced by Reliance Entertainment, Anurag Kashyap and Nidhi Parmar.

Wednesday, 4 September 2019

सांड की आँख में हुए Tapsee Pannu और Bhoomi Pednekar को अनुभव



भारत को न सिर्फ विविध संस्कृतियों का देश माना जाता है, बल्कि यह कई खेलों का घर भी है। कबड्डी से लेकर कुश्ती तक, क्रिकेट और बैडमिंटन तक, भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने वैश्विक स्तर के स्टेडियमों में अपनी प्रतिभा दिखाई है|

ऐसी ही दो बहुत दिलचस्प महिलाओं ने अपने तेज शूटिंग स्किल से देश को गौरवान्वित किया है। चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र पार करने बाद सबसे उम्रदराज़ 'शार्प शूटर' का ख़िताब अपने नाम किया है|

'सांड की आँख' इन दोनों शार्प शूटर्स पर बनी पहली फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दमदार किरदार में नज़र आएँगी|

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर, 'सांड की आंख' की दोनों लीडिंग एक्ट्रेसेस ने बताया कि उनके लिए बड़े परदे पर इन अद्भुत शार्प शूटरों का किरदार निभाना कैसा रहा|

प्रकशी तोमर की भूमिका निभाने वाली तापसी पन्नू कहती हैं, “एक ऐसी महिला की भूमिका निभाना जिसने सभी बाधाओं के बाद भी बंदूक उठाई और उस उम्र में गौरव और सफलता की राह पर निशाना साधा, बहुत ही प्रेरित करने वाला था| फिल्म की शूटिंग के दौरान, मैं उनके घर में उनके साथ रहती थी| मैंने देखा कि कैसे वे दोनों शार्प शूटिंग के खेल को प्रोत्साहित करते हैं। एक ग्रामीण स्थान से आने के बावजूद, इन दो महिलाओं ने मुझे दिखाया है कि बात जब खेल की हो तो भारतीय महिलाएं मजबूत इच्छाशक्ति और अपने सपने के लिए लड़ने में, दुनिया में किसी से कम नहीं हैं।

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रकाश झा और विनीत कुमार भी हैं। भूमि के लिए भी ये फिल्म एक इमोशनल और सीखने की जर्नी रही| उन्होंने कहा, "शार्प शूटिंग एक बहुत ही दिलचस्प खेल है और चंद्रो तोमर की भूमिका निभाते हुए मुझे खेल के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला| मैंने मेरठ के उस गाँव में रहने वाले बहुत सारे लोगों के साथ बातचीत की और यह जाना कि सभी लोग शार्प शूटिंग को लेकर कितने पैशनेट है| वे इस खेल में माहिर होने के लिए जो मेहनत करते हैं उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं| इस खेल के लिए उत्साह बढ़ रहा है और मुझे उम्मीद है कि इसके लिए और अधिक खिलाड़ी सामने आएंगे|"

Friday, 2 August 2019

सांड की आँख की Tapsee Pannu ने बिताए रिवॉल्वर दादी के साथ कुछ दिन



अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) अपनी हर फिल्म की भूमिका में ढलने की पूरी कोशिश करती है!

रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप, निधि परमार और चॉक एन चीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म सांड की आंख पश्चिम उत्तर प्रदेश की महिला शूटरों चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की है

मेरठ में फिल्म की एक महीने की शूटिंग के दौरान,अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पूरा एक महीना चंदरो तोमर के घर पर ही बिताया! तापसी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर, दोनों के इतने करीब आ गई थी  कि वह प्रकाशी के घर पर दोपहर का भोजन करती थी और चन्द्रो के घर रात का भोजन करने लगी थी!

"सांड की आँख" दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी की प्रेरणादायक कहानी है,  जो रिवॉल्वर दादी के नाम से दुनिया भर में जानी जाती है। तापसी ने उन्हें जानने के अलावा उनके परिवार और पड़ोसियों के साथ भी रहकर उनसे बातचीत करके उनके रहन सहन को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, तापसी कहती हैं, "यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था! जोहरी में रहना और इन दो महिलाओं के साथ समय बिताना, जिनके पास ताकत और करुणा है, बहुत प्रेरणादायक था। उनसे सुनने के लिए बहुत सारी कहानियाँ थीं और सीखने के लिए बहुत कुछ!

Thursday, 18 July 2019

Director Jagan Shakti की डेब्यू फिल्म Mission Mangal का ट्रेलर

Thursday, 11 July 2019

Saand Ki Aankh का टीज़र

Wednesday, 12 June 2019

बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !


सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।


निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर, नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत  शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी हैं।


निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की २०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है।  हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है।


निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।



निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर, प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।