Showing posts with label Nithya Menen. Show all posts
Showing posts with label Nithya Menen. Show all posts

Sunday, 8 December 2019

Nithya Menen ने कहा - मैं हूँ बेस्ट जयललिता !


कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

Thursday, 18 July 2019

Director Jagan Shakti की डेब्यू फिल्म Mission Mangal का ट्रेलर

Saturday, 13 April 2019

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !


अमेज़न प्राइम की सीरीज Breathe (२०१८) की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी अमेज़न प्राइम वीडियो (Amaon Prime Video) पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।  ब्रीद को, माधवन (Madhavan) के सशक्त अभिनय के कारण बड़ी सफलता मिली थी। मगर, दूसरे सीजन में माधवन नहीं होंगे। वह दक्षिण की तमिल फिल्मों में व्यस्त हैं।

अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू
अलबत्ता, इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका करने वाले एक्टर अमित साध (Amit Sadh) अपनी मूल भूमिका में ही होंगे। इस सीरीज के दूसरे सीजन से, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तथा दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की एक्टर नित्या मेनन (Nithya Menen) का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।


सैयमी खेर भी
इस सीरीज के  निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर मयंक शर्मा (Mayank Sharma) को सौंपी गई है। भवानी अय्यर (Bhavani Iyer), विक्रम तुली (Vikram Tuli) और अरशद सईद (Arshad Sayed) की लिखी सीरीज ब्रीद २ (Breathe 2) में अब सैयमी खेर (Saiyami Kher) को भी शामिल कर लिया गया है। ब्रीद २ मे, सैयमी खेर (Saiyami Kher) की भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण और अलग तरह की है।

नित्या का मिशन मंगल !
बॉलीवुड फिल्म करियर की बात की जाए तो ब्रीद २ के अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और सैयमी खेर का करीयर कुछ ख़ास नहीं। नित्या की, इसी साल रिलीज़ चार भाषाओँ में रिलीज़ फिल्म प्राण (Prana) का हिंदी संस्करण कब रिलीज़ हुआ, ज़्यादातर दर्शकों को जानकारी नहीं। उनकी एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ, इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) भी हैं।


असफल मिर्ज्या मनमर्जियां एक्टर  
सैयमी खेर की पहली हिंदी फिल्म मिर्ज़्या (Mirzya) तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई थी। इसके बाद, उन्हें अभी तक दूसरी हिंदी फिल्म की तलाश है। जहाँ तक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का सवाल है, वह अकेले दम पर कोई भी फिल्म हिट नहीं करा पाते।  उनकी पिछले फिल्म मनमर्ज़ियाँ (Manmarziyan २०१८) भी असफल हुई थी। फिलहाल, उनके पास भी बॉलीवुड की कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं।

अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्मों में कोई हलचल न मचा सके एक्टर डिजिटल सीरीज में कितने दर्शकों की ब्रीद यानि सांस रोक पाते हैं !


अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म- क्लिक करें