Showing posts with label Saiyami Kher. Show all posts
Showing posts with label Saiyami Kher. Show all posts

Tuesday 25 June 2019

Anurag Kashyap की नई कंपनी की नई फिल्म में Saiyami Kher


कथित रूप से, विकास बहल (Vikas Bahl) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और विकास बहल के साथ अपनी फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) को ख़त्म कर दिया था।

अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी एक नई कंपनी खडी कर ली है। उन्होंने इस कंपनी के अंतर्गत एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म की नायिका के लिए किसी ऋचा चड्डा (Richa Chadda), कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin), राधिका आप्टे (Radhika Apte) या तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बजाय सैयमी खेर (Saiyami Kher) को लिया है।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए तथा सैयमी खेर  (Saiyami Kher) ने फिल्म की शूटिंग करते हुए भी इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन, यह तो तय है कि फिल्म अनुराग कश्यप की शैली की ही होगी।

सैयमी खेर (Saiyami Kher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए, जो कुछ लिखा है, उससे ऐसा लगता है कि वह अनुराग कश्यप की फिल्म में गैंगस्टर किरदार कर रही होंगी। इस फिल्म के नायक मलयालम फिल्म एक्टर रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) होंगे। क्या अनुराग कश्यप की फिल्म की नायिका बन कर सैयमी को खुश होना चाहिए ?



सैयमी खेर (Saiyami Kher) के करियर की शुरुआत, २०१६ में रिलीज़, राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की फिल्म मिर्ज्या (Mirzya) से, अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ हुई थी। लेकिन, अक्स, रंग दे बसंती, दिल्ली ६ और भाग मिल्खा भाग जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले राकेश की ४५ करोड़ के बजट से बनी फिल्म मिर्ज्या बॉक्स ऑफिस पर १० करोड़ ही जुटा पाई। जब, सैयामी खेर का करियर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म नहीं बना पाई, क्या अनुराग कश्यप की फिल्म सचमुच बना पाएगी, यह भविष्य की बात है।
ख़ास बात यह है कि सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने हिदी फिल्म के अलावा दूसरे माध्यमों पर भी भाग्य आजमाना शुरू कर दिया है। वह रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ हिट मराठी फिल्म मौली की नायिका थी। वह अमेज़न प्राइम की एक डिजिटल सीरीज ब्रीथ २ (Breathe 2) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ भूमिका निबाह रही हैं। 

Saturday 13 April 2019

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !


अमेज़न प्राइम की सीरीज Breathe (२०१८) की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी अमेज़न प्राइम वीडियो (Amaon Prime Video) पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।  ब्रीद को, माधवन (Madhavan) के सशक्त अभिनय के कारण बड़ी सफलता मिली थी। मगर, दूसरे सीजन में माधवन नहीं होंगे। वह दक्षिण की तमिल फिल्मों में व्यस्त हैं।

अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू
अलबत्ता, इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका करने वाले एक्टर अमित साध (Amit Sadh) अपनी मूल भूमिका में ही होंगे। इस सीरीज के दूसरे सीजन से, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तथा दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की एक्टर नित्या मेनन (Nithya Menen) का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।


सैयमी खेर भी
इस सीरीज के  निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर मयंक शर्मा (Mayank Sharma) को सौंपी गई है। भवानी अय्यर (Bhavani Iyer), विक्रम तुली (Vikram Tuli) और अरशद सईद (Arshad Sayed) की लिखी सीरीज ब्रीद २ (Breathe 2) में अब सैयमी खेर (Saiyami Kher) को भी शामिल कर लिया गया है। ब्रीद २ मे, सैयमी खेर (Saiyami Kher) की भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण और अलग तरह की है।

नित्या का मिशन मंगल !
बॉलीवुड फिल्म करियर की बात की जाए तो ब्रीद २ के अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और सैयमी खेर का करीयर कुछ ख़ास नहीं। नित्या की, इसी साल रिलीज़ चार भाषाओँ में रिलीज़ फिल्म प्राण (Prana) का हिंदी संस्करण कब रिलीज़ हुआ, ज़्यादातर दर्शकों को जानकारी नहीं। उनकी एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ, इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) भी हैं।


असफल मिर्ज्या मनमर्जियां एक्टर  
सैयमी खेर की पहली हिंदी फिल्म मिर्ज़्या (Mirzya) तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई थी। इसके बाद, उन्हें अभी तक दूसरी हिंदी फिल्म की तलाश है। जहाँ तक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का सवाल है, वह अकेले दम पर कोई भी फिल्म हिट नहीं करा पाते।  उनकी पिछले फिल्म मनमर्ज़ियाँ (Manmarziyan २०१८) भी असफल हुई थी। फिलहाल, उनके पास भी बॉलीवुड की कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं।

अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्मों में कोई हलचल न मचा सके एक्टर डिजिटल सीरीज में कितने दर्शकों की ब्रीद यानि सांस रोक पाते हैं !


अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म- क्लिक करें