Showing posts with label Anurag Kashyap. Show all posts
Showing posts with label Anurag Kashyap. Show all posts

Saturday, 23 May 2020

Vijay Varma के प्रशंसक Anurag Kashyap और Mira Nair


जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से सुर्ख़ियों में आये एक्टर विजय वर्मा को आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार और बेहतरीन अभिनेता में से एक माना जाता है। विजय अपने किरदारों को बेहद ही ईमानदारी से निभाते हैं। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के शो 'शी' में उनके अभिनय की सभी ने सराहना की थी। आजकल विजय वर्मा फिल्म 'बमफाड़' में अपनी एक स्थानीय गुंडे, जिगर फरीदी से काफी चर्चित हो रहे हैं । यह फिल्म १० अप्रैल से देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से बमफाड़ के निर्माताओं ने फिल्म को डिजिटल रिलीज़ करने का फैसला किया । यह फिल्म ज़ी ५ पर स्ट्रीम हो रही है। इलाहाबाद में बसी ये एक प्रेम कहानी है जिसे अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है। इस फिल्म से चरित्र अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का फिल्म डेब्यू हो रहा है । लेकिन, सुर्ख़ियों में विजय वर्मा आ गए हैं। फिल्म में विजय वर्मा के अभिनय के प्रशंसको में अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली और मीरा नायर भी हैं। अनुराग कहते हैं, “जब जिगर फरीदी स्क्रीन पर आता है तो आपको उस किरदार की पॉवर महसूस होती है।मीरा  नायर ने विजय वर्मा की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यहाँ आपकी लौ हॉलीवुड तक फैल रही है भाईजान।"

Wednesday, 25 December 2019

Anurag Kashyap की थ्रिलर फैक्ट्री में Tabu और Nawaz


फिल्म और सीरीज निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप अब आवाज़ की दुनिया में उतरने जा रहे हैं। इसमे उनका साथ, उनके प्रिय जोड़ीदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अंधाधुन अभिनेत्री तब्बू देंगी।  नवाज़ुद्दीन के साथ कई फ़िल्में कर चुके अनुराग कश्यप पहली बार तब्बू के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन, वह तब्बू और नवाज़ का चेहरा नहीं, सिर्फ आवाज़ इस्तेमाल करेंगे।

ऑडियो सीरीज थ्रिलर फैक्ट्री 
अनुराग कश्यप कोई एनीमेशन सीरीज नहीं बना रहे है कि तब्बू से वॉइसओवर कराएं। यह उनका पहला ऑडियो प्रोजेक्ट है। वह एक ऑडियो वेब सीरीज थ्रिलर फैक्ट्री बनाने जा रहे हैं। यह सीरीज केवल आवाजों पर आधारित होगी। दर्शक आवाज़ों और पार्श्व ध्वनि के सहारे ही थ्रिल महसूस करेगा।इस थ्रिलर सीरीज के लिए ही अनुराग, तब्बू और नवाज़ की आवाज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शोले और ग़दर का आवाज़ अनुभव 
ऑडियो सीरीज कोई नया कांसेप्ट नहीं है। तीस-चालीस साल पहले तक ऑडियो का ज़माना था। शोले के गब्बर सिंह, जय, विजय और साम्भा के संवाद लाउडस्पीकर के द्वारा दूर दूर तक सुने जा सकते थे। उसी दौरान मुगले आज़म, ग़दर एक प्रेम कथा जैसी कई फिल्मों के संवाद काफी सुने गए। आजकल भी वेब माध्यम पर किसी फिल्म के गीत या संवाद ऑडियो में सुने जा सकते हैं। अनुराग की ऑडियो सीरीज भी कुछ ऐसी ही है।

अनुराग कश्यप की असफलता 
अनुराग कश्यप की फिल्मों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कई मशहूर किरदार किये हैं। वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स तो बिलकुल नवीनतम है। इधर नवाज़ुद्दीन ज़रूर काफी आगे निकल गए हैं। वह सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ भी फ़िल्में कर चुके हैं। अलबत्ता, अनुराग कश्यप को रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ १०० करोड़ बजट वाली फिल्म बॉम्बे वेलवेट की असफलता का खामियाजा भुगतना पडा है।

जमेगी थ्रिलर फैक्ट्री !
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और तब्बू पहली बार आवाज़ की दुनिया में एक साथ सुनाई देंगे । वेब सीरीज के दर्शकों के लिए अनुराग कश्यप की ऑडियो वेब सीरीज अनोखा अनुभव होगी। इस सीरीज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तब्बू की आवाज़ के उतार-चढ़ाव और फुसफुसाहट में थ्रिल अनुभव करेंगे।इन दोनों एक्टरों की अभिनय प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं। इसलिए, अगर थ्रिलर फैक्ट्री की आवाज़ का थ्रिल दर्शकों को पसंद आ गया तो ऑडियो वेब सीरीज का ज़माना आ गया समझिये।   

Tuesday, 25 June 2019

Anurag Kashyap की नई कंपनी की नई फिल्म में Saiyami Kher


कथित रूप से, विकास बहल (Vikas Bahl) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और विकास बहल के साथ अपनी फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) को ख़त्म कर दिया था।

अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी एक नई कंपनी खडी कर ली है। उन्होंने इस कंपनी के अंतर्गत एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म की नायिका के लिए किसी ऋचा चड्डा (Richa Chadda), कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin), राधिका आप्टे (Radhika Apte) या तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बजाय सैयमी खेर (Saiyami Kher) को लिया है।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए तथा सैयमी खेर  (Saiyami Kher) ने फिल्म की शूटिंग करते हुए भी इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन, यह तो तय है कि फिल्म अनुराग कश्यप की शैली की ही होगी।

सैयमी खेर (Saiyami Kher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए, जो कुछ लिखा है, उससे ऐसा लगता है कि वह अनुराग कश्यप की फिल्म में गैंगस्टर किरदार कर रही होंगी। इस फिल्म के नायक मलयालम फिल्म एक्टर रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) होंगे। क्या अनुराग कश्यप की फिल्म की नायिका बन कर सैयमी को खुश होना चाहिए ?



सैयमी खेर (Saiyami Kher) के करियर की शुरुआत, २०१६ में रिलीज़, राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की फिल्म मिर्ज्या (Mirzya) से, अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ हुई थी। लेकिन, अक्स, रंग दे बसंती, दिल्ली ६ और भाग मिल्खा भाग जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले राकेश की ४५ करोड़ के बजट से बनी फिल्म मिर्ज्या बॉक्स ऑफिस पर १० करोड़ ही जुटा पाई। जब, सैयामी खेर का करियर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म नहीं बना पाई, क्या अनुराग कश्यप की फिल्म सचमुच बना पाएगी, यह भविष्य की बात है।
ख़ास बात यह है कि सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने हिदी फिल्म के अलावा दूसरे माध्यमों पर भी भाग्य आजमाना शुरू कर दिया है। वह रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ हिट मराठी फिल्म मौली की नायिका थी। वह अमेज़न प्राइम की एक डिजिटल सीरीज ब्रीथ २ (Breathe 2) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ भूमिका निबाह रही हैं। 

Friday, 29 March 2019

तीन नावों पर सवार एक भंसाली !

 

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद, फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanslai) कंफ्यूज से लगते हैं। कभी एक समय में एक ही फिल्म पर काम करने वाले भंसाली जैसे तीन फिल्मों के बीच झूला झूल रहे हैं।

कभी उनकी सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा होती है, जिसमे उन्होंने सलमान खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया है।

उनके द्वारा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टाइटल रोल में लेकर गंगूबाई बनाने की चर्चा भी हो रही है।


इस सबमे, बरसों से चर्चा में आती और जाती रही साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की बायोपिक फिल्म की भी बात उठ जाती है।

मगर, इन तीन फिल्मों के बीच झूलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब कंफ्यूज लगते हैं। इसी कंफ्यूजन का परिणाम है कि वह साहिर लुधियानवी की अमृता प्रीतम (Amrita Preetam) तय नहीं कर पा रहे हैं। उनकी साहिर लुधियानवी पर बायोपिक फिल्म साहिर के साहिर की भूमिका में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ले लिए गए हैं ।

पहले खबर थी कि साहिर की अमृता अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बनेंगी। क्योंकि, तापसी की अभिषेक के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अच्छी केमिस्ट्री जमी थी।


कुछ फाइनल होता कि इसी बीच खबर आ गई कि साहिर की अमृता तापसी नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी। जानकारों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी।

मगर, कंफ्यूजन उस समय गहरा गया, जब भंसाली से जुड़े सूत्रों ने साफ़ किया कि साहिर की अमृता अभी तय नहीं हुई है। यानि तापसी पन्नू या दीपिका पादुकोण ही नहीं, कोई तीसरी अभिनेत्री को भी अमृता प्रीतम बनाया जा सकता है। तो इंतज़ार कीजिये साहिर लुधियानवी की रोमांस अमृता प्रीतम के सेलुलॉइड संस्करण का!


नाना पाटेकर की दक्षिण से वापसी !-  क्लिक करें 

Saturday, 9 February 2019

अनुराग कश्यप की वुमनिया बनी सांड की आँख


लेख का टाइटल विचित्र है, क्योंकि अनुराग कश्यप की फिल्म का नाम ही ऐसा  विचित्र है।  अभी तक वुमनिया टाइटल से चर्चित अनुराग कश्यप की, पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म का टाइटल बदल कर सांड की आँख रख दिया गया है।

महिला शार्प शूटर हैं सांड की आँख 
यह फिल्म पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शार्प शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर  की है, जिन्होंने बूढी हो जाने के बाद पिस्तौल शूटिंग  के कई मैडल जीते।  इन दो महिलाओं के जीवन संघर्ष पर फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर यह किरदार कर रही हैं।  फिल्म की कहानी के अनुरूप वुमनिया टाइटल सटीक लगता था।  क्योकि, महिला प्रधान कहानी पर फिल्म का नाम महिलाओं जैसा महिलाओं की पहचान करता ही होना चाहिए। परन्तु यह सांड की आँख ! कुछ समझ में नहीं आता है।

क्यों हैं खफा अनुराग !
लेकिन, समझने के लिए है अनुराग कश्यप का गुस्सा।  दरअसल, वुमनिया टाइटल, फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रीतिश नंदी ने रजिस्टर करा रखा है।  प्रीतिश नंदी इस टाइटल के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे।  जब, अनुराग  कश्यप अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराने गए तो उन्हें मालूम हुआ कि इस टाइटल को पीएनसी यानि प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन ने रजिस्टर करा रखा है।  बिना उनकी इज़ाज़त के, न तो अनुराग इस टाइटल का उपयोग कर सकते थे, न ही फिल्म को सेंसर पास कर सकता था।


हो के मज़बूर.....! 
आज अनुराग कश्यप ने बदले टाइटल के साथ, अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए, अपनी भंडास सोशल मीडिया पर उड़ेली।  इस से मालूम होता है कि अनुराग कश्यप इस टाइटल को पाने के लिए प्रीतिश नंदी के पास गए थे।  लेकिन, बकौल अनुराग कश्यप प्रीतिश नंदी ने ऐवज में एक करोड़ की मांग रख दी।  हालाँकि, वुमनिया शब्द का पहला उपयोग, अनुराग कश्यप की ही फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के ओ वुमनिया में हुआ था।  इस लिहाज़ से वह, इस पर  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स रखते थे।  लेकिन, सेंसर नियमों के कारण, वह बिना वुमनिया के रजिस्टर हुए, इस टाइटल से फिल्म रिलीज़ नहीं करवा सकते थे।

शूटिंग कल से 

इसलिए, अनुराग कश्यप ने, वुमनिया को सांड की आँख में बदलते हुए, प्रीतिश नंदी को ट्वीट किया, "आप  टाइटल पर बैठ कर गर्म कीजिये। उम्मीद है कि इस टाइटल से अपनी कंपनी के लिए कुछ  अच्छा सा निकालेंगे।" फिल्म की शूटिगं कल से शुरू हो जाएगी।





दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !- क्लिक करें 

Saturday, 6 October 2018

आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने !


फैंटम ने आखिरकार दम तोड़ दिया। अब हिंदी फिल्म दर्शक फ से फैंटम नहीं सुन पाएंगे।

जी हाँ, ज़िक्र हो रहा है फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स का।

अनुराग कश्यप के साथ विक्रमदित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंतेना ने २०११ में इस कंपनी को स्थापित किया था।

इस बैनर से पहली फिल्म लूटेरा २०१३ में रिलीज़ हुई।  रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

इसके बाद इस बैनर ने १८ और फ़िल्में निर्मित की। इनमे, क्वीन जैसी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म के अलावा बॉम्बे वेलवेट, शानदार, उड़ता पंजाब, आदि बुरी तरह से फ्लॉप बड़े बजट की फ़िल्में भी थी।

इस बैनर को भारी-भरकम बजट की फ्लॉप फ़िल्में देने का कलंक अनुराग कश्यप ने ज़्यादा लगाया।

इस बैनर के अंतर्गत आखिरी फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।  

लेकिन, खुद को सुपर साबित करने के लिए बनाई गई इस बैनर के सारे सुपर प्रोडूसर-डायरेक्टर खुद को सुपर फ्लॉप साबित करने के बाद रास्ते बदल  चुके हैं।

अनुराग कश्यप ने इस बैनर तले फ्लॉप बॉम्बे वेलवेट के अलावा अग्ली, रमन राघव २.०, मुक्काबाज़ और मनमर्ज़ियाँ जैसी फ्लॉप फ़िल्में दी।  

फ्लॉप लुटेरा के बाद विक्रमादित्य मोटवाने ने ट्रैप्ड और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बनाये रखा।  

क्वीन के विकास बहल ने भी शानदार असफलता का योगदान दिया।  

५ अक्टूबर को, इन चारों ने अपने चार रास्ते चुन लिया। हालाँकि, इस कंपनी को २०१५ में रिलायंस एंटरटेनमेंट का साथ मिला था।

अनुराग कश्यप ने कल (५ अक्टूबर को) के इमोशनल ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि अब इन चारों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

हालाँकि, यह चारों आज भी अलग अलग एक दूसरे की फिल्मों को अपना सहयोग देते रहेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट के लिए भी यह फ़िल्में बनाते रहेंगे।

फैंटम फिल्म्स की पिछली फिल्म मनमर्ज़ियाँ १३ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।

RIP (Rest In Panacea) फैंटम।


फरहान अख्तर ने जाने ये क्यों किया !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 13 September 2018

क्या चल पाएगी अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ ?

ठीक २ साल, ३ महीना और ११ दिन बाद, अभिषेक बच्चन बड़े परदे पर नज़र आएंगे।

उनकी पिछली फिल्म हाउसफुल ३, ३ जून २०१६ को रिलीज़ हुई थी। यह, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैक्विलिन फर्नांडेज, लिसा हैडन, नरगिस फाखरी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के साथ मल्टिस्टारकास्ट फिल्म थी।

इस फिल्म को सफलता मिली थी, लेकिन अभिषेक बच्चन को हाउसफुल ४ नहीं मिली।

साजिद खान ने, हाउसफुल ४ में, हाउसफुल ३ के अक्षय कुमार और रितेश  देशमुख को लिया है। यहाँ तक कि बोमन ईरानी और चंकी पांडेय को भी लिया है। लेकिन दो साल से घर में खाली बैठे अभिषेक बच्चन को पूछा तक नहीं। इससे, हाउसफुल ३ की सफलता में अभिषेक बच्चन के योगदान का अन्दाज़ा लगाया जा  सकता है।

अब, १४ सितम्बर को अभिषेक बच्चन की विक्की कौशल और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हो रही है।

बड़ी घिसी हुई कहानी है मनमर्ज़ियाँ की।

रूमी को एक फ्री-स्पिरिटेड विवेशस युवा लड़की बताया गया है। आम भाषा में कहे तो वह आवारा लड़की है, जो एक लौंडे विक्की से प्यार करती ही नहीं है, हॉलीवुड स्टाइल में स्मूचिंग और सेक्स भी  करती है।

एक बार उसे कमरे में ऐयाशी करते हुए पकड़ लिया जाता है। माँ बाप रूमी से शादी करने को कहते हैं। पर लौंडा विक्की अपना करियर बनाना चाहता है। इस पर उसकी शादी रोब्बी से तय कर दी जाती है।

फिल्म के ट्रेलर में इस लड़की को लौंडे के साथ चुम्बन चाटन और सेक्स करते दिखाया है। लेकिन, पति के साथ हनीमून पर कंडोम  भूल जाने के कारण सेक्स का मज़ा न तो खुद लेती है और न पति को लेने देती है। 

ऐसी कहानी वाली फिल्म के आखिर में दो बाते हो सकती है। 

पहली यह कि ऎसी लफंगी रूमी अपने पति को स्वीकार कर ले। सब देखने के बाद पति भी स्वीकार कर ले। 

दूसरी यह कि वह अपने प्रेमी के पास वापस चली जाए। 

लेकिन, इससे दर्शकों को क्या ? अभिषेक बच्चन को क्या मिलेगा ? बाबाजी का घंटा ! अगर रील लाइफ में लौंडिया डिच कर जाए तो दर्शक कहते हैं साला जनखा है। 


क्या अभिषेक बच्चन को मनमर्ज़ियाँ से फायदा मिलेगा?

मनमर्ज़ियाँ, उस अनुराग कश्यप की फिल्म है, जिसने बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

उनकी फ़िल्में छोटे मोटे एक्टर्स को गैंगस्टर या गुंडागर्दी वाली फ़िल्में तो दिला सकती है। लेकिन, उन्हें ए लिस्टर एक्टर का खिताब नहीं दिलवा सकती।

अभिषेक बच्चन ने, जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मणिरत्नम, रोहित शेट्टी, प्रदीप सरकार, आदि निर्देशकों की फ़िल्में की।

लेकिन, दो साल के फ़्रस्ट्रेशन ने उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म में धकेल दिया है।

क्या अभिषेक बच्चन, मनमर्ज़ियाँ से अपना दर्ज़ा वापस पा सकेंगे या रमन राघव वाले विक्की कौशल की जगह में बैठ जाएंगे?



बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक - क्लिक करें 

Friday, 30 March 2018

अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात !

फिल्मकार अनुराग कश्यप, आजकल अपनी लम्बे समय से स्टारकास्ट बदल रही अपनी फिल्म मनमर्ज़ियाँ  की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं।  इस शूट में, तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल शामिल हैं।  इस फिल्म की रात भर शूटिंग करने के बाद, अनुराग कश्यप ने, छायाकार तेजिंदर सिंह द्वारा खींचा गया अपना एक फोटो, इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रभात पूरी रात शूटिंग  करने के बाद देखो यह क्या हुआ। इस फोटो में अनुराग कश्यप काफी थके नज़र आ रहे हैं।  मगर, अनुराग का चेहरा और आँखे काफी भावपूर्ण लग रही है।  इस फोटो पर, अनुराग कश्यप के प्रशंसकों के सहानुभूतिपूर्ण कमैंट्स आना स्वाभाविक था।  यहाँ बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों दीवार लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम को लिखा था और झूम बराबर झूम का स्टोरी  अनुराग का ही था।  झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन नायक थे।  लेकिन, मनमर्ज़ियाँ में वह पहली बार अभिषेक बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  तापसी पन्नू, पिंक (२०१६) में अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ  अभिनय कर चुकी हैं।  मनमर्ज़ियाँ ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 


सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें