Showing posts with label Sanjay Leela Bhansali. Show all posts
Showing posts with label Sanjay Leela Bhansali. Show all posts

Wednesday, 24 June 2020

गंगूबाई काठियावाड़ी में कजिन


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अभिनेत्री अलिया भट्ट, साठ के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की बाई और पहली महिला गैंगस्टर गंगुबाई कठियावाड़ी की भूमिका कर रही हैं। राज़ी के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से अलिया के चरित्र पर केन्द्रित होगी।

दो ख़ास चरित्र
इसके बावजूद, इस फिल्म में कुछ पात्र महत्वपूर्ण है। इनमे से दो ख़ास चरित्रों के लिए फिल्म में  बॉलीवुड के दो नामचीन सितारों को शामिल किया गया है। इन सितारों की भूमिकाये महत्वपूर्ण है।  इसलिए उनकी भूमिका मेहमान की नहीं बल्कि एक्सटेंडेड कैमिया जैसी होगी। यानि, गंगूबाई की कहानी को आगे बढाने वाली भूमिकाये।

अजय देवगन बनेंगे करीम लाला
इनमे से एक भूमिका करीम लाला की है। करीम लाला १९६० के दशक के बॉम्बे का डॉन था। वह गंगूबाई का प्रेमी था और उसे गैंगस्टर बनाने वाला भी। इस भूमिका को परदे पर अजय देवगन कर रहे हैं। अजय देवगन फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान और फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर चुके हैं। इस प्रकार से वह, अपनी फिल्मों में तीन समकालीन गैंगस्टर चरित्र कर चुके हैं।

आलिया- इमरान : बहन भाई जोड़ी
गंगुबाई काठियावाड़ी का दूसरा चरित्र इमरान हाश्मी कर रहे हैं। इमरान हाश्मी की भूमिका क्या है, यह बताया नहीं गया है। लेकिन, पता चला है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके तमाम दृश्य अलिया भट्ट की गंगूबाई के साथ हैं। यह पहला मौक़ा है, जब इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ फिल्म कर रहे हैं। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, रिश्ते में इमरान हाश्मी के मामा लगते हैं।

Wednesday, 13 May 2020

ओटीटी पर Tuesdays and Fridays

हिंदी फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली, दर्शकों की नब्ज़ पहचानते हैं। इसीलिए, जब वह बतौर निर्देशक फिल्म बनाते हैं तो सफल होते ही हैं, बतौर फिल्म निर्माता भी सफल नज़र आते हैं। भंसाली ने सिर्फ निर्माता के तौर पर ज़ितनी फ़िल्में बनाई हैं, उनमे सफलता का प्रतिशत फिफ्टी फिफ्टी है। यह प्रतिशत इस लिहाज़ से बढ़िया है कि जो फ़िल्में हिट हुई, उनसे भंसाली प्रोडक्शंस को हुए फायदे के मुक़ाबले में फ्लॉप फिल्मों से हुआ घाटा नाम मात्र का था।
पहली फिल्म माय फ्रेंड पिंटो
संजय लीला भंसाली की बतौर निर्देशक पिछली तीन फ़िल्में पद्मावत, बाजीराव-मस्तानी और गोलियों की रासलीला : राम-लीला को बड़ी सफलता मिली थी। हालाँकि,उनकी बतौर निर्माता फिल्म बनाना १९९९ में, खुद ही निर्देशित फिल्म हम दिल दे चुके सनम से कर चुके थे। लेकिन, सिर्फ निर्माता की भूमिका में, वह २०११ में रिलीज़ फिल्म माय फ्रेंड पिंटो में थे। प्रतीक बब्बर और कल्कि कोएच्लिन अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन राघव दर ने किया था।
बतौर निर्माता ६ फ़िल्में
बतौर निर्माता संजय लीला भंसाली ने, राउडी राठौर, शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी, मैरी कॉम, गब्बर इज बैक और मलाल जैसी पांच अन्य फिल्मों का निर्माण किया है।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौर और गब्बर इज बैक तथा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, बाकी की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़की।
बड़ी फ़िल्में हिट
इस विश्लेषण से एक बात साफ़ लगती है कि भंसाली की बड़े सितारों के साथ बड़ी फ़िल्में हिट हो जाती है। लेकिन, बाकी के साथ उनकी फ़िल्में सफल नहीं हो पाती। शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी, फराह खान और बोमन ईरानी की तथा मलाल में, पुराने जमाने के कॉमेडियन जगदीप के पोते मीजान जाफ़री और नूतन की पोती प्रनुतन बहल  नायिका-नायिका की भूमिका में थे।
पूनम ढिल्लों का बेटा हीरो
निर्माता संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज की स्टार कास्ट भी बिलकुल नई है। इस फिल्म में, नूरी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकरिया नायक की भूमिका में हैं। उनकी नायिका की भूमिका झटलेखा मल्होत्रा कर रही है। झटलेखा, २०१४ फेमिना मिस इंडिया की फर्स्ट रनर-अप हैं।
डिजिटल प्लेटफार्म पर
हालाँकि, ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज की कहानी दिलचस्प है। यह कहानी एक जोड़े की है, जो सिर्फ ट्यूसडे और फ्राइडे को ही मिल सकता है। इस फिल्म का निर्देशन तरनवीर सिंह कर रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। लेकिन, यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकेगी। कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की रिलीज़ का शिड्यूल बिलकुल गड़बड़ा गया है। इसलिए निर्माता संजय लीला भंसाली को लगा कि सिनेमाघरों का इंतज़ार करने के बजाय फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दो।

Saturday, 1 February 2020

भंसाली की गंगूबाई नहीं गायेगी गीत !




संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट लुक जारी कर दिए गए हैं। इन दो फर्स्ट लुक पोस्टरों में आलिया भट्ट गंगूबाई की भूमिका में नज़र आ रही हैं। यह फिल्म काठियावाड़ की गंगूबाई की हैजो कमाठीपुरा के कोठों की संरक्षिका थी। कभीवह एक गैंगस्टर थी। लेकिनकमाठीपुरा के कोठों में ज़बरदस्ती लाई जाने वाली औरतों की दशा देख करउसने उन्हें संरक्षण देने का फैसला किया। एक समयमुंबई के कोठों में कोई भी लड़की ज़बरदस्ती नहीं बैठाई जा सकती थी। आलिया भट्टइसी गंगूबाई की भूमिका कर रही हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों की खासियत इसके भव्य सेट्स और मधुर संगीत होते हैं।  ख़ामोशी द म्यूजिकल से लेकर पद्मावत तक फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी में भी गीत हैं। कोठों और तवायफों की कहानी हैतो गीत संगीत तो लाजिमी हैं। लेकिनइन तमाम गीतों की खासियत यह है कि इनमे से कोई भी गीत आलिया भट्ट ने नहीं गाया है। बेशकइन गीतों के फ्रेम में आलिया भट्ट होगीलेकिन यह सभी गीत पार्श्व में बज रहे होंगे। यानि यह गीत गंगूबाई के मनोभावों को दर्शाने वाले होंगे। बताते हैं कि ब्लैक के बादगंगूबाई काठियावाड़ी भीसंजय लीला भंसाली की रीयलिस्टिक फिल्म है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म को वास्तविकता के करीब लाने के लिए उस समय के  सेट्स के अलावा परिधानों पर भी काफी ध्यान दिया है।  गंगूबाई के वस्त्र काफी साधारण किस्म में किरदार के अनुरूप होंगे। ज़ाहिर है कि आलिया भट्ट के लिए ग्लैमरस दिखने का कोई मौक़ा नही होगा। इस फिल्म को सिंक तकनीक से शूट किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि शूटिंग के दौरान जो संवाद बोले जायेगेवह डब नहीं किये जाएंगे। इसलिए आलिया भट्ट को अपनी संवाद अदायगी परफेक्ट रखनी होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी ११ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। आलिया भट्ट के एक अन्य फिल्म रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र भी इसी साल रिलीज़ होनी है। 

Sunday, 27 October 2019

Gangubai Kathiawadi के बाद Sanjay Leela Bhansali बनायेंगे Baiju Bawra


संजय लीला भंसाली ने, अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामना देने के साथ, दोहरी ख़ुशी देने की कोशिश भी की है।  संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस की तरफ से जारी कार्ड से साफ़ है कि संजय लीला भंसाली, ११ सितम्बर २०२० को गंगूबाई  काठियावाड़ी की रिलीज़ के  बाद, अपनी अति महत्वकांक्षीमहान कलाकृति, फिल्म बैजू बावरा : एक फक्कड़ उस्ताद के बदले की कहानी का निर्माण शुरू करेंगे।  यह संगीतमय महाकथा दिवाली २०२१ में परदे पर प्रज्ज्वलित होगी।

पिछले दो तीन दिनों से यह अफवाह थी कि संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट के साथ फिल्म  गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद, किसी दूसरी फिल्म का ऐलान करेंगे।  यह ऐलान उसी का एक हिस्सा है।  अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण नहीं दिए गए हैं।  फिल्म  की कहानी क्या है ? लेकिन, संजय को जिस प्रकार से इतिहास के पन्नों और ख़ास तौर पर संगीत में दिलचस्पी है, उससे ऐसा लगता है कि बैजू बावरा की कहानी मुग़ल बादशाह  अकबर के दौर की होगी।

फिल्म के फक्कड़ उस्ताद की बदला कथा होने के इशारे से ऐसा लगता है कि फिल्म के केंद्र में बैजू बावरा और तानसेन के संगीत मुक़ाबले पर होगी ।  ऐसे कथानक के ही संगीतमय होने की उम्मीद की जा सकती है।


बैजू बावरा में, टाइटल रोल कौन करेगा ? दो दिन पहले यह खबर थी कि संजय लीला भंसाली, हम दिल दे चुके सनम के बीस साल बाद अजय देवगन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।  अजय देवगन, संजय के बैजू बावरा के सांचे में फिट बैठने वाले कलाकार हैं।  हो सकता है कि उन्हें अकबर की भूमिका सौंप दी जाए।  बाकी, तानसेन और बैजू बावर का संगीत मुक़ाबला युवा एक्टरों के साथ हो। ऐसे में विवरण जानने के लिए प्रोडक्शन हाउस की अगली रिलीज़ का इंतज़ार तो करना ही होगा।  



Saturday, 13 July 2019

Ismail Darbar के बेटों की डांस अकादमी


Sanjay Leela Bhansali की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्मों Hum Dil De Chuke Sanam और Devdas का संगीत देने वाले Ismail Darbar के संगीत को, उनके भंसाली की फिल्मों से बाहर होने के बाद उतनी सफलता नहीं मिल सकी।

इस्माइल के संगीत वाली पिछली फिल्म गुरु दक्षिणा थी, जो २०१४ में रिलीज़ हुई। इसके बाद वह बॉलीवुड के संगीत क्षेत्र से बिलकुल नज़रअंदाज़ हो गए।

पिछले दिनों, उनका नाम याद आया, जब उनके दो बेटों अवेज़ दरबार और ज़ैद दरबार ने तेजल पिम्पले के साथ बी यू अकादमी को लांच किया। इस डांस अकादमी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय लीला भंसाली थे।

अवेज़ और ज़ैद की इस डांस अकादमी में बॉलीवुड, बॉलीहॉप, कंटेम्पररी, आदि नृत्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में अच्छा जमावड़ा लगा हुआ था।  लेकिन, इन दोनों के पिता इस्माइल दरबार की कमी खटक रही थी। इसीलिए जब जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि इस्माइल दरबार काफी अस्वस्थ हैं। इसलिए वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सके।

अलबत्ता, संजय ने इस्माइल को याद ज़रूर किया। जब उनसे, अवेज़ और ज़ैद को अपनी किसी फिल्म में मौका देने की बाबत पूछा गया तो संजय लीला भंसाली ने मंज़ूर किया कि वह इन दोनों से अपनी किसी फिल्म में काम ले सकते हैं।   

Tuesday, 18 June 2019

Akshay Kumar ने क्यों टाला Inshaallah से Suryavanshi का टकराव ?


फिल्म ट्रेड के जानकार भी यह मान रहे थे कि अगर ईद २०२० को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह का टकराव होता तो सलमान खान पर अक्षय कुमार की फिल्म भारी पड़ती । बेशक, इंशाअल्लाह सलमान खान की हम दिल दे चुके सनम वाले संजय लीला भंसाली की फिल्म थी, लेकिन फिल्म के विषय और जॉनर के लिहाज़ से, ईद वीकेंड पर सूर्यवंशी भारी पड़ती। इस लिहाज़ से तो इंशाअल्लाह के निर्माताओं को टकराव टालने किये अपनी फिल्म की तारीख़ ईद वीकेंड नहीं रखनी चाहिए थी। तब अक्षय कुमार क्यों दौड़ से बाहर हो गए ?

इसे जानने के लिए फिल्म इतिहास के पन्ने पलटने होंगे। एक समय अक्षय कुमार की सोलो हीरो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पा रही थी। ऐसे समय में संजय लीला भंसाली ने, अक्षय कुमार के साथ सोलो हीरो फिल्म राउडी राठौर का निर्माण किया। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके तीन साल बाद, संजय लीला भंसाली के बैनर भंसाली प्रोडक्शंस ने अक्षय कुमार को लेकर गब्बर इज बैक का निर्माण किया। यह फिल्म भी सफल हुई। अक्षय कुमार ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें संजय के कारण दो बड़ी हिट फिल्मे मिल सकी।

राउडी राठौर और गब्बर इज बैक के बाद, संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई। अक्षय कुमार भी एक के बाद एक सफल फ़िल्में देते चले गए। लेकिन, अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के प्रति अपने सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी। यही कारण था कि जब संजय लीला भंसाली पद्मावत के सामने पैड मैन को हटाने के लिए अक्षय कुमार से मिले तो अक्षय ने उनकी बात मान कर पैडमैन का पद्मावत से टकराव टाल दिया।

कुछ इसी तरह से, इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी का टकराव टला है। संजय लीला भंसाली ने, अपनी फिल्म की कमज़ोरी भांप कर, अक्षय कुमार से सूर्यवंशी को किसी दूसरी तारीख़ में रिलीज़ करने का अनुरोध किया। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को मालूम था कि सूर्यवंशी भारी पैमाने पर बनाई जा रही, ज़बरदस्त एक्शन फिल्म है। सूर्यवंशी किसी भी तारीख़ को रिलीज़ हो ज़बरदस्त कारोबार करेगी ही। फिर इस फिल्म की शूटिंग काफी तेज़ी से हो रही है। चालीस प्रतिशत फिल्म पूरी हो चुकी है। अक्षय कुमार अक्टूबर के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर लेंगे। ऐसे में इस फिल्म को ईद वीकेंड तक टालने का कोई औचित्य नज़र नहीं आ रहा था।
इस प्रकार से सूर्यवंशी को दो महीना पहले यानि २७ मार्च को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया।

Sunday, 31 March 2019

बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय होगा मुक़ाबला ?


फिलहाल अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

कभी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के लिए सुरक्षित ईद वीकेंड अब सलमान खान के लिए उतना सुरक्षित नहीं रहा। कम से कम, ईद २०२० वीकेंड में, बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।

सबसे पहले, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी कॉप फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान किया। इसके कुछ दिनों बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मैदान में उतर आई।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच नज़र आ रहा सीधा मुकाबला अब चौकोणीय होता लग रहा है। खबर है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia David) की डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित और १९९५ की हिट फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म भी इसी तारीख़ को रिलीज़ होगी।


इस प्रकार से, ईद २०२० को चौकोणीय संघर्ष तय हो गया, क्योंकि दक्षिण से एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) अभिनीत फिल्म आर आर आर की रिलीज़ भी ईद वीकेंड के लिए तय हो चुकी थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इन चार फिल्मों में से दो फिल्मों की नायिका अलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। वह इंशाल्लाह में सलमान खान (Salman Khan) और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर में रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं। 

भारतीय सिनेमाघरों में कुल पर्दों की संख्या को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि चार बड़ी फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी। लेकिन ऐसा हुआ तो यह चौकोणीय मुकाबला दिलचस्प तो होगा ही।


राजामौली की ट्रिपल आर में तीन बॉलीवुड एक्टर !- क्लिक करें 

Friday, 29 March 2019

तीन नावों पर सवार एक भंसाली !

 

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद, फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanslai) कंफ्यूज से लगते हैं। कभी एक समय में एक ही फिल्म पर काम करने वाले भंसाली जैसे तीन फिल्मों के बीच झूला झूल रहे हैं।

कभी उनकी सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा होती है, जिसमे उन्होंने सलमान खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) या प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया है।

उनके द्वारा, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टाइटल रोल में लेकर गंगूबाई बनाने की चर्चा भी हो रही है।


इस सबमे, बरसों से चर्चा में आती और जाती रही साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) की बायोपिक फिल्म की भी बात उठ जाती है।

मगर, इन तीन फिल्मों के बीच झूलते संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब कंफ्यूज लगते हैं। इसी कंफ्यूजन का परिणाम है कि वह साहिर लुधियानवी की अमृता प्रीतम (Amrita Preetam) तय नहीं कर पा रहे हैं। उनकी साहिर लुधियानवी पर बायोपिक फिल्म साहिर के साहिर की भूमिका में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ले लिए गए हैं ।

पहले खबर थी कि साहिर की अमृता अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बनेंगी। क्योंकि, तापसी की अभिषेक के साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अच्छी केमिस्ट्री जमी थी।


कुछ फाइनल होता कि इसी बीच खबर आ गई कि साहिर की अमृता तापसी नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी। जानकारों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी।

मगर, कंफ्यूजन उस समय गहरा गया, जब भंसाली से जुड़े सूत्रों ने साफ़ किया कि साहिर की अमृता अभी तय नहीं हुई है। यानि तापसी पन्नू या दीपिका पादुकोण ही नहीं, कोई तीसरी अभिनेत्री को भी अमृता प्रीतम बनाया जा सकता है। तो इंतज़ार कीजिये साहिर लुधियानवी की रोमांस अमृता प्रीतम के सेलुलॉइड संस्करण का!


नाना पाटेकर की दक्षिण से वापसी !-  क्लिक करें 

Tuesday, 19 March 2019

इंशाल्लाह ! संजय लीला भंसाली के साथ सलमान और आलिया


हम दिल दे चुके सनम के १९ साल बाद, सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह से, आलिया भट्ट का १७ साल पहले का स्वप्न भी पूरा होने जा रहा है।  संजय लीला भंसाली, जिस रोमांटिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, उसमे ५३ साल के सलमान खान का रोमांस २६ साल की आलिया भट्ट बनेगी।  कुछ समय अफवाहों में उड़ रही, संजय और सलमान की फिल्म को पंख मिल गए हैं।


सावरिया के मेहमान सलमान खान
संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल से अपने निर्देशक की शुरुआत की थी। फिर इन दोनों ने हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्म की।  फिर, संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाने का फैसला किया। सलमान खान को पूरी उम्मीद थी कि संजय उन्हें ही फिल्म का देवदास बनाएंगे। लेकिन, उनकी जगह शाहरुख़ खान ने ले ली।  इसके बाद, संजय ब्लैक मे व्यस्त हो गए।  सलमान खान को, संजय लीला भंसाली के इस रवैये का बुरा लगा।  हालाँकि, भंसाली ने सलमान खान को अपनी फिल्म सावरिया की खास मेहमान भूमिका में लिया था।  यही कारण था कि जब संजय लीला भंसाली निर्देशित तथा हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म गुज़ारिश फ्लॉप हुई तो फिल्म पर सबसे ज़्यादा फब्तियां सलमान खान ही कसी।


अलिया को बालिका बधू बनाना चाहते थे संजय  
जिस दौरान, संजय लीला भंसाली ने सावरिया के निर्माण की शुरुआत की, वह बालिका वधु की कहानी पर फिल्म हमारी जान हो तुम की तैयारी कर रहे थे।  वह इस फिल्म की ११ साल की बालिका बधु की भूमिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते थे।  नौ साल की आलिया भट्ट ने अपना ऑडिशन भी दिया।  लेकिन, उस समय  भंसाली को आलिया भट्ट काफी छोटी लगी।  इसलिए, वह हमारी जान हो तुम के बजाय, सोनम कपूर और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावरिया  की तैयारी में जुट गए।


दो दशक का इंतज़ार !

आज लगभग दो दशक का, सलमान खान और आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा  है।  इंशाल्लाह का निर्माण संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।  इस फिल्म के ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ होने की संभावना है। 


ड्रीमज़ प्रीमियर लीग में समीर अंजान, डीजे शेजवुड और शांतिप्रिया- क्लिक करें 

Saturday, 23 February 2019

सलमान खान और संजय लीला भंसाली: १९ साल बाद साथ साथ



सलमान खान (Salman Khan), १९ साल बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म के हीरो बनने जा रहे हैं।  वैसे सलमान खान, भंसाली की फिल्म सावरिया में भी थे।  लेकिन, यह मेहमान भूमिका थी।  रणबीर कपूर और सोनम कपूर का फिल्म डेब्यू होने जा रहा था।  इस लिहाज़ से, भंसाली की किसी फिल्म में नायक की भूमिका में, सलमान खान आखिरी बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नज़र आये थे।  यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म थी।  फिल्म सुपरडुपर हिट थी।

अब जबकि संजय लीला भंसाली और सलमान खान का पुनर्मिलन होने जा रहा है तो यह फिल्म (अस्थाई टाइटल इंशाअल्लाह) भी एक रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म का ऐलान, कल (२४ फरवरी को) संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर किया जाएगा।


लेकिन, सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग तुरंत शुरू नहीं कर पाएंगे।  क्योंकि, फिलहाल के कैलेंडर के अनुसार, सलमान खान को, ईद २०१९ पर रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी करनी है। इसके बाद, वह प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ में व्यस्त हो जाएंगे। दबंग ३ की शूटिंग पूरी  होने के बाद ही, सलमान भंसाली की फिल्म की शूटिंग कर सकेंगे। 

मगर, इस ऐलान ने ही सलमान खान के प्रशंसकों में हलचल मचा दी है। उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक सुपरहिट फिल्म देने वाली जोड़ी हैं। जबकि, वास्तविकता यह है कि भंसाली के साथ सलमान खान ने सिर्फ एक ही हिट फिल्म दी है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशक करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल (१९९६) से हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।  


नोटबुक वाला प्यार ! - क्लिक करें 

Friday, 22 February 2019

रणबीर ने खोया रणवीर ने पाया !


चार साल पहले, जब अनुराग कश्यप (Anurag Kasyap) फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शुरुआत करने जा रहे थे, तब वह इस पीरियड फिल्म में, बॉक्सर और स्ट्रीट फाइटर जॉनी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेना चाहते थे। लेकिन, फिर न जाने क्या बात हुई कि उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को साइन कर लिया। रणवीर हाथ मलते रह गए। लेकिन, बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ध्वस्त फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की असफलता का झटका रणबीर कपूर को कुछ ऐसा लगा कि उन्हें अपनी पोजीशन सुधारने में संजू तक का समय लग गया। रणवीर सिंह बाल बाल बचे।


रणबीर ने खोया, रणवीर ने पाया  
परन्तु, इसका उल्टा काफी दिलचस्प हुआ। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म गली बॉय के मुराद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहती थी। वह रणबीर के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थी। लेकिन, रणबीर कपूर सिर्फ एक बायोपिक फिल्म करना चाहते थे। संजू वह कर ही रहे थे। इसलिए उन्होंने गली बॉय ठुकरा दी। फिल्म रणवीर सिंह को मिल गई। आज यह फिल्म रणवीर की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है।


ज़ोया को रणबीर की दूसरी बार न !
जोया अख्तर के साथ यह दूसरी बार हुआ था कि रणबीर कपूर ने, जोया की फिल्म को इनकार कर दिया था। जोया, रणबीर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भाई बहन जोड़ी को रील लाइफ में भी लेना चाहती थी। फिल्म थी दिल धड़कने दो।  लेकिन, दोनों कपूरों ने फिल्म को इनकार कर दिया। बाद में करीना कपूर की जगह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रणबीर कपूर की जगह रणवीर सिंह आ गए। 


संजय लीला भंसाली की तीन फ़िल्में
रणबीर कपूर का फिल्म डेब्यू २००७ में सांवरिया से हुआ था। सोनम कपूर के साथ रणबीर की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। अब यह बात दीगर है कि इन दोनों कपूरों का करियर बन ही गया। इस असफलता के बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की दूसरी फिल्म गुजारिश भी फ्लॉप हुई। संजय पर फ्लॉप डायरेक्टर का लेबल लग गया था।


असफ़लता के बाद रणबीर की संजय को न 
इसलिए, जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला की कास्टिंग शुरू की तो वह सीधा रणबीर कपूर के पास गए। रणबीर कपूर ने संजय को साफ मना कर दिया। गोलियों की रासलीला ही नहीं, संजय लीला भंसाली ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत भी रणबीर को ऑफर की थी। लेकिन, रणबीर ने इन दोनों फिल्मों को भी नकार दिया। यह तीनों फ़िल्में रणवीर सिंह को मिल गई। इसके बाद रणवीर सिंह शीर्ष की सीढियां चढते चले गए।

अब यह कहना ठीक नहीं होगा कि रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को खोया तो रणवीर सिंह ने पा लिया !

Monday, 3 December 2018

पति के अलावा माधुरी दीक्षित के फेवरेट कौन ?


बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने, इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "माय फेवरिट्स इन अ सिंगल फ्रेम।"

माधुरी दीक्षित के फेवरेट 
इस चित्र में माधुरी दीक्षित के दाहिने ओर उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने खड़े हुए हैं। उनके सबसे बांये फिल्मकार संजय लीला भंसाली है।  संजय के साथ माधुरी दीक्षित ने, २००२ में रिलीज़ फिल्म देवदास में काम किया था।  इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने तवायफ चंद्रमुखी की भूमिका की थी।  फिल्म में उनके देवदास शाहरुख़ खान थे।

शाहरुख़ खान के साथ छह फ़िल्में 
शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित ने, सबसे पहले फिल्म अंजाम (१९९४) में अभिनय किया था।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान की खल भूमिका थी।  निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म में  माधुरी के नायक दीपक तिजोरी थे।  इसके बाद, १९९७ में, इन दोनों की दो फ़िल्में कोयला और दिल तो पागल है रिलीज़ हुई।  दिल तो पागल है बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  २००० में यह दोनों पेंटर मक़बूल फ़िदा हुसैन की फिल्म गज गामिनी में दिखाई दिए।  आखिरी बार यह जोड़ी फिल्म देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में थी। यह दोनों ही हिट फिल्मों में शुमार हैं।

इसलिए फेवरेट !
शायद इसलिए कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख़ खान ने उन्हें कुछ यादगार फ़िल्में दी हैं, माधुरी के पति के अलावा यह दोनों फेवरेट हैं।

स्टार गोल्ड से २३ दिसंबर को प्रसारित होगी बधाई हो  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 4 November 2018

सलमान खान और शाहरुख़ खान फिर एक साथ !



सलमान खान और शाहरुख़ खान के, फिर एक साथ फिल्म करने की खबर है। उनकी यह जोड़ी, संजय लीला भंसाली की फिल्म में बन सकती है।
पहली बार करण अर्जुन में 
सलमान खान और शाहरुख़ खान ने, पहली बार एक साथ राकेश रोशन की फिल्म करण-अर्जुन (१९९५) की थी। इसके बाद यह दोनों कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम में नज़र आये थे।  हम तुम्हारे हैं सनम २००२ में रिलीज़ हुई थी।


भंसाली की स्टाइल में सौदागर   
मुंबई के अख़बारों की खबरों पर भरोसा करें तो यह दो दोस्तों की गहरी दोस्ती के दुश्मनी में बदलने और फिर गलतफहमी दूर होने के बाद फिर दोस्त बन जाने की कहानी होगी। कहानी से लगता है कि यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म सौदागर की लाइन पर होगी। लेकिन, फिल्म की स्टाइल संजय लीला भंसाली वाली होगी।
दोनों खानों की खूबियां जानने वाले भंसाली 
संजय, इन दोनों एक्टरों की खूबियों और खामियों को जानते पहचानते हैं। उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। भंसाली ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म देवदास की थी।


एक दशक से ज़्यादा समय बाद साथ 
अगर, संजय लीला भंसाली का प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो वह शाहरुख़ खान के साथ १७ साल बाद और सलमान खान के साथ १२ साल बाद नज़र आएंगे। मगर, अभी इसमें काफी समय है।
लेखक निर्देशक संजय लीला भंसाली 
फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद संजय लीला भंसाली करेंगे। वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से पहले शुरू नहीं हो सकेगी।
जीरो और भारत में खान 
शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  जबकि, सलमान खान इस समय जिस फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह अगले साथ ईद पर रिलीज़ होगी।



मलिका मल्होत्रा का पिंच सांग वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें