Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts
Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts

Tuesday, 18 August 2020

अलिया भट्ट से आर आर आर को नुकसान


बाहुबली द कॉन्क्लुजन (२०१७) के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म आर आर आर को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान मार्च में किया गया था। लेकिनकोरोना महामारी के कारण किये गए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी। जुलाई में राजामौली भी  सपरिवार कोरोना की चपेट में आ गए।

स्वस्थ हुए राजामौली

राजामौली के प्रशंसकों और आर आर आर की  प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि राजामौली अब स्वस्थ है। वह लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद फिल्म का बचा हुआ काम पूरा कर सकते है । अब सवाल यह किया जा सकता है कि यह फिल्म अगले साल ८ जनवरी को रिलीज़ हो पाएगी। क्योंकि, सब कुछ लॉकडाउन के दौरान शूटिंग के लिए मिली ढिलाई पर निर्भर करेगा। हो सकता है कि आर आर आर की रिलीज़ किसी अगली तारीख़ तक बढ़ जाए।

आलिया भट्ट से नाराज़गी

आर आर आर चाहे जिस तारीख़ में रिलीज़ हो, एक शंका फिल्म के निर्माता और निर्देशक को सताने लगी है। यह शंका फिल्म में रामचरण की रोमांस अलिया भट्ट को लेकर है । अलिया भट्ट फिल्म को अखिल भारतीय अपील दिलाने के लिए शामिल की गई थी । लेकिन, अब निर्माताओं को डर सताने लगा है कि अलिया भट्ट की मौजूदगी से फिल्म को नुकसान हो सकता है । ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में हालात खराब हैं।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, आम लोगों के निशाने पर अलिया भट्ट और उनका परिवार आ गया था । क्योंकि, अलिया भट्ट ने करण जौहर के एक कार्यक्रम में सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाया था। उनके पिता महेश भट्ट और चाचा मुकेश भट्ट ने बीमार दिमाग वाला बताया था । इस कारण से अलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा तथा उनके प्रशंसकों की संख्या में लाखों की कमी आई ।

सड़क २ को ५० लाख नापसन्दगियां

आर आर आर को संभावित नुकसान की चिंता इसलिए है कि लोगों का गुस्सा ट्विटर और इंस्टाग्राम  तक सीमित नहीं रह गया है । अलिया भट्ट की फ़िल्में भी निशाने पर हैं । ११ अगस्त को अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ का ट्रेलर जारी हुआ था । इस ट्रेलर ने २४ घंटों के अन्दर कीर्तिमान ५० लाख से ज़्यादा नापसंदागियाँ दर्ज करा ली है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि लोगों का गुस्सा आर आर आर पर भी फूट सकता है । देखें राजामौली और उनकी फिल्म के निर्माता क्या निर्णय लेते हैं।

Sunday, 5 July 2020

एक्शन करेंगी बारूद उड़ाएंगी Alia Bhatt !



प्यार के साइड इफेक्ट्स और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी असफल रोमकॉम फिल्मों के बाद कॉमेडी ड्रामा हिंदी मीडियम से सफल निर्देशक साकेत चौधरी अपना जोनर बदलने जा रहे हैं. खबरों पर विश्वास किया जाये तो वह इस बार एक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. लेकिन, चौंकाने वाला पक्ष यह है कि यह एक्शन फिल्म नायिका प्रधान होगी. मतलब यह कि फिल्म की नायिका अपने नायक का दिल बहलाने के लिए नहीं बल्कि एक्शन करने के लिए रखी गई है. हालाँकि, साकेत चौधरी इस फिल्म के जोनर को साफ़ साफ नहीं बताते. लेकिन, इतना ज़रूर साफ़ हो गया है कि इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान काफी हद तक लिखा जा चुका है तथा स्टारकास्ट पर बातचीत भी की जा चुकी है. इसी के अनुसार यह पता चला है कि फिल्म की एक्शन नायिका की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी. अलिया भट्ट ने अब तक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्में ही की है. कलंक जैसी फ़िल्में इक्कादुक्का ही है. उन्होंने एक्शन के नाम पर राज़ी में पिस्तौल ही दागी है. ऐसे में यह तथ्य उत्सुकता पैदा करने वाला है कि एक्शन हीरोइन के तौर पर अलिया भट्ट किसी हद तक गोला बारूद का धुँआ उड़ाएंगी!

Tuesday, 30 June 2020

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Wednesday, 24 June 2020

गंगूबाई काठियावाड़ी में कजिन


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अभिनेत्री अलिया भट्ट, साठ के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की बाई और पहली महिला गैंगस्टर गंगुबाई कठियावाड़ी की भूमिका कर रही हैं। राज़ी के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से अलिया के चरित्र पर केन्द्रित होगी।

दो ख़ास चरित्र
इसके बावजूद, इस फिल्म में कुछ पात्र महत्वपूर्ण है। इनमे से दो ख़ास चरित्रों के लिए फिल्म में  बॉलीवुड के दो नामचीन सितारों को शामिल किया गया है। इन सितारों की भूमिकाये महत्वपूर्ण है।  इसलिए उनकी भूमिका मेहमान की नहीं बल्कि एक्सटेंडेड कैमिया जैसी होगी। यानि, गंगूबाई की कहानी को आगे बढाने वाली भूमिकाये।

अजय देवगन बनेंगे करीम लाला
इनमे से एक भूमिका करीम लाला की है। करीम लाला १९६० के दशक के बॉम्बे का डॉन था। वह गंगूबाई का प्रेमी था और उसे गैंगस्टर बनाने वाला भी। इस भूमिका को परदे पर अजय देवगन कर रहे हैं। अजय देवगन फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान और फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर चुके हैं। इस प्रकार से वह, अपनी फिल्मों में तीन समकालीन गैंगस्टर चरित्र कर चुके हैं।

आलिया- इमरान : बहन भाई जोड़ी
गंगुबाई काठियावाड़ी का दूसरा चरित्र इमरान हाश्मी कर रहे हैं। इमरान हाश्मी की भूमिका क्या है, यह बताया नहीं गया है। लेकिन, पता चला है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके तमाम दृश्य अलिया भट्ट की गंगूबाई के साथ हैं। यह पहला मौक़ा है, जब इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ फिल्म कर रहे हैं। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, रिश्ते में इमरान हाश्मी के मामा लगते हैं।

Friday, 12 June 2020

Alia Bhatt की दूसरी तेलुगु फिल्म Prabhas के साथ


तय हो गया है कि अलिया भट्ट दूसरी तेलुगु फिल्म करेंगी। उनकी यह दूसरी तेलुगु फिल्म प्रभास की २१वी फिल्म होगी। नाग आश्विन के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट को जिस भूमिका में लिया गया है, उसके लिए पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था। प्रभास की इस पीरियड सुपर हीरो फिल्म से पहले, अलिया भट्ट एक अन्य पीरियड फिल्म आरआरआर की शूटिंग पूरी कर चुकी है। दक्षिण की चारों भाषाओँ के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही फिल्म आरआरआर में अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी रामचरण के साथ बनाई गई है। प्रभास की जिस प्रकार से अखिल भारतीय इमेज बन चुकी है तथा उनकी २०वी फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है, उससे ऐसा विश्वास किया जा सकता है कि अलिया भट्ट और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ हो।

Thursday, 4 June 2020

लॉकडाउन खुलने के इंतजार में गंगूबाई


हालाँकि, महाराष्ट्र में बारिश नज़दीक आती जा रही है। लेकिन, संजय लीला भंसाली ने गंगुबाई को कैमराबंद करने की पूरी तैयारी कर रखी है। मढ आइलैंड में गंगूबाई कठियावाड़ी का सेट पूरी तरह से सुरक्षित है। इस सेट पर फिल्म की शूटिंग हो भी रही थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। परन्तु, बताते हैं कि फिल्म के सेट को पूरी तरह से सुरक्षित कवर कर रखा गया है। इसलिए, जैसे ही महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री से कोई छूट प्राप्त होती है तो गंगुबाई की शूटिंग, आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ शुरू कर दी जायेगी। इसलिए ऐसा समझा जा रहा है कि शूटिंग के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध कुछ फिल्मों में से एक गंगुबाई भी होगी, जो लॉकडाउन के बाद सेट्स पर उतरेगी। इस फिल्म में अलिया भट्ट शीर्षक भूमिका कर रही हैं। गंगुबाई कठियावाड़ी को मूल रूप में सितम्बर में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब इसकी तारीखों का फिर से ऐलान किया जाएगा।

Saturday, 9 May 2020

कवयित्री की भूमिका में Alia Bhatt


सबसे पहले, सेल्फ कॉरेन्टाइने के समय में कृति सेनन ने अपने अंदर के काव्य कौशल का प्रदर्शन किया था । उनकी कविता थम जा, ठहर जा बताने की कोशिश थी कि इस दौड़ भाग की दुनिया में थोड़ा स्लो होना भी अच्छा है। उनकी इस कविता को उनके प्रशंसकों ने पसंद किया । उनके  कविता लिखने के कौशल से सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, आदि भी कविता लिखने को प्रेरित हुए। अब इस कड़ी में अलिया भट्ट का नाम भी आ जुड़ा है । आलिया भट्ट ने पृथ्वी दिवस के मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखकर अपने इंस्टाग्राम पर वीडियों शेयर किया। इन अभिनेत्रियों द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड को सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है । जहाँ तक फिल्मों की बात है कृति सेनन काफी व्यस्त है । हाउसफुल ४ की अभिनेत्री कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी अब डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित होने जा रही है । इसके अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार के अपोज़िट बच्चन पांडेय में नज़र आएंगी। वही दूसरी और गली बॉय की सफलता के बाद आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी।

Thursday, 9 April 2020

बैजू बावरा में गली बॉय के एक्टर !



पिछले साल, फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्मों की चर्चा हुई थी । इनमे सलमान खान के साथ इंशाल्लाह, प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई और अजय देवगन को लेकर बैजू बावरा बनाए जाने की चर्चा प्रमुख थी । अब यह बात दीगर है कि इंशाल्लाह डब्बाबंद हो गई । गंगुबाई में, प्रियंका चोपड़ा की जगह अलिया भट्ट आ गई । सिर्फ बैजू बावरा की स्टारकास्ट में ख़ास तब्दीली नहीं हुई । अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि संजय लीला भंसाली द्वारा म्यूजिकल रोमांस फिल्म बैजू बावरा बनाई जायेगी । २०२१ के बैजू बावरा में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिए जाने की खबर है । इस फिल्म में रणवीर सिंह बैजू की भूमिका करेंगे । बैजू की प्रेरणा और प्यार गौरी की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी । अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में सफीना और मुराद की भूमिका की थी । यह दोनों काफी हद तक काल्पनिक चरित्र थे । लेकिन, बैजू बावरा की कहानी काफी हद तक काल्पनिक होने के बावजूद रियल जैसी लगती है । क्योंकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, १९५२ में प्रदर्शित विजय भट्ट निर्देशित फिल्म बैजू बावरा की रीमेक है । १९५२ की बैजू बावरा में बैजू और गौरी की भूमिका भारत भूषण और मीना कुमारी ने की थी । इस फिल्म के लिए मीना कुमारी को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था । इस फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र अकबर की भूमिका बिपिन गुप्ता और तानसेन की भूमिका सुरेन्द्र ने की थी । रीमेक फिल्म में तानसेन की भूमिका में दर्शकों को दिलचस्पी हो सकती है । क्योंकि, विजय भट्ट की बैजू बावरा में तानसेन और बैजू बावरा का संगीत मुकाबला बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण था । अजय देवगन का नाम भंसाली की फिल्म में तानसेन की भूमिका के लिए ही सामने आया था । अब वक़्त बतायेगा कि संजय लीला भंसाली के बैजू बावरा, गौरी और तानसेन कौन एक्टर बनते हैं । फिलहाल तो संजय लीला भंसाली गंगुबाई की शूटिंग में व्यस्त है, जो इस समय रुकी पड़ी है ।


Wednesday, 25 March 2020

RRR से बाहर Alia Bhatt ?


आलिया भट्ट, इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इनमे एसएस राजामौली, करण जौहर और संजय लीला भंसाली की फ़िल्में भी हैं। लेकिन,कोरोना वायरस ने सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर दिया है।  तमाम फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है या आगे बढ़ा दी गई है । कोरोना का असर फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ा है । आउटडोर और इंडोर शूटिंग, सब कुछ बंद है । शूटिंग बंद हो जाने से अलिया भट्ट की तारीखें भी प्रभावित हुई है।

तीन बड़ी फ़िल्में
अलिया भट्ट की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग निर्माण के भिन्न चरणों में है । वह एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई और करण जौहर की फिल्म तख़्त में अभिनय कर रही हैं । हालाँकि, तख़्त की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी । सिर्फ तैयारियां चल रही थी । लेकिन शुरुआत निकट थी । अब, अलिया भट्ट को इन तीन फिल्मों के लिए अपने डेट डायरी खंगालनी पड़ रही है ताकि तीनों फिल्मों की शूटिंग न रुके ।

छोटी पर महत्वपूर्ण भूमिका
अलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर में भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है । इस फिल्म की शूटिंग ७५ प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है । अलिया को इस फिल्म के लिए तारीखें निकालनी है । लेकिन, आड़े आ रही है तख़्त और गंगूबाई । गंगुबाई में अलिया भट्ट की भूमिका केंद्रीय है । वह एक महिला माफिया और कोठे की मालकिन की भूमिका कर रही है । तख़्त में अलिया भट्ट की भूमिका औरंगजेब की पहली पत्नी दिलरस बानू बेगम की है । यह दोनों ही भूमिकाये काफी सशक्त और अलिया भट्ट को उभारने वाली है । यह दोनों फ़िल्में अलिया भट्ट के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है ।

इसलिए आरआरआर से बाहर
इसलिए खबर है कि अलिया भट्ट आरआरआर से बाहर हो रही है । कहा जा रहा है कि तारीखों की समस्या इसके आड़े आ रही है । हालाँकि, आरआरआर की २५ प्रतिशत शूटिंग ही बची है तथा इसी में अलिया भट्ट की भूमिका ख़ास है । पर इस फिल्म की शूटिंग किसी न किसी कारण से कई बार टली है । जबकि, गंगुबाई और तख़्त की तारीखें पहले से ही तय है। अन्दर खाने बताया जा रहा है कि चूंकि आरआरआर में अलिया भट्ट की भूमिका काफी छोटी है । इसलिए वह आरआरआर के बजाय गंगुबाई और तख़्त को ज्यादा तरजीह दे रही है ।

Saturday, 14 March 2020

Alia Bhatt नहीं, Priyanka Chopra बनेंगी माँ आनंद शीला


जिन  लोगों को ओशो रजनीश की याद होगी, उन्हें माँ आनंद शीला के नाम से प्रख्यात शीला बर्न्सटील की भी याद होगी।  वह साये की तरह रजनीश के साथ लगी रहती थी। उनका सारा काम सम्हालती थी।  बेहद खूबसूरत और विदुषी तो थी ही वह।  इसी कारण से वह हमेशा विवादों में भी घिरी रही।  उन पर हमले और हत्या के आरोप भी लगे।  १९८४ में उन्हें इसके लिए दोषी मानते हुए सज़ा भी मिली।  इसी माँ शीला पर एक फिल्म का निर्माण किया जा  रहा है।  इस फिल्म में माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा कर रही है। इस लेकर, आनंद शीला ने प्रियंका  चोपड़ा को  कानूनी नोटिस भी भेजा था।  दरअसल,  शीला बर्नस्टील यह चाहती हैं कि सेलुलॉइड पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट करे।  आलिया भट्ट में ही सेलुलॉइड पर शीला जैसी जीवटता और साहस है।  इस सन्दर्भ में माँ आनंद शीला ने निर्माता प्रियंका चोपड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इस नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी निक यारबोरौ ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन बैरी लेविंसन कर रहे हैं। 

Friday, 6 March 2020

Alia Bhatt की हॉरर कॉमेडी


पिछले दिनों, आलिया भट्ट को, निर्माता- निर्देशक दिनेश विजन के ऑफिस में देखा गया। इसके बाद ही, अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई, दिनेश विजन की किसी फिल्म में अभिनय करने जा रही है। यह कौन सी फिल्म होगी, इस पर अटकलें हैं।

फिल्मों के शूटिंग में व्यस्त अलिया भट्ट
एक खबर है कि दिनेश विजन ने, आलिया भट्ट को एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी थी। आलिया भट्ट को स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार है। लेकिन, आलिया इस समय ब्रह्मास्त्र के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी और सड़क २ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दक्षिण की बहुभाषी फिल्म आरआरआर की अपने हिस्से की शूटिंग वह पूरी कर चुकी है। संभव है कि कुछ समय बाद, आलिया और दिनेश विजन की फिल्म का  ऐलान कर दिया जाए।

हॉरर कॉमेडी की अलिया भट्ट
दिनेश विजन ने आलिया भट्ट को जिस फिल्म की स्क्रिप्ट दी है, वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। दिनेश विजन को उत्कृष्ट हॉरर फिल्म स्त्री के लिए पहचाना जाता है। वह स्त्री २ के अलावा रूही अफ़ज़ाना टाइटल वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। वह अपनी २०१३ की ज़ोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म गो गोवा गॉन २ एलियन कॉमेडी के तौर पर बना रहे हैं।

पहली बार !
आलिया भट्ट पहली बार दिनेश विजन की कोई फिल्म करने जा रही हैं। दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फिल्म, आलिया भट्ट के आठ साल लम्बे फिल्म करियर में, इस जॉनर की पहली फिल्म है। इस फिल्म के साथ कुछ महारथी जुड़ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अंधाधुन के लेखक योगेश चांदेकर पहली बार करेंगे। फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक होंगे। तो उम्मीद की जाए आलिया भट्ट से उम्दा हॉरर कॉमेडी फिल्म की !

Saturday, 1 February 2020

भंसाली की गंगूबाई नहीं गायेगी गीत !




संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट लुक जारी कर दिए गए हैं। इन दो फर्स्ट लुक पोस्टरों में आलिया भट्ट गंगूबाई की भूमिका में नज़र आ रही हैं। यह फिल्म काठियावाड़ की गंगूबाई की हैजो कमाठीपुरा के कोठों की संरक्षिका थी। कभीवह एक गैंगस्टर थी। लेकिनकमाठीपुरा के कोठों में ज़बरदस्ती लाई जाने वाली औरतों की दशा देख करउसने उन्हें संरक्षण देने का फैसला किया। एक समयमुंबई के कोठों में कोई भी लड़की ज़बरदस्ती नहीं बैठाई जा सकती थी। आलिया भट्टइसी गंगूबाई की भूमिका कर रही हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों की खासियत इसके भव्य सेट्स और मधुर संगीत होते हैं।  ख़ामोशी द म्यूजिकल से लेकर पद्मावत तक फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी में भी गीत हैं। कोठों और तवायफों की कहानी हैतो गीत संगीत तो लाजिमी हैं। लेकिनइन तमाम गीतों की खासियत यह है कि इनमे से कोई भी गीत आलिया भट्ट ने नहीं गाया है। बेशकइन गीतों के फ्रेम में आलिया भट्ट होगीलेकिन यह सभी गीत पार्श्व में बज रहे होंगे। यानि यह गीत गंगूबाई के मनोभावों को दर्शाने वाले होंगे। बताते हैं कि ब्लैक के बादगंगूबाई काठियावाड़ी भीसंजय लीला भंसाली की रीयलिस्टिक फिल्म है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म को वास्तविकता के करीब लाने के लिए उस समय के  सेट्स के अलावा परिधानों पर भी काफी ध्यान दिया है।  गंगूबाई के वस्त्र काफी साधारण किस्म में किरदार के अनुरूप होंगे। ज़ाहिर है कि आलिया भट्ट के लिए ग्लैमरस दिखने का कोई मौक़ा नही होगा। इस फिल्म को सिंक तकनीक से शूट किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि शूटिंग के दौरान जो संवाद बोले जायेगेवह डब नहीं किये जाएंगे। इसलिए आलिया भट्ट को अपनी संवाद अदायगी परफेक्ट रखनी होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी ११ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। आलिया भट्ट के एक अन्य फिल्म रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र भी इसी साल रिलीज़ होनी है। 

Wednesday, 15 January 2020

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Gangubai Kathiawadi के फर्स्ट लुक में Alia Bhatt



Monday, 2 December 2019

Brahmastra की मनाली लोकेशन पर Ranbir Kapoor और Alia Bhatt




Thursday, 31 October 2019

Alia Bhatt से रोमांस करेंगे Ajay Devgan


आम तौर पर, अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने में लंबा समय लेने वाले संजय लीला भंसाली ने पिछले दिनों, जल्दी जल्द दो ऐलान किये। सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह बंद करने के बाद, संजय लीला भंसाली ने, आलिया भट्ट के साथ कोई फिल्म बनाने का अपना वादा पूरा करने के लिए एक फिल्म का ऐलान किया। यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी थी । लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा विवरण नहीं दिया गया था।

भंसाली से मिले अजय देवगन
गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद, संजय लीला भंसाली के प्रशंसक उनके फिल्म को लेकर दूसरे ऐलान का इंतज़ार करने लगे।  इसी बीच खबर आई कि संजय और अजय देवगन एक पार्टी में मिले थे। इन दोनों ने, १९९९ की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में बतौर डायरेक्टर-एक्टर काम किया था। पार्टी में मिलने के बाद, अजय देवगन संजय लीला भंसाली के दफ्तर जाते नज़र आये।

दूसरी खबर, बनेगी बैजू बावरा
दूसरे दिन खबर थी कि संजय लीला भंसाली फिल्म बैजू बावरा का निर्माण करने जा रहे हैं।  अकबर के दौर के शास्त्रीय गायकों में से एक बैजू बावरा पर इस फिल्म के गंगूबाई काठियावाड़ी के पूरा होने के बाद शुरू किये जाने और दिवाली २०२१ में  रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी किया गया।

क्या बैजू बावरा करेंगे अजय देवगन ?
इसके बाद यह खबर बनी की अजय देवगन, फिल्म बैजू बावरा में अभिनय करने जा रहे हैं। लेकिन इसके पुष्टि नहीं हुई थी। अब खबर पुख्ता है कि अजय देवगन और संजय लीला भंसाली, २० साल बाद फिर फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म बैजू बावरा नहीं है।  बैजू बावरा के शुरू होने में अभी बहुत समय है।

दो फिल्मों के प्रस्ताव
दरअसल, अजय देवगन जिस दिन संजय लीला भंसाली से मिलने गए, उस दिन उनके सामने दो फिल्मों के प्रस्ताव रखे गए। एक फिल्म बैजू बावरा थी, जिसमे उन्हें अकबर के दरबारी गायक तानसेन की भूमिका करनी थी। दूसरा प्रस्ताव गंगूबाई काठियावाड़ी का था। आलिया भट्ट की गंगूबाई की भूमिका वाली इस फिल्म में अजय देवगन के लिए आलिया भट्ट के गैंगस्टर प्रेमी की भूमिका थी।

अलिया के गैंगस्टर प्रेमी
संजय लीला भंसाली चाहते थे कि अजय देवगन बैजू बावरा के तानसेन भी बनें और गंगूबाई काठियावाड़ी के गैंगस्टर प्रेमी भी। अजय देवगन को सितार पकड़ कर अलाप लगाने में कोई ऐतराज़ नहीं था। वहगैंगस्टर बन कर, गंगूबाई को अपराध के गुर बताने के लिए भी बेकरार थे। कंपनी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई उदाहरण हैं कि अजय देवगन पर गैंगस्टर फबता है। इसलिए अजय देवगन अब गैंगस्टर बन कर आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे । वैसे भीसंजय लीला भंसाली पहले गंगूबाई काठियावाड़ी को ही फ्लोर पर ले जा रहे हैं।  

Sunday, 27 October 2019

Kareena Kapoor ने दिया Alia Bhatt को दिवाली का तोहफा !


आलिया भट्ट को सही मायनों में करीना कपूर खान ने दिवाली का तोहफा दे दिया। आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ने फिल्म उड़ता पंजाब में एक साथ काम किया था। आलिया भट्टइस समय करीना कपूर के चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र कर रही हैंजो अगले साल रिलीज़ होगी। रणबीर और आलिया रोमांस की खबरे रोजाना ही सुर्ख होती रहती हैं।  खबर तो यहाँ तक है कि यह दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं।  हालाँकिइस बात की पुष्टि कभी भी किसी ने नहीं की। यहाँ तक कि मामी मूवी मेला २०१९ में पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने इस बाबत अभी सोचा नहीं है। लेकिनजब यही सवालसाथ मौजूद रणबीर कपूर की चचेरी बहन करीना कपूर से पूछा गया तो करीना कपूर का जवाब था, "ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।" हालाँकिकरीना कपूर ने यह जुमला कटरीना कैफ के लिए भी बोला  था। मगर करीना कपूर के इस जवाब के साथ ही शरमाते हुए दोहरी हो गई आलिया भट्ट के लिए यह दिवाली के तोहफे जैसा था। क्योंकिबॉलीवुड के पहले कपूर खानदान के साथ भट्ट परिवार की नई पीढ़ी का शादी के सम्बन्ध में बंधना सामान्य बात नहीं है। अलिया भट्ट की फिल्मों के लिए यह साल फिफ्टी फिफ्टी साबित होता है । उनकी फिल्म गली बॉय जहाँ हिट हुई थी, वहीँ कलंक की असफलता उनके सफलता के कीर्तिमान पर कलंक थी । यह फिल्म अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोडी की पहली असफलता थी ।

Sunday, 6 October 2019

क्या Ranbir Kapoor करेंगे Alia Bhatt के लिए छोटी भूमिका ?


आलिया भट्ट, अक्टूबर से संजय लीला भंसाली की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म गंगूबाई की शूटिंग शुरू करेंगी।  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में ख़त्म होगी।  इस दौरान, आलिया भट्ट, कमाठीपुरा के कोठों की दबंग मालकिन गंगूबाई की भूमिका में ही नज़र आएँगी। हसन ज़ैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित इस फिल्म की गंगूबाई का देह व्यापार में दबदबा है। गंगूबाई स्त्री देह व्यापार में होने के बावजूद, सताई हुई महिलाओं की मदद करती थी। उसके आतंक से देह व्यापार माफिया थरथर कांपता था। आलिया भट्ट, परदे पर इसी किरदार के आतंक का प्रदर्शन करेंगी। इस कहानी से साफ़ है कि गंगूबाई पूरी तरह से नारी प्रधान है। इस फिल्म में पुरुष किरदारों का सामान्य भूमिका ही होगी। लेकिन, संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि फिल्म के एक पुरुष चरित्र को रणबीर कपूर करें। हालाँकि, फिल्म पूरी तरह से आलिया भट्ट की होगी, लेकिन रणबीर के हिस्से में आ रही भूमिका छोटी मगर काफी सशक्त और प्रभावशाली है। रणबीर कपूर इस चरित्र से प्रभावित भी है। लेकिन उन्होंने अभी अपनी हामी नहीं भरी है। क्या रणबीर कपूर, आलिया की फिल्म में इस छोटी भूमिका को मंज़ूरी देंगे? संजय लीला भंसाली ने, फिल्म सांवरिया (२००७) से बॉलीवुड से रणबीर कपूर का बतौर हीरो परिचय करवाया था। फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर के बीच मतभेद बाजीराव मस्तानी की कास्ट फाइनल करने के दौरान पैदा हुए, जब रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की स्क्रिप्ट सुनने के लिए समय नहीं दिया। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस के चर्चे क्लब-पार्टी से उठ कर परिवार और शादी तक पहुंचते नज़र आ रहे हैं। यह दोनों, निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुख़र्जी की फ़न्तासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी में काम कर रहे हैं। इस लिहाज़ से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रेम भावना से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद, दोनों ने, ब्रह्मास्त्र के बाद किसी दूसरी फिल्म को साथ करने से इंकार किया है।  क्योंकि, यह दोनों देखना चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र में दर्शक उनकी जोड़ी पर क्या और कैसी प्रतिक्रिया देते हैं! इसे ध्यान में रख कर ही रणबीर कपूर गंगूबाई में अपनी भूमिका स्वीकार करना चाहेंगे !  

Wednesday, 25 September 2019

Bhansali की लेडी माफिया Alia Bhatt !


सलमान खान से, तनातनी के बाद, संजय लीला भंसाली ने, सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह बंद कर दी थी। इससे सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म करने के लिए व्यग्र आलिया भट्ट को बेहद निराशा हुई थी। लेकिन, संजय ने इंशाअल्लाह तो बंद की थी। आलिया भट्ट को नहीं छोड़ा था।

संजय लीला भंसाली की गंगुबाई !
अब खबर है कि संजय लीला भंसाली की अगली रिलीज़ फिल्म आलिया भट्ट के साथ होगी। संजय लीला भंसाली ने, आलिया भट्ट को गंगूबाई कोठेवाली बनाने का फैसला कर लिया है। इस फिल्म में, आलिया भट्ट कमाठीपुरा की कोठेवाली और लेडी माफिया गंगूबाई की भूमिका करेंगी । बंबई के कई इलाकों में कोठे चलाने वाली इस बाई की पूरी बंबई में तूती बोलती थी।  वह सेक्स ट्रेड में झोंकी गई महिलाओं की रक्षा में आगे आती थी।

प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई
आलिया भट्ट, बंबई की कुछ कुख्यात औरतों में से एक गंगूबाई की जिस भूमिका को करेंगी, उसे संजय लीला भंसाली पिछले कई सालों से प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाने की योजना बना रहे थे। जिस दौरान, प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड से वापस आ कर, सलमान खान की फिल्म भारत की नायिका बनी, उसी दौरान संजय गंगूबाई का प्रस्ताव भी ले कर गए थे। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था। बाद में वह श्रीमती निक जोनास बनने के लिए 'भारत' ही छोड़ गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस का माफिया बनने का ख्वाब
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में नकारात्मक चरित्र करने की हड़बड़ी रहती है। तब्बू ने मक़बूल के अलावा कई दूसरी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाये की। श्रद्धा कपूर ने, २०१७ में प्रदर्शित दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक फिल्म हसीना में शीर्षक भूमिका की थी।  कुछ समय पहले, विशाल भरद्वाज भी दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई की सपना दीदी के नाम से विख्यात लेडी माफिया सपना दीदी बनाना चाहते थे। देखने की बात होगी कि श्रद्धा कपूर के बाद आलिया भट्ट लेडी माफिया गंगूबाई की भूमिका में क्या गुल खिलाती हैं ! 
  

Wednesday, 4 September 2019

Alia Bhatt को Rajamouli का सहारा


संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह के बाद, सातवें आसमान पर उड़ रही अलिया भट्ट को, उस समय जोर का झटका धीरे से लगा, जब संजय लीला भंसाली ने, इंशाल्लाह को फिलहाल के लिए ठन्डे में डाल दिया। नतीजे के तौर पर, अलिया भट्ट के सामने घर बैठ कर उकताने और ऊंघने का समय आ गया था। लेकिन, अलिया ने इंशाल्लाह की तारीखें एस एस राजामौली को उनकी फिल्म आर आर आर के लिए दे दी।

दुल्हनिया रोमांस की आलिया
अलिया भट्ट, अपने छः साल लम्बे फिल्म करियर में, वरुण धवन की दुल्हनिया रोमांस से उबर नहीं पाई थी। वरुण धवन के साथ भी उनका रोमांस चौथी फिल्म कलंक तक पहुंचते पहुंचते, फीका पड़ चुका था। रणवीर सिंह के साथ गली बॉय भी कोई सहारा नहीं दे पाई थी। रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र अभी रिलीज़ होनी है। ऐसे में सलमान खान के साथ फिल्म इंशाल्लाह, अलिया के लिए अच्छी खबर थी।

करियर के लिहाज़ से सलमान से रोमांस
हालाँकि, सलमान खान के साथ अलिया भट्ट की फिल्म इंशाल्लाह बड़ी उम्र के रोमांस की फिल्म थी। लेकिन, अलिया भट्ट के लिहाज़ यह करियर के लिए बूस्टर फिल्म थी। वह सलमान खान की नायिका बन कर, अपने राज़ी करियर पर सितारे जड़ सकती थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान के मतभेदों ने, अलिया भट्ट को एक बड़े ब्रेक से वंचित कर दिया।

दक्षिण के बाहुबलियों का सहारा
ऐसे में, अलिया के लिए दक्षिण के बाहुबली ही सहारा है। राजामौली की फ़िल्में पूरे देश में अपनी दमखम दिखाने में कामयाब होती है। पीरियड फिल्म आर आर आर को भारी पैमाने पर, दक्षिण के बड़े सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बनाया जा रहा है। फिल्म में वह रामचरण का रोमांस बनी है।

इंशाल्लाह के फ्लॉप होने का डर !
फिल्म आर आर आर, किसी मायने में इंशाल्लाह से कमतर नहीं है। इंशाल्लाह एक लीक से हट कर फिल्म थी। फ्लॉप होने के भी खतरे थे। लेकिन, आर आर आर खालिस मसाला और भव्य कैनवास पर बनी फिल्म है। बड़े सितारे हैं। इसीलिए, अब अलिया भट्ट का सहारा दक्षिण के बाहुबली ही है।