आलिया भट्ट,
इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इनमे एसएस राजामौली, करण जौहर और
संजय लीला भंसाली की फ़िल्में भी हैं। लेकिन,कोरोना वायरस ने सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर
दिया है। तमाम फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है
या आगे बढ़ा दी गई है । कोरोना का असर फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ा है । आउटडोर और
इंडोर शूटिंग,
सब कुछ बंद है । शूटिंग बंद हो जाने से अलिया भट्ट की तारीखें भी प्रभावित
हुई है।
तीन बड़ी फ़िल्में
अलिया भट्ट की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग निर्माण के भिन्न चरणों में है ।
वह एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई और करण
जौहर की फिल्म तख़्त में अभिनय कर रही हैं । हालाँकि, तख़्त की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी । सिर्फ
तैयारियां चल रही थी । लेकिन शुरुआत निकट थी । अब, अलिया भट्ट को इन तीन फिल्मों के लिए अपने
डेट डायरी खंगालनी पड़ रही है ताकि तीनों फिल्मों की शूटिंग न रुके ।
छोटी पर महत्वपूर्ण भूमिका
अलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर में भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है । इस फिल्म
की शूटिंग ७५ प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है । अलिया को इस फिल्म के लिए तारीखें
निकालनी है । लेकिन,
आड़े आ रही है तख़्त और गंगूबाई । गंगुबाई में अलिया भट्ट की भूमिका
केंद्रीय है । वह एक महिला माफिया और कोठे की मालकिन की भूमिका कर रही है । तख़्त
में अलिया भट्ट की भूमिका औरंगजेब की पहली पत्नी दिलरस बानू बेगम की है । यह दोनों
ही भूमिकाये काफी सशक्त और अलिया भट्ट को उभारने वाली है । यह दोनों फ़िल्में अलिया
भट्ट के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है ।
इसलिए आरआरआर से बाहर
इसलिए खबर है कि अलिया भट्ट आरआरआर से बाहर हो रही है । कहा जा रहा है कि
तारीखों की समस्या इसके आड़े आ रही है । हालाँकि, आरआरआर की २५ प्रतिशत शूटिंग ही बची है तथा
इसी में अलिया भट्ट की भूमिका ख़ास है । पर इस फिल्म की शूटिंग किसी न किसी कारण से
कई बार टली है । जबकि,
गंगुबाई और तख़्त की तारीखें पहले से ही तय है। अन्दर खाने बताया जा रहा है
कि चूंकि आरआरआर में अलिया भट्ट की भूमिका काफी छोटी है । इसलिए वह आरआरआर के बजाय
गंगुबाई और तख़्त को ज्यादा तरजीह दे रही है ।
No comments:
Post a Comment