Tuesday 17 March 2020

James Bond पर कोरोनो वायरस का खौफ



दुनिया भर में, दर्शकों द्वारा जिन फिल्मों की प्रतीक्षा की जा रही थी, उनमे से कोरोना वायरस का पहला शिकार जेम्स बांड फिल्म बन गई है। एक्टर डेनियल क्रैग की पांचवी और बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई पहले ४ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही थी। कोरोना की पहली दस्तक चीन में सुनाई दी। नो टाइम टू डाई का वर्ल्ड प्रीमियर चीन में टाल दिया गया। उसी समय फिल्म के अप्रैल के बजाय जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन अब,कोरोना ने दुनिया के कई देशोंमें आपने पैर पसार दिए है। इसे देखते हुए बांड फ़िल्म को जुलाई में भी रिलीज़ किया जाना संभव नज़र नहीं आ रहा था। इसके बाद, फिल्म से जुड़े स्टूडियोज  एमजीएम, यूनिवर्सल पिक्चर्स और इऑन फिल्म्स ने यह फैसला लिया कि अब बांड फिल्म को अप्रैल में रिलीज़ करने की तैयारियां रोक दी जाए। अब यह फिल्म १२ नवम्बर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। इसके लगभग दो हफ़्तों बाद यानि २५ नवम्बर को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में रिलीज़ की जायेगी। अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। अप्रैल में नो टाइम टू डाई अमेरिकी रिलीज़ से ३ दिन पहले रिलीज़ हो रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि भारत मे बांड फिल्म किस तारीख़ को रिलीज़ होती है। बांड फिल्म की रिलीज़ टलने से, दुनिया में जेम्स बांड के प्रशंसक दर्शकों में नाराजी है। उनका कहना है कि अगर इस फिल्म को, डैनी बॉयल का इंतज़ार किये बिना, किसी दूसरे निर्देशक से बनवा लिया जाता तो नो टाइम टू दी पिछले साल नवम्बर में ही प्रदर्शित हो जाती।

No comments:

Post a Comment