Friday 27 March 2020

महिलाओं पर केन्द्रित सीरीज Four More Shots Please 2


अमेज़न प्राइम पर, २५ जनवरी २०१९ को फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था। उस समय, इस सीरीज को देख रहे दर्शकों को अनायास ही शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग की याद ताज़ा हो गई थी। वीरे दी वेडिंग भी चार सहेलियों के उन्मुक्त जीवन शैली की कहानी थी और फोर मोर शॉट्स प्लीज भी चार सहेलियों की जीवन शैली की कहानी थी। बस अमेज़न प्राइम की इस सीरीज पर सेंसर का कोई खतरा नहीं मंडरा रहा था।

पहली महिला केंद्रित सीरीज
फोर मोर शॉट्स प्लीज पहली महिला केंद्रित वेब सीरीज थी। अनु मेनन द्वारा निर्देशित यह सीरीज चार महिलाओं की उन्मुक्त जीवन शैली का चित्रण करती थी, जिन्हे अपने किसी कर्म-कुकर्म का अपराध बोध नहीं था। यहाँ महिलाये भिन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिलायें थी। इनमे एक पत्रकार थी, दूसरी वकील, तीसरी स्पोर्ट्स टीचर और चौथी एक चंचल लड़की। इस सीरीज की १० कड़ियों में भद्दी भाषा, अश्लील हावभाव, अंग प्रदर्शन और कामुकता थी। ऐसा शो भारतीय दर्शकों, ख़ास तौर पर हिंदी दर्शकों के कौतूहल का केंद्र बना। इसी का परिणाम था कि फोर मोर शॉट्स प्लीज को काफी पसंदगी मिली।

दूसरा सीजन
इसी का नतीजा है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन १५ अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रहा है। दूसरे सीजन के केंद्र में भी वही चार महिलायें हैं। अभिनेत्री सायानी गुप्ता पत्रकार दामिनी रॉय, कीर्ति कुलहरि वकील अंजना मेनन, बनी जे स्पोर्ट्स टीचर उमंग सिंह और मानवी गागरू चंचल सिद्धि पटेल की भूमिका में एक बार फिर नज़र आएंगी । दूसरे सीजन में इन चार महिला चरित्रों के अलावा सामरा कपूर (लिसा रे), वरुण खन्ना (नील भूपलम), डॉक्टर आमिर वारसी (मिलिंद सोमन), अर्जुन नायर (अंकुर राठी), आदि किरदार भी ख़ास हैं।

सयानी गुप्ता उत्साहित
फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन भी, २५ मिनट के १० एपिसोड का होगा। इस सीजन में गायिका अभिनेर्त्री शिबानी दांडेकर और समीर कोचर भी नज़र आते रहेंगे। इस सीरीज का सबसे ज़्यादा फायदा फिल्मों में बिल्कुल असफल अभिनेत्री सायानी गुप्ता को मिला था। इसलिए वह इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

No comments:

Post a Comment