Saturday, 28 March 2020

दक्षिण से भुज तक Pranitha Subhash



दक्षिण की फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में आगमन धमाकेदार तो नहीं हो रहा। लेकिन, इनका बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऎसी ही एक अभिनेत्री कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रणिता सुभाष भी हैं। कन्नड़ फिल्म पोरकी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली प्रणिता का सफ़र भुज तक आ पहुंचा है। प्रणिता सुभाष ने करीब दो दर्जन कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। वह. दक्षिण के कई बड़े और युवा अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। अब उनका बॉलीवुड का सफ़र शुरू होने जा रहा है। वह बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। ख़ास बात यह है कि प्रणिता की यह दोनों फ़िल्में एक ही तारीख़ में यानि १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित हो रही हैं । वह प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा के सीक्वल में, मीजान जाफ़री की नायिका हैं। मीजान की पहली फिल्म मलाल पिछले साल प्रदर्शित हुई थी। शेर्मीन सहगल के साथ, निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इन्ही मीजान के साथ प्रणिता की हंगामा २ में हास्यपूर्ण  रोमांटिक भागीदारी है। प्रणिता की हंगामा २ के सामने, उनकी दूसरी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया होगी। १९७१ के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में प्रणिता अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नज़र आयेंगी। भुज में अजय देवगन के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही, आदि जैसी कई दूसरे कलाकारों की भी भूमिकाएं हैं। स्वाभाविक है कि  युद्ध पर केन्द्रित इस फिल्म में प्रणिता की भूमिका काफी छोटी होगी। इसलिए प्रणिता के लिए सम्भावनाये हंगामा २ से बनती हैं। क्या हंगामा २ भी २००३ की हंगामा की तरह बड़ी हिट फिल्म साबित होगी?

No comments: