उपरोक्त सवाल का
जवाब जानने से पहले, सामंथा से अपरिचित
हिंदी फिल्म प्रशंसकों को यह जानने की ज़रुरत है कि सामंथा कौन हैं? सामंथा, तेलुगु फिल्मों की व्यस्त और बड़ी सितारा अभिनेत्री हैं । उनसे एक बार
पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहेंगी तो उन्होंने साफ़
इनकार कर दिया । उन्होंने यह इनकार किस वजह से किया, यह इस लेख का विषय नहीं । लेख का विषय है कि सामंथा की जगह अदिति राव
हैदरी कैसे। अदिति राव हैदरी को हिंदी फिल्म दर्शक पहचानते हैं । उनका हिंदी फिल्म
डेब्यू अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म डेल्ही ६ से हुआ था । सुधीर मिश्र की
फिल्म यह साली ज़िन्दगी से वह चमकी । लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनकी यह चमक लम्बे समय तक नहीं टिक सकी । उनकी रॉक
स्टार और लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क से लेकर दास देव तक कई फ़िल्में फ्लॉप हुई ।
हैदराबाद में जन्मी यह एक्ट्रेस तेलुगु फिल्मों में भी अपना कोई मुकाम नहीं बना
सकी । ऐसे में वह किसी तेलुगु फिल्म में हिट सामंथा की जगह कैसे ले सकती है ? लेकिन, यह सच्चाई है । दरअसल, सामंथा और उनके पति नाग
चैतन्य को निर्माता अजय भूपति की फिल्म महासमुन्द्रम के लिए साइन किया गया था ।
लेकिन, किन्ही कारणों से नाग ने यह फिल्म छोड़ दी
। उनकी जगह रवि तेजा आ गए । तभी रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा को बॉक्स ऑफिस पर
बुरी असफलता का सामना करना पडा । उन्हें हटा कर शर्वानंद को ले लिए गया । इस
प्रकार से फिल्म महासमुन्द्रम में शर्वानंद की नायिका सामंथा बन गई । हिंदी फिल्म
दर्शकों ने शर्वानंद की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म प्रस्थानम का हिंदी
रीमेक देखा है । शर्वानन्द ने तेलुगु फिल्म में, हिंदी प्रस्थानम की अली फज़ल की भूमिका को किया था । अभी महासमुन्द्रम
की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि शर्वानंद की बड़े बजट की फिल्म जानू फ्लॉप हो गई
। जानू के फ्लॉप होते है, सामंथा ने
महासमुन्द्रम को टाटा कर दी । सामंथा के निकल जाने के बाद फिल्म के निर्माता भूपति
ने उनकी जगह अदिति को ले लिया ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 15 March 2020
Samantha Akkineni की जगह फ्लॉप Aditi Rao Hydari क्यों ?
Labels:
Aditi Rao Hydari,
कुछ चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment