निर्देशक श्रीनारायण
सिंह की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में, अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका कर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार का विश्वास जीत लिया है। अक्षय कुमार, भूमि की अभिनय प्रतिभा पर कितना और कैसा विश्वास करते होंगे, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है
कि उन्होंने दक्षिण की फिल्म बागमती की हिंदी रीमेक फिल्म दुर्गावती में केंद्रीय
भूमिका के लिए भूमि पेडनेकर को साइन किया है।
इस फिल्मं में भूमि पेडनेकर एक महिला आईएएस अधिकारी की भूमिका कर रही है, जिसे पूछताछ के बहाने एक भुतहा घर में कैद
कर लिया जाता है। इस भुतहा बंगले बागमती में रहने वाली एक भटकती आत्मा, उस आईएएस अधिकारी पर कब्ज़ा कर लेती
है। भूमि पेडनेकर का इस भूमिका को करना इस
लिए ख़ास है कि मूल तेलुगु फिल्म बागमती में यह भूमिका बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी
ने की थी। अनुष्का शेट्टी, तेलुगु फिल्मों की टॉप की एक्ट्रेस हैं।
उनकी भूमिका को हिंदी में करना, भूमि के लिए सम्मान
की बात है। पिछले दिनों, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए
अरशद वारसी को लिया गया है। अभी सर्किट उपनाम से मशहूर अरशद की दुर्गावती में
भूमिका दुष्ट प्रकृति के नेता की है। वह फिल्म में दुष्ट राजनेता की भूमिका में नज़र आएंगे। दुर्गावती में, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की
बीवी माही गिल,
फिल्म में आईएएस
अफसर की मददगार सीबीआई अधिकारी की भूमिका कर रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 13 March 2020
आईएएस अवतार में Bhumi Pednekar
Labels:
Bhumi Pednekar,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment