अक्षय कुमार,
बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने लगातार सफल फ़िल्में दी है। ऐसा भी नहीं कि साल दो साल में एकाध फ़िल्में करते हैं। हाल के सालों में अक्षय कुमार ने चार या पांच
फिल्मों का औसत दिया है। दर्शकों में उनकी
लोकप्रियता का प्रमाण उनकी फिल्मों के ट्रेलर भी हैं, जिनका सोशल
मीडिया पर, उनके
प्रशंसक दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। जैसे ही अक्षय कुमार की किसी फिल्म का
ट्रेलर रिलीज़ होता है, दर्शक टूट
पड़ते हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार की कॉप
फिल्म सूर्यवंशी का चार मिनट लंबा ट्रेलर लांच हुआ। इस ट्रेलर की, दर्शकों को किस बेसब्री से प्रतीक्षा थी, इसका अंदाज़ा
इसी से लगाया जा सकता है कि सूर्यवंशी के ट्रेलर को एक दिन में ४२ मिलियन से
ज्यादा लोगों ने देखा। अब तक, सबसे ज़्यादा बार देखें गए ट्रेलरों में शाहरुख़ खान
की फिल्म जीरो का ट्रेलर टॉप पर था। इसे, यू ट्यब पर २४ घंटों में, ४०.२ मिलियन बार देखा गया। यानि, शाहरुख़ खान
की फिल्म के मुक़ाबले अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को २० लाख ज़्यादा दर्शकों ने
देखा। इस लिस्ट में,
अक्षय कुमार की दो अन्य फ़िल्में गुड न्यूज़ और हाउसफुल ४ भी शामिल है। हाउसफुल ४ को २ करोड़ ८७ लाख से ज़्यादा दर्शकों
द्वारा देखा गया। गुड न्यूज़ के ट्रेलर में यह संख्या ३ करोड़ से ज़्यादा तक पहुँच
गई। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ कर टेलर
भी हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म के
ट्रेलर को ३ करोड़ २१ लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके थे। प्रभाष की फिल्म साहो का
ट्रेलर, २४ घंटों
में ३ करोड़ १० लाख से ज़्यादा दर्शकों ने देखा था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 March 2020
सबसे ज़्यादा देखे गए Akshay Kumar की फिल्मों के ट्रेलर
Labels:
Akshay Kumar,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment