Friday 13 March 2020

लेकिन, कोरोना वायरस से भयभीत नहीं Black Widow !


कोरोना वायरस के डर से, बेशक जेम्स बांड भाग खडा हुआ हो । लेकिन, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपर हीरो को किसी वायरस का डर नहीं । ज़ाहिर है कि सुपर हीरो की दुनिया में भी नारी शक्ति अपना जलवा दिखा रही है ।

ब्लैक विडो ३० अप्रैल को
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सोलो फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ३० अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी। कोरोना वायरस के आतंक से जेम्स बांड के नवंबर तक पलायन करने बाद ऐसा समझा जा रहा था कि मार्वेल द्वारा भी अपनी फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो की तारीख़ में भी बदलाव कर दिया जाएगा। लेकिन, अब स्टूडियो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है कि अवेंजर्स की साथी नताशा रोमानॉफ़ के कारनामे ३० अप्रैल को ही फिल्म ब्लैक विडो में देखने को मिलेंगे।

एलियंस और मार्शल आर्ट्स योद्धा
इस स्टूडियो की इस साल रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म द एटरनल्स है, जो ६ नवंबर २०२० को प्रदर्शित होगी। यह एलियन एटरनल्स पर फिल्म है। सुपर पावर रखने वाले मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट शांग ची पर फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स १२ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी।

डॉक्टर स्ट्रेंज की वापसी
एक एक्सीडेंट में  सुपर हीरो वाली शक्तियां पाने वाले डॉक्टर स्ट्रेंज पर पहली फिल्म २०१६ में प्रदर्शित हुई थी। अब इसी फिल्म की सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ७ मई २०२१ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म मे अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच, एक बार फिर डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में नज़र आयेंगे ।

चौथी बार परदे पर थॉर
२०११ में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की चौथी सुपरहीरो फिल्म थॉर रिलीज़ हुई थी। थॉर सीरीज मे दो सीक्वल फ़िल्में थॉर द डार्क वर्ल्ड (२०१३) और  थॉर द रगनरॉक (२०१७) रिलीज़ हुई। इस सीरीज की चौथी फिल्म ५ नवंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। यानि मार्वल इनमैटिक यूनिवर्स  सुपरहीरो किरदारों को किसी वायरस का कोई डर नहीं है।

No comments:

Post a Comment