Tuesday 17 March 2020

मेजर में Shobhita Dhulipala



निर्देशक शशि किरण की तेलुगु और हिंदी में शूट हो रही फिल्म मेजर, मुंबई पर २००८ में हुए, २६/११ से मशहूर, आतंकी हमले पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के प्रेरक साहस पर है, जिन्होंने इस हमले में आतंकियों का सामना करते हुए अपने प्राण गँवाए थे। इस फिल्म में अदिवी शेष, मेजर उन्नीकृष्णन की भूमिका कर रहे हैं। इसी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को एक महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। बताते  हैं कि फिल्म में उनकी कहानी का ट्रैक बिलकुल अलग चलता है। शोभिता धुलिपला, अदिवी शेष और शशि किरण की, एक साथ यह दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म से पहले यह तीनों २०१८ में प्रदर्शित एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म गूडाचारी में काम कर चुके हैं। गूडाचारी, शोभिता धुलिपला की पहली तेलुगु फ़िल्म थी। ख़ास बात यह थी कि गूडाचारी को बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता मिली ही थी, समीक्षकों द्वारा भी फिल्म की सराहना की गई थी। फिल्म में, शोभिता ने समीरा राव/समीरा शैख़ की दोहरी भूमिका की थी। गूडाचारी की शूटिंग के दौरान अदिवी और शशि किरण, शोभिता के काम के प्रति समर्पण से प्रभावित हुए थे। इसीलिए उन्होंने मेजर की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शोभिता को शामिल किया। शोभिता पिछले साल द बॉडी फिल्म में सह भूमिका कर रही थी। पर यह फिल्म असफल हुई। इस साल, नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम घोस्ट स्टोरीज में अनुराग कश्यप की कहानी में वह गर्भवती नेहा की भूमिका में नज़र आई। शोभिता की एक फिल्म सितारा की शूटिंग १२ फरवरी से केरल में शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के डर से इस शिड्यूल को रद्द कर दिया गया।

No comments: