Tuesday, 17 March 2020

अब सुपरहीरो Prabhas



राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग अश्विन, अब बाहुबली अभिनेता  प्रभास के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।  प्रभास की यह फिल्म, पूरे भारत में उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म होगी। यानि फिल्म में लगभग सभी फिल्म उद्योगों से एक्टरों को शामिल किया जाएगा।  इस फिल्म को तेलुगु के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में बनाया जाएगा।  अभी फिल्म का नाम नहीँ रखा गया है। लेकिन, यह फिल्म साइंस फिक्शन जॉनर की फिल्म होगी।  इसलिए नाग आश्विन फिल्म की तैयारी के लिए १० महीने का समय लेंगे।  फिल्म को २५० करोड़ के भरी बजट से  बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू भी  जाएगी।  तब तक फिल्म के कास्ट और क्रू का ऐलान भी कर दिया जाएगा।  दक्षिण से कुछ बढ़िया विज्ञान फंतासी फ़िल्में देखने को मिली है। हालिया फिल्मों में रजनीकांत की एंधिरन यानि रोबोट, २४, टिक टिक टिक, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  यह फिल्म प्रभास और नाग आश्विन की पहली साइंस फिक्शन फिल्म होगी।  यह फिल्म एक्टर प्रभास की २१ वी फिल्म होगी। प्रभास की २०वी फिल्म अभी निर्माणाधीन है।  यह एक  रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े है।  नाग आश्विन के साथ प्रभास की फिल्म २०२१ में प्रदर्शित की जाएगी।

No comments: