Wednesday 18 March 2020

कोरोनावायरस की वजह से टली हाथी मेरे साथी की रिलीज़



एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही 2020 की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी ने अपने पोस्टर और टीज़र के माध्यम से दर्शको  में उत्साह पैदा कर दिया था।  इस फिल्म में  राणा डग्गुबाती , पुलकित सम्राट , श्रिया पिलगाओंकर और  ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल में 'कदान' और तेलुगु में 'अरण्या' के नाम से भी रिलीज़ हो रही है।  एक तरफ जहाँ फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है तो वहीँ अब कोरोनावायरस के चलते मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ डेट को टालने की घोषणा कर दी है|

इरोस इंटरनेशनल में प्रोडक्शन टीम को लगता है कि COVID19 के वैश्विक डर के मद्देनजर, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना एक जिम्मेदार कदम है। निर्माता यह भी कहते हैं कि यह सामूहिक आह्वान दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है|  यह निर्णय महामारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन में है।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है| स्वस्थ और खुश दर्शकों ने हमें हमेशा अनूठी कहानियों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए हमें प्रेरित किया है|  COVID19 कोरोनावायरस के दुर्भाग्यपूर्ण हालिया घटनाक्रम के प्रकाश में आने के बाद , हाथी मेरे साथी, अरण्या और कादन की निर्धारित रिलीज के बारे में हमारी घोषणा में बदलाव किया गया है| अपने सहयोगियों, एक्सीबिटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और दर्शकों के साथ हम सभी के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं और जैसा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज की तारीख के साथ वापस लौटेंगे| स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें|

 हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या नाम से रिलीज़ होगी| इसे एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है|  फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी|

No comments:

Post a Comment