बड़ी फ्लॉप फिल्म ऑलवेज कभी कभी से डेब्यू करने
वाले एक्टर अली फज़ल के बारे में अब यह आम हो गया है कि वह अपनी फिल्मों के लिए
पनौती साबित होता है। हैप्पी फिर भाग जाएगी,
मिलन टॉकीज और
प्रस्थानम की असफलता के बाद, अली के पनौती होने का सबसे पहला एहसास एक्टर और फिल्म निर्माता सलमान
खान को हुआ है। सलमान खान ने अपनी फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और डेज़ी
शाह के साथ अली फज़ल को अनुबंधित किया था। लेकिन, अब अली की जगह सुनील ग्रोवर ने ले ली है। कहा तो
यह जा रहा है कि फुकरे कोस्टार ऋचा चड्डा से निकाह के चलते अली फज़ल फिल्म के लिए
तारीखें नहीं दे पा रहे थे। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर से प्रभावित सलमान खान
ने सुनील ग्रोवर की प्रतिभा को भांपते हुए ही,
अपनी अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित फिल्म भारत में
अपने दोस्त की भूमिका में सुनील ग्रोवर को लिया था। अब, सुनील को बुलबुल
मैरिज हॉल में डेज़ी शाह का जोड़ीदार बना दिया गया है। बताते हैं कि बुलबुल मैरिज
हॉल में सुनील ग्रोवर की भूमिका काफी सशक्त है। इस भूमिका में उनके लिए अभिनय के
मौके हैं। उन्हें अपने हास्य स्तर भी दिखाने का मौका मिलेगा। रोहित नय्यर द्वारा
निर्देशित की जा रही फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर भारी
भरकम भारतीय शादी को दर्शाने वाली कहानी पर है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा
है। फिल्म की शूटिग आगामी गर्मियों में शुरू हो जाएगी तथा साल के अंत तक फिल्म के
रिलीज़ होने की संभावना है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 14 March 2020
Salman Khan की फिल्म से Ali Fazal बाहर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment