अनुष्का शर्मा के
साथ, २०१० में फिल्म बैंड बाजा और बारात से
फिल्म डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह का सितारा बुलंदी पर है । उन्हें इस दशक का
सितारा अभी से मान लिया गया है। रणवीर सिंह ने, बैंड बाजा बारात के तीन साल बाद, दीपिका पादुकोण का दामन थामा तो उनकी तक़दीर बदल गई । संजय लीला भंसाली
के निर्देशन में, दीपिका पादुकोण के
साथ तीन फिल्मों गोलियों की रास लीला : राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की सफलता ने रणवीर सिंह को बड़े सितारों के
बीच ला दिया । हालाँकि, इन तीन फिल्मों के
बीच गुंडे,
किल दिल और बेफिक्रे
फ्लॉप हो गई । दीपिका पादुकोण के साथ तीन फ़िल्में करके रणवीर का सितारा किस तरह से
चमका, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता
है कि उन्हें,
हमेशा अजय देवगन के
साथ कोप फ़िल्में बनाने रोहित शेट्टी ने अपनी अगली कोप फिल्म सिम्बा का सिम्बा
रणवीर सिंह को बना दिया । यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई । अब उन्हें, बॉलीवुड के तीनों बड़े निर्देशकों की
फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है । संजय लीला भंसाली के अलावा, रणवीर सिंह कबीर खान और अली अब्बास ज़फर की
फ़िल्में भी कर रहे हैं । कबीर खान के निर्देशन में उनकी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ’८३ में, रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन कपिल देव की भूमिका
कर रहे हैं । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रील
लाइफ किरदार कर रही हैं । कुछ समय से यह अफवाहे गर्म हैं कि निर्देशक अली अब्बास
ज़फर की मिस्टर इंडिया ट्राइलॉजी के मिस्टर इंडिया रणवीर सिंह ही होंगे । यहाँ
बताते चलें कि संजय लीला भंसाली, कबीर खान और अली
अब्बास ज़फर,
तीनों ने ही सलमान
खान के साथ बड़ी हिट फ़िल्में बनाई हैं । संजय लीला भंसाली का बतौर निर्देशक डेब्यू
सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल से ही हुआ था । अली अब्बास ज़फर ने टाइगर
जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फ़िल्में सलमान खान
के साथ बनाई हैं । कबीर खान भी सलमान खान की बड़ी हिट फिल्मों बजरंगी भाईजान और
टाइगर जिंदा है के निर्देशक थे । ज़ाहिर है कि जिन निर्देशकों के साथ फ़िल्में करके
सलमान खान,
बुलंदियों तक पहुंचे, उन तीन निर्देशकों की फ्लिमें रणवीर सिंह
को भी टॉप पर पहुंचा देंगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 15 March 2020
Ranveer Singh का सितारा बुलंद
Labels:
Ranveer Singh,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment