निर्देशक शशि किरण की तेलुगु और हिंदी में शूट हो रही फिल्म मेजर, मुंबई पर
२००८ में हुए,
२६/११ से मशहूर,
आतंकी हमले पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एनएसजी कमांडो मेजर संदीप
उन्नीकृष्णन के प्रेरक साहस पर है, जिन्होंने इस हमले में आतंकियों का सामना
करते हुए अपने प्राण गँवाए थे। इस फिल्म में अदिवी शेष, मेजर
उन्नीकृष्णन की भूमिका कर रहे हैं। इसी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता
धुलिपला को एक महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। बताते हैं कि फिल्म में उनकी कहानी का ट्रैक बिलकुल
अलग चलता है। शोभिता धुलिपला, अदिवी शेष और शशि किरण की, एक साथ यह
दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म से पहले यह तीनों २०१८ में प्रदर्शित एक्शन थ्रिलर
तेलुगु फिल्म गूडाचारी में काम कर चुके हैं। गूडाचारी, शोभिता
धुलिपला की पहली तेलुगु फ़िल्म थी। ख़ास बात यह थी कि गूडाचारी को बॉक्स ऑफिस पर तो
सफलता मिली ही थी,
समीक्षकों द्वारा भी फिल्म की सराहना की गई थी। फिल्म में, शोभिता ने
समीरा राव/समीरा शैख़ की दोहरी भूमिका की थी। गूडाचारी की शूटिंग के दौरान अदिवी और
शशि किरण, शोभिता के
काम के प्रति समर्पण से प्रभावित हुए थे। इसीलिए उन्होंने मेजर की महत्वपूर्ण
भूमिका के लिए शोभिता को शामिल किया। शोभिता पिछले साल द बॉडी फिल्म में सह भूमिका
कर रही थी। पर यह फिल्म असफल हुई। इस साल, नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम घोस्ट स्टोरीज में
अनुराग कश्यप की कहानी में वह गर्भवती नेहा की भूमिका में नज़र आई। शोभिता की एक
फिल्म सितारा की शूटिंग १२ फरवरी से केरल में शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के
डर से इस शिड्यूल को रद्द कर दिया गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Shobhita Dhulipala. Show all posts
Showing posts with label Shobhita Dhulipala. Show all posts
Tuesday 17 March 2020
मेजर में Shobhita Dhulipala
Labels:
Shobhita Dhulipala,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 19 February 2020
Mani Rathnam की फिल्म में Aishwarya Rai Bachchan और Vikram
जिस दौरान, तमिल फिल्म निर्देशक मणि रत्नम, रोजा के बाद बॉम्बे के निर्माण में व्यस्त थे, उस दौरान उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा था कि वह कल्कि कृष्णामूर्ति के काल्पनिक ऐतिहासिक उपन्यास पोंनियिन सेलवन पर फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बड़े बजट से बनाना चाहते थे। उस समय तक उनकी फिल्म रोजा का हिंदी संस्करण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को प्रभावित कर चुका था। इसलिए मणि रत्नम अपनी फिल्म को अखिल भारतीय स्टार कास्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, बड़े बजट, तरीखों की समस्या और एक के बाद एक फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त हो जाने के कारण मणि रत्नम अपना यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा सके।
पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा
अब यह प्रोजेक्ट काफी आगे निकल चुका है। मणि ने, इस फिल्म का पहला शिड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया गया है। अब इस फिल्म की बाकी की शूटिंग भारत में ही होगी। फिलहाल, पोंनियिन सेलवन नाम से जानी जाने वाली यह फिल्म १०वी और ११वी शताब्दी के चोल साम्राज्य के पतन पर केंद्रित है। यह चोल राजा अरुलमोझीवर्मन के पतन की कहानी है। चोल राज परिवार के पेरिया पजूवेत्तारियर की पत्नी नंदिनी सत्ता की भूखी है तथा वह चोल साम्राज्य के पतन के लिए षड़यंत्र रचती है।
कई भाषाओँ में रिलीज़
हिंदी के अलावा, दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने सितारों को शामिल किया गया है। थाईलैंड के शूट मे हिस्सा लेने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को भी स्टारकास्ट में शामिल किया गया है। बाद में कुछ दूसरे नाम भी फिल्म से जोड़े जाएंगे।
रावण के बाद विक्रम और ऐश्वर्या
इस फिल्म से जुड़े दो नाम हिंदी दर्शकों के लिए दिलचस्प होंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य षड्यंत्रकारी नंदिनी की भूमिका कर रही है। तमिल एक्टर विक्रम, फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन की भूमिका कर रहे हैं। ऐश्वर्या के विक्रम के साथ काफी दृश्य बताये गए हैं। विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन दस साल बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। २०१० में प्रदर्शित मणि रत्नम की ही फिल्म रावण में इन दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था।
२०२१ में पहला पार्ट
पोंनियिन सेलवन को कई भारतीय भाषाओँ में डब कर, दो भागों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी। इसके बाद, २०२१ में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा। अभी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 7 March 2019
शोभिता धुलिपला की फिल्म लक्ष्मी
पिछले दिनों, खबर दी गई थी कि अक्षय कुमार,
तमिल भाषा की हिट हॉरर कॉमेडी सीरीज की दो फिल्मों मुनि और मुनि २ का
हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। उस समय तक
इस फिल्म का टाइटल और फिल्म की नायिका के नाम का ऐलान नहीं किया गया था। अब इस फिल्म के बारे में कुछ और सूचनाएं मिलने
लगी है।
लक्ष्मी में अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की रीमेक फिल्म का टाइटल लक्ष्मी रखा गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के
किरदार में होंगे। फिल्म भूल भुलैया में भूत भगाने वाले अक्षय कुमार,
लक्ष्मी में खुद भूत ग्रस्त होंगे। अलबत्ता, उनका किरदार
डराने से ज़्यादा मददगार होगा।
लक्ष्मी की नायिका शोभिता धुलिपला
लक्ष्मी की नायिका के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। फिल्म की नायिका
शोभिता धुलिपला होंगी। लेकिन, फिल्म में
उनका नाम लक्ष्मी नहीं होगा। क्योंकि,
यह लक्ष्मी एक ट्रांसजेंडर है, जो अक्षय
कुमार बने हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्म से डेब्यू
शोभिता धुलिपला के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत,
अनुराग कश्यप की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रमन राघव २.० से हुई थी। इस फिल्म के बाद, वह दो
फिल्मों कालकांडी और शेफ में सैफ अली खान के अपोजिट भूमिका कर चुकी हैं। ख़ास बात
यह है कि उनकी यह तीनों फ़िल्में फ्लॉप हुई।
वेब सीरीज की शोभिता
तीन फ्लॉप फिल्मों के बावजूद, शोभिता का
फिल्म करियर आहिस्ता आहिस्ता चलता जा रहा है। उनकी स्पाई थ्रिलर तेलुगु फिल्म
गुडाचारी हिट हुई है। वह इस समय,
अमेज़न की सीरीज मेड इन हेवन और नेटफ्लिक्स की सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड में
अभिनय कर रही हैं। वह स्पेनिश क्राइम
फिल्म द बॉडी के हिंदी रीमेक में भी अभिनय कर रही हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म मिलना, शोभिता के
करियर के लिहाज़ से अच्छा संकेत है। लेकिन, देखने की
बात होगी कि २०१३ की फेमिना मिस इंडिया शोभिता इस बड़े मौके को कैसे भुना पाती है !
अमिताभ बच्चन को टक्कर दे रही है ब्री लार्सन- क्लिक करें
Labels:
Shobhita Dhulipala,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)